Thursday, November 14, 2024
Homeदेश-समाजचीन को वॉलमार्ट से भी झटका, अब भारत से सामान ले रही अमेरिकी कंपनी:...

चीन को वॉलमार्ट से भी झटका, अब भारत से सामान ले रही अमेरिकी कंपनी: 5 साल में 10 गुना बढ़ा आयात

अमेरिकी रिटेल चेन स्टोर वॉलमार्ट चीन से अपने आयात कम करके भारत से आयात बढ़ा रही है। यह हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया है। वॉलमार्ट जहाँ अपने कुल आयात का मात्र 2% ही 2018 में भारत करती थी, वहीं अब यह लगभग 25% आयात भारत से कर रही है।

अमेरिकी रिटेलस्टोर चेन वॉलमार्ट अपनी जरूरत का लगभग एक चौथाई सामान भारत से ले रही है। जहाँ वह भारत से आयात बढ़ा रही है, वहीं चीन पर से अपनी निर्भरता भी कम कर रही है। वॉलमार्ट पहले चीन से सामान लेकर अमेरिका में बेचा करती थी, लेकिन अब वह भारत से सामान ले रही है।

अंतरराष्ट्रीय समाचार वेबसाइट रॉयटर्स की एक रिपोर्ट बताती है कि वॉलमार्ट ने वर्ष 2023 में जनवरी-अगस्त के बीच में अमेरिका के लिए बाहर से खरीदे जाने वाले सामान में से 60% चीन से खरीदा। यह 2018 में 80% था। इसके उलट भारत से इसने लगभग 25% सामान आयातित किया। वर्ष 2018 में वॉलमार्ट भारत से मात्र 2% सामान खरीदती थी।

वालमार्ट के CEO डौग मैकमिलन के साथ प्रधानमंत्री मोदी
वालमार्ट के CEO डौग मैकमिलन के साथ प्रधानमंत्री मोदी (चित्र साभार: @narendramodi/X)

गौरतलब है कि वॉलमार्ट समेत तमाम बहुदेशीय कम्पनियाँ चीन पर निर्भरता कम करना चाह रही हैं। इन कम्पनियों के पास चीन के विकल्प के रूप में भारत ही सबसे मुफीद विकल्प है। भारत में श्रम की सस्ती लागत के कारण यहाँ से बाहर जाने वाला माल अन्य देशों की तुलना में सस्ता पड़ता है।

आँकड़े बताते हैं कि वॉलमार्ट इस समय भारत से प्रति वर्ष 3 बिलियन डॉलर (लगभग ₹25,000 करोड़) का सामान आयातित कर रही है। यह भारत के कुल सामान आयात का 0.6% हैं। वॉलमार्ट का लक्ष्य है कि वह आने वाले सालों में भारत से प्रति वर्ष 10 बिलियन डॉलर (लगभग ₹83,000 करोड़) के आयात करेगी।

वॉलमार्ट अमेरिका की सबसे बड़ी रिटेल स्टोर चेन है। इसके पास अमेरिका में 4,600 से अधिक, जबकि पूरे विश्व में लगभग 10,000 स्टोर हैं। यह दुनिया की सबसे प्रभावशाली कम्पनियों में से एक है। इसके भारत से सामान आयात करने के कारण भारत में स्थानीय इंडस्ट्री मजबूत हो रही है।

चीन का निर्यात घटना भी भारत के लिए एक शुभ संकेत है। चीन से जो विदेशी कम्पनियाँ सस्ते में तैयार माल खरीद रही थीं, अब चीन में आर्थिक तरक्की होने के कारण ऐसा नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में उन्हें भारत एक विकल्प के तौर पर मिला है।

मात्र वॉलमार्ट ही नहीं, बल्कि अमेज़ॉन और एप्पल जैसी अमेरिकी कम्पनियाँ भी भारत में ही अधिक निर्माण का लक्ष्य बना रही हैं। एप्पल लगातार भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। एप्पल ने वित्त वर्ष 2023-24 के मात्र 6-7 मात्र महीनों में ही 5 बिलियन डॉलर (लगभग ₹41,000 करोड़) के स्मार्टफोन भारत से निर्यात किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार कहते आए हैं कि भारत को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ के फार्मूले पर चलना होगा। प्रधानमंत्री का कहना है कि भारत को अपनी अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए विश्व में आपूर्तिकर्ता का स्थान लेना होगा। मई 2023 में वॉलमार्ट के CEO डौग मैकमिलन प्रधानमंत्री मोदी से मिले भी थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमेरिकी कैंपसों को ‘मेरिट’ वाले दिन लौटाएँगे डोनाल्ड ट्रंप? कॉलेजों को ‘वामपंथी सनक’ से मुक्त कराने का जता चुके हैं इरादा, जनिए क्या है...

ट्रम्प ने कहा कि 'कट्टरपंथी मार्क्सवादी सनकी' ने कॉलेजों में घुसपैठ की है और करदाताओं के पैसे को अपने वैचारिक एजेंडे को फैलाने में लगाया है।

पानी की बोतलों में थूक रहा मौलवी, लेने के लिए मुस्लिमों में मची होड़: Video वायरल, जानिए इस्लाम में ‘थूक’ कितने काम की… कैसे...

एक मुस्लिम मौलवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह यहाँ मौजूद लोगों की बोतलों में सूरा (इस्लामिक प्रार्थनाएँ) पढ़ने के बाद थूक रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -