अमेरिका ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए चीन को अपने ह्यूस्टन स्थित महावाणिज्य दूतावास को 72 घंटे के अंदर बंद करने का आदेश दिया है। इस अमेरिकी आदेश के बाद चीनी दूतावास के कर्मचारी गोपनीय दस्तावेजों को जलाते हुए देखे गए हैं।
अमेरिका के इस कदम के बाद चीन भड़क उठा है और उसने आवश्यक जवाबी कार्यवाही की धमकी दी है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बुधवार (जुलाई 22, 2020) को बीजिंग में संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका ने यह एकतरफा पहल की है और चीन इसका जवाब जरूर देगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में चीनी अधिकारियों को पिछले दिनों बम हमले और हत्या की धमकी दी गई थी।
NEW VIDEO: Documents, other materials appear to be burned in courtyard of Consulate General of China in Houston, Texas; police and fire responded but its unclear it they entered property
— Breaking911 (@Breaking911) July 22, 2020
@KPRC2Tulsi
pic.twitter.com/4vZktNpsWQ
बताया जा रहा है कि अमेरिका ने चीन के साथ जारी गंभीर तनाव को देखते हुए ह्यूस्टन के महावाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके लिए अमेरिका ने चीन को 72 घंटे का समय दिया है। इतने कम समय में महावाणिज्य दूतावास को खाली करने के आदेश से चीन के विदेश मंत्रालय में हड़कंप मच गया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस कदम की कड़ी निंदा की है और कहा कि अमेरिका ने इस गलत आदेश को वापस नहीं लिया तो वह ‘एक न्यायोचित और आवश्यक जवाबी कार्यवाही’ करेगा।
The US asked China to close Consulate General in Houston in 72 hours. This is a crazy move.
— Hu Xijin 胡锡进 (@HuXijin_GT) July 22, 2020
चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स की तरफ से बताया गया है कि अमेरिका ने 72 घंटे के अंदर इस कांसुलेट से कामकाज समेटने को कहा है। अखबार के एडिटर हू जिजिन की तरफ से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है।
अमेरिका के आदेश के बाद चीनी दूतावास के अंदर अफरातफरी का माहौल देखा गया। यही नहीं, चीन के कर्मचारी बड़ी संख्या में गोपनीय दस्तावेजों को जलाते देखे गए हैं।
This video shared with us by a viewer who lives next to the Consulate General of China in #Houston shows fire and activity in the courtyard of the building.
— KPRC2Tulsi (@KPRC2Tulsi) July 22, 2020
DETAILS SO FAR: https://t.co/2cOeKoap96 pic.twitter.com/0myxe6HIlC
हालत यहाँ तक हो गई कि आग को देखकर ह्यूस्टन के फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं लेकिन वे दूतावास के अंदर नहीं गईं। चीन के दूतावास से निकल रही आग की लपटों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अमेरिका के इस कदम से अब चीन के साथ उसके संबंधों के और ज्यादा तनावपूर्ण होने की आशंका बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों द्वारा वाणिज्य दूतावास के बाहर कुछ कंटेनरों में कागज जलाने की सूचना के बाद ह्यूस्टन पुलिस और दमकल के पहुँचने के कुछ घंटों बाद हू का ट्वीट आया। ह्यूस्टन क्रॉनिकल और दो स्थानीय टीवी स्टेशनों ने पुलिस के हवाले से खुले में कंटेनर में कागज जलाए जाने की खबर चलाई थी।
ह्यूस्टन की लोकल मीडिया की तरफ से जो वीडियो पोस्ट किए गए हैं उनमें नजर आ रहा है कि कंटेनर्स के अंदर से काला धुआँ निकल रहा है। फायर फाइटर्स को दूतावास की बिल्डिंग के अंदर जाने की मंजूरी नहीं थी। कुछ मिनटों बाद आग बुझ गई थी। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। ह्यूस्टन क्रॉनिकल और दोनों चैनलों की मानें तो स्थानीय समयानुसार कांसुलेट को शुक्रवार 4 बजे तक खाली कर दिया जाएगा।