एलन मस्क के हाथों ट्विटर के बिकने के बाद सोशल मीडिया पर इस संबंध में मिश्रित प्रतिक्रिया आ रही हैं। चर्चा है कि आखिर कंपनी के कर्मचारियों का इस तरह कंपनी बिकने पर क्या कहना है। इसी क्रम में ट्विटर की चीफ लीगल ऑफिसर विजया गड्डे का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। विजया गड्डे ट्विटर की वहीं अधिकारी हैं जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का अकॉउंट सस्पेंड करने में और हंटर बाइडेन के लैपटॉप पर बनी स्टोरी को दबाने का काम किया था।
खबरों के अनुसार, एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदे जाने के बाद विजया गड्डे ने अपने टीम सदस्यों की मीटिंग बुला कर इस मामले पर चर्चा की। अपनी टीम की तारीफ, कंपनी से जुड़े अनुभवों के अलावा उन्होंने इस टीम चर्चा में इस बात पर चिंता जताई कि कंपनी का भविष्य एलन मस्क के हाथों में जाने के बाद क्या होगा। इस मीटिंग के दौरान विजया रोईं भीं।
मालूम हो कि विजया गड्डे 2011 से ट्विटर के साथ जुड़ी हुई हैं। वह कंपनी में ट्रस्ट, सेफ्टी, लीगल और पब्लिक पॉलिसी फंक्शन देखती आई हैं। इसके अलावा उनका काम मंच पर अभिव्यक्ति और उत्पीड़न जैसे संवेदनशील मुद्दों को संभालने का भी होता था। कथिततौर पर उन्होंने ट्विटर और मस्क के सौदे को अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी भूमिका को ट्विटर में सबसे विवादित माना जाता है। इस चीज का निर्णय उन्हीं की टीम लेती थी कि प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को कैसे मॉडरेट करें। डोनाल्ड ट्रंप का अकॉउंट सस्पेंड और हंटन बाइडन के लैपटॉप स्टोरी सेंसर होना, दो ऐसे मामले है जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हुई।
हंटर बाइडेन की स्टोरी करने पर अकॉउंट सस्पेंड किया
ट्विटर के इस तरह बिकने के बाद विजय का जो रिएक्शन आया, उस पर कई पोर्टल्स ने खबर छापी, जिसे देख ब्रेकिंग प्वाइंट के होस्ट ने सागर ने याद दिलाया कि कैसे वही विजय ट्विटर का मस्क के बनने पर चिंतित हैं जिन्होंने कभी हंटर बाइडेन की स्टोरी दबाने में भूमिका निभाई थी। उनके इस ट्वीट पर एलन मस्क को भी टैग किया गया था जिसके बाद मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने हंटन बाइडेन के लैपटॉप वाली स्टोरी पर न्यूयॉर्क पोस्ट के ट्विटर अकॉउंट सस्पेंड होने का मुद्दा उठाया और कहा, “एक वास्तविक कहानी प्रकाशित करने के लिए प्रमुख समाचार संगठन के ट्विटर अकॉउंट को निलंबित करना अविश्वसनीय और अनुचित था।”
Suspending the Twitter account of a major news organization for publishing a truthful story was obviously incredibly inappropriate
— Elon Musk (@elonmusk) April 26, 2022
एलन मस्क का विरोध करने वालों को जवाब
इसके अलावा मस्क ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो ट्विटर और उनके बीच हुई डील की निंदा कर रहे हैं। एलन ने कहा, “जिन्हें स्वतंत्र अभिव्यक्ति का डर है उन्हीं का ये रिएक्शन होता है।” उन्होंने बताया कि जब वो स्वतंत्र अभिव्यक्ति की बातें करते हैं तो कानून के मद्देनजर करते हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मैं सेंसरशिप के खिलाफ हूँ जो कानून से बहुत आगे चली जाती है…अगर लोग चाहते हैं कि कम बोलने को मिले तो वो सरकार को ऐसा कानून लाने को कह दें। लोगों की इच्छा से विपरीत जाना तो लोगों की इच्छा के विपरीत है।”