Monday, September 16, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयरूस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाया प्रतिबंध, Twitter, Facebook और Youtube ने रूसी...

रूस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाया प्रतिबंध, Twitter, Facebook और Youtube ने रूसी कंपनियों की कमाई को किया सीमित

इन विरोधों को देखते हुए रूस की मीडिया नियामक विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा था कि किसी भी मीडिया हाउस द्वारा कहा गया था कि रूस की कार्रवाई के लिए युद्ध, हमला या घुसपैठ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर पत्रकार को सजा के साथ-साथ मीडिया हाउस को बंद किया जा सकता है।

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच रूस ने सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने की पहल की है। रूस ने अपने यहाँ ट्विटर (Twitter) को ब्लॉक कर दिया है, जबकि फेसबुक (Facebook) पर भी प्रतिबंध की बात कही जा रही है। वहीं, यूट्यूब ने रूस की सरकारी मीडिया संस्थानों को वीडियो विज्ञापन से मिलने वाले धनराशि पर रोक लगा दी है। साथ ही ट्विटर ने रूस और यूक्रेन में अपने विज्ञापनों को सीमित कर दिया है।

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि YouTube ने शनिवार (26 फरवरी) को RT सहित रूस के सरकारी मीडिया संस्थानों के वीडियो के साथ चलने वाले विज्ञापनों से मिलने वाले पैसों पर रोक लगा दी है। यूक्रेन पर रूस द्वारा हमले को लेकर फेसबुक पहले ही ऐसा प्रतिबंध लगा चुका है।

उधर रूस ने अमेरिकी सोशल मीडिया साइट ट्विटर को अपने देश में ब्लॉक कर दिया है। रूस में लोगों के लिए अब ट्विटर का प्रयोग करना आसान नहीं होगा। वहीं, फेसबुक पर भी उसने प्रतिबंध लगाए हैं। यह कदम रूस विरोधी कंटेंट को प्रमोट करने को लेकर उठाया है। बता दें कि रूस में ही यूक्रेन पर हमले का कुछ लोगों एवं समूहों द्वारा विरोध किया जा रहा है।

ट्विटर ने शनिवार को एक ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। ट्विटर का कहना है “हमें जानकारी मिली है कि रूस में कुछ लोगों के लिए ट्विटर को प्रतिबंधित किया जा रहा है। हम हमारी सेवा को सुरक्षित और सुलभ रखने के लिए काम कर रहे हैं।” एक अन्य ट्वीट में ट्विटर ने कहा, “हमारा मानना है कि लोगों के पास इंटरनेट की मुफ्त और खुली पहुँच होनी चाहिए, जो किसी संकट के समय विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है।”

वहीं, इंटरनेट कनेक्टिविटी पर नजर रखने वाली संस्था नेटब्लॉक्स का कहना है कि शनिवार को रूस में ट्विटर लगातार डाउन होता रहा। नेटब्लॉक्स ने इसके डेटा को लेकर भी एक ट्वीट भी किया।

बता दें कि यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस का विरोध अपने ही देश में अपने ही नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शनों को लेकर रूस में अब तक करीब 1700 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, रूस के विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी राष्ट्रपति पुतिन के इस कदम की लगातार आलोचना कर रहे हैं।

इन विरोधों को देखते हुए रूस की मीडिया नियामक विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा था कि किसी भी मीडिया हाउस द्वारा कहा गया था कि रूस की कार्रवाई के लिए युद्ध, हमला या घुसपैठ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर पत्रकार को सजा के साथ-साथ मीडिया हाउस को बंद किया जा सकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘₹290 करोड़ की वंदे भारत पर ₹436 करोड़ खर्च कर रही मोदी सरकार’: TMC सांसद के झूठ का रेल मंत्रालय ने किया पर्दाफाश, ट्रेन...

वंदे भारत की लागत पर फैलाए जा रहे झूठ की पोल खोलते हुए रेल मंत्रालय ने बताया कि लागत बढ़ी नहीं बल्कि घटी है। कैसे? वो गणित भी रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीट में समझाई।

बिल्डिंग से छिपकर फायरिंग कर रहा था आतंकवादी, भारतीय सेना ने कर दिया धुआँ-धुआँ: बारामुला एनकाउंटर का Video देखा आपने?

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है और आतंकी अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -