Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टमीडियाजामिया के PhD दंगाई के हाथ में वॉलेट नहीं पत्थर ही था: AltNews के...

जामिया के PhD दंगाई के हाथ में वॉलेट नहीं पत्थर ही था: AltNews के झूठ की पोल खोलता Video

पोल खुलने के बाद से प्रोपेगेंडा पोर्टल के दोनों संस्थापक प्रतीक सिन्हा और ज़ुबैर ने लोगों को जवाब देना बंद कर दिया है। जाहिर है कि फैक्ट-चेकिंग का दावा कर लोगों को बरगलाने में सतत व्यस्त रहने वाले प्रोपेगेंडा पोर्टल ने पत्थरबाजों का बचाव करने की कसम खा रखी है।

हाल में जामिया मिल्लिया इस्लामिया की लाइब्रेरी के कई विडियो सामने आए हैं। ये विडियो 15 दिसंबर 2019 को हुई हिंसा के दौरान के बताए जा रहे हैं। एक विडियो के आधार पर दिल्ली पुलिस पर निर्दोष छात्रों को पीटने का आरोप लगाया गया था। लेकिन बाद में आए विडियोज से पता चल गया कि पुलिस ने उन दंगाइयों को चिह्नित कर कार्रवाई की थी जो भागते हुए लाइब्रेरी में घुस आए थे और पढ़ने का ड्रामा कर रहे थे। एक विडियो में एक लंबे बाल वाले छात्र के हाथ में पत्थर भी दिखा था। बाद में इसकी पहचान जामिया के पीएचडी छात्र अशरफ भट के तौर पर हुई। विडियो वायरल होने के बाद उसने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल डिलीट/डीएक्टिवेट कर दिए। सूत्रों के अनुसार अपनी बाल और दाढ़ी भी कटवा ली।

इसके बाद प्रोपेगेंडा पोर्टल ‘ऑल्टन्यूज़’ ने दावा किया कि विडियो में दिख रहे छात्र के हाथ में पत्थर नहीं, वॉलेट है। हालाँकि, अगर ऐसा होता तो अशरफ भागता नहीं और अपनी पहचान नहीं छिपाता। फिर भी, इस नए विडियो को देखिए, जिससे स्पष्ट पता चल रहा है कि उसके हाथ में पत्थर ही था। किस एंगल से लग रहा है कि ये पर्स है? झोंटा वाले दंगाई छात्र ने जो हाथ में ले रखा है, साफ़ दिख रहा है वो पत्थर है। अन्य छात्रों के हाथ में भी पत्थर दिख रहे हैं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया लाइब्रेरी में पत्थर लेकर घुस रहे दंगाई छात्रों को बचाने के लिए ‘ऑल्टन्यूज़’ ने एक तरह से जंग का ऐलान कर दिया है। फैक्ट-चेकिंग का दावा कर के लोगों को बरगलाने में सतत व्यस्त रहने वाले प्रोपेगेंडा पोर्टल ने पत्थरबाजों का बचाव करने की कसम खा रखी है। तभी तो झूठा साबित होने के बावजूद उसने अभी तक अपनी वो ख़बर नहीं हटाई है, जिसमें दावा किया गया था कि लाइब्रेरी में दंगाई पत्थर नहीं बल्कि पर्स लेकर घुस रहे थे। पत्थर को पर्स बता कर उपद्रवियों, दंगाइयों और पत्थरबाजों को वाइटवॉश करने में लगा ‘ऑल्टन्यूज़’ दिल्ली पुलिस को बदनाम करने में मशगूल है।

हालाँकि, प्रोपेगेंडा पोर्टल के दोनों संस्थापक प्रतीक सिन्हा और ज़ुबैर यूँ तो सोशल मीडिया पर लड़ाई-झगड़े में लगे रहते हैं, लेकिन पोल खुलने के बाद से उन्होंने इस सम्बन्ध में लोगों को जवाब देना बंद कर दिया है। दोनों संस्थापक दुनिया-जहान की बातें कर रहे हैं लेकिन अब तक वो अपने लेख का बचाव करने में विफल रहे हैं। ‘ऑल्टन्यूज़’ की निर्लज्जता का आलम देखिए कि पत्थर को पर्स बताने वाले लेख को उसने अभी तक वेबसाइट की मुख्य खबर के रूप में लगा रखा है (ख़बर लिखे जाने तक)।

