यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच रूस ने सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने की पहल की है। रूस ने अपने यहाँ ट्विटर (Twitter) को ब्लॉक कर दिया है, जबकि फेसबुक (Facebook) पर भी प्रतिबंध की बात कही जा रही है। वहीं, यूट्यूब ने रूस की सरकारी मीडिया संस्थानों को वीडियो विज्ञापन से मिलने वाले धनराशि पर रोक लगा दी है। साथ ही ट्विटर ने रूस और यूक्रेन में अपने विज्ञापनों को सीमित कर दिया है।
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि YouTube ने शनिवार (26 फरवरी) को RT सहित रूस के सरकारी मीडिया संस्थानों के वीडियो के साथ चलने वाले विज्ञापनों से मिलने वाले पैसों पर रोक लगा दी है। यूक्रेन पर रूस द्वारा हमले को लेकर फेसबुक पहले ही ऐसा प्रतिबंध लगा चुका है।
YouTube on Saturday barred Russian state-owned media outlet RT and other Russian channels from receiving money for advertisements that run with their videos, similar to a move by Facebook, after the invasion of Ukraine: Reuters
— ANI (@ANI) February 27, 2022
उधर रूस ने अमेरिकी सोशल मीडिया साइट ट्विटर को अपने देश में ब्लॉक कर दिया है। रूस में लोगों के लिए अब ट्विटर का प्रयोग करना आसान नहीं होगा। वहीं, फेसबुक पर भी उसने प्रतिबंध लगाए हैं। यह कदम रूस विरोधी कंटेंट को प्रमोट करने को लेकर उठाया है। बता दें कि रूस में ही यूक्रेन पर हमले का कुछ लोगों एवं समूहों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
ट्विटर ने शनिवार को एक ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। ट्विटर का कहना है “हमें जानकारी मिली है कि रूस में कुछ लोगों के लिए ट्विटर को प्रतिबंधित किया जा रहा है। हम हमारी सेवा को सुरक्षित और सुलभ रखने के लिए काम कर रहे हैं।” एक अन्य ट्वीट में ट्विटर ने कहा, “हमारा मानना है कि लोगों के पास इंटरनेट की मुफ्त और खुली पहुँच होनी चाहिए, जो किसी संकट के समय विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है।”
We believe people should have free and open access to the Internet, which is particularly important during times of crisis. https://t.co/xnm4xtzpKd
— Twitter Public Policy (@Policy) February 26, 2022
वहीं, इंटरनेट कनेक्टिविटी पर नजर रखने वाली संस्था नेटब्लॉक्स का कहना है कि शनिवार को रूस में ट्विटर लगातार डाउन होता रहा। नेटब्लॉक्स ने इसके डेटा को लेकर भी एक ट्वीट भी किया।
⚠️ Confirmed: Live metrics show that Twitter has been restricted on multiple providers in #Russia as of 9:00 a.m. UTC; the incident comes as the government clashes with social media platforms over policy in relation to the #Ukraine conflict 📉
— NetBlocks (@netblocks) February 26, 2022
📰 Report: https://t.co/ihPX8fb86s pic.twitter.com/nGrcHzjIXd
बता दें कि यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस का विरोध अपने ही देश में अपने ही नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शनों को लेकर रूस में अब तक करीब 1700 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, रूस के विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी राष्ट्रपति पुतिन के इस कदम की लगातार आलोचना कर रहे हैं।
इन विरोधों को देखते हुए रूस की मीडिया नियामक विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा था कि किसी भी मीडिया हाउस द्वारा कहा गया था कि रूस की कार्रवाई के लिए युद्ध, हमला या घुसपैठ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर पत्रकार को सजा के साथ-साथ मीडिया हाउस को बंद किया जा सकता है।