NDTV के पत्रकार श्रीनिवासन जैन को हाल में एक इंटरव्यू के दौरान व्यवसायी व निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने मीडिया रिपोर्टिंग पर नैतिकता का पाठ पढ़ाया। साक्षात्कार के दौरान झुनझुनवाला ने एनडीटीवी पत्रकार और उनके मीडिया हाउस को मोदी से घृणा करने वाला बताया। उन्होंने पत्रकार से कहा, “आप सिर्फ़ सरकार की आलोचना करते हो।” इसके बदले पत्रकार ने व्यवसायी और मशहूर निवेशक पर मोदी का फैन होने का इल्जाम लगा दिया।
Rakesh Jhunjunwala : Everybody knows NDTV is prejudiced against the govt!
— Harish Puri 🇮🇳 (@harishbpuri) September 18, 2020</blockquote
Sreenivasan Jain : But won’t you agree that you are prejudiced in favour of the govt?
RJ : I’m an individual, I have a right to be prejudiced! You are a news channel, you’re supposed to be impartial!! pic.twitter.com/bBFG9aFQ8Zराकेश झुनझुनवाला ने कहा, “मैं मोदी का फैन हूँ। ये बात जगजाहिर है। भारतीय होने के नाते मेरा अधिकार है अपनी राजनैतिक पसंद रखने का लेकिन मुझे तुम पक्षपाती लग रहे हो। मुझे सरकार के ख़िलाफ़ एनडीटीवी पक्षपाती लगता है।”
एनडीटीवी पत्रकार इसके बाद अपने चैनल की साख बचाए रखने के लिए कहते हैं, “आपको लगता है कि आपका यह मत पक्षपात नहीं है।” इस पर बिजनेसमैन उनकी और चैनल की प्रेरित पत्रकारिता पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहते हैं, “मैं एक राजनीति पसंद इंसान हूँ। प्रेस ऐसी नहीं होती है। आपसे उम्मीद की जाती है कि आप निष्पक्ष रहो।” जिसे सुन कर पत्रकार शो में जोर से हँसते हैं और कहते हैं, “मुझे यह सुनकर अच्छा लगेगा कि मैं निष्पक्ष हूँ।”
Here 😂😂 pic.twitter.com/o7PrrJYzMx
— Kya Socha Fir? (