ऊपर संलग्न किए गए विडियो को फिर से देखिए। कल को ‘ऑल्टन्यूज़’ कह सकता है कि वो कोई इच्छाधारी वस्तु है, जो समय-समय पर रूप बदल लेता है। या फिर ये तक कहा जा सकता है कि वो संघी पर्स था, जो कैमरे को देखते ही पत्थर बन गया। वो उतना ही ‘कैमरा कॉन्शियस’ है, जितने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वैसे, आजकल मीडिया जिस स्तर पर खेल रहा है, ये सब भी होने लगे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘ऑल्टन्यूज़’ की इस कला के कई और नमूने पेश किए, जिसमें वो दंगाइयों को बचाने के लिए सारी हदें पार कर देता है। व्यंगात्मक अंदाज़ में मज़े लेते हुए लोगों ने कहा कि ‘ऑल्टन्यूज़’ तो आतंकी ओसामा बिन लादेन को भी साईंभक्त साबित कर देता और कहता कि एक उँगली दिखा कर वो कह रहा है- ‘सबका मालिक एक।‘ कुछ ने फोटोशॉप के माध्यम से पत्थरबाजों को क्रिकेट के मैदान में फिट कर दिया और कहा कि ‘ऑल्टन्यूज़’ के मुताबिक पत्थरबाज दंगाई नहीं, बल्कि गेंदबाज हैं जो बॉलिंग कर रहे हैं।

दंगाइयों को बचाने के लिए जद्दोजहद करता प्रोपेगंडा पोर्टल ‘ऑल्टन्यूज़’

निष्कर्ष ये है कि अगर आतंकियों को बचाने के लिए ऐसे प्रोपेगंडा पोर्टल्स को ये भी कहना पड़े कि सूर्य पश्चिम से उगता है, तो वो कहेंगे।

जामिया विडियो: वामपंथियों की ऐसे लीजिए कि वो ‘दुखवा मैं का से कहूँ’ मोड में आ जाएँ

होली खेलता कसाब, साईंभक्त लादेन और PUBG खेलते आतंकी: लोगों ने ‘फॉल्ट न्यूज़’ के यूँ लिए मजे

संख्या नहीं गिनाएँगे, सैकड़ों प्रदर्शनकारी बताएँगे: AltNews ने किया शाहीन बाग़ के सन्नाटे का फर्जी फैक्ट चेक

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsFakeItLikeAltNews, AltNews, फैक्ट चेक AltNews, फैक्टचेक आल्ट न्यूज, altnews twitter, altnews hindi, alt news, जामिया CCTV, जामिया CAA दंगा, जामिया वायरल CCTV वीडियो, जामिया मिलिया इस्लामिया CAA, न्यूज नेशन वीडियो,CAA मुसलमान, नागरिकता कानून मुसलमान, नागरिकता कानून मीडिया, नागरिकता कानून सेक्युलर, हिन्दू मुस्लिम दंगे, caa विरोध की आड़ में देश विरोधी अराजकता, मुस्लिम हरामी क्यो होते है, nrc ke bare mein muslim mulkon ki rai, मुसलमान डरे हुए हैं या डरा रहे हैं, हिन्दुत्व के विरोध का भूत, हमें चाहिए आजादी ये कैसा नारा है, हिंदुओं से चाहिए आजादी, भारतीय संविधान muslims, जामिया यूनिवर्सिटी, जामिया प्रशासन, जामिया पत्थबाज छात्र, जामिया लाइब्रेरी, रवीश कुमार प्राइम टाइम, रवीश कुमार जामिया, जामिया फैक्ट चेक,
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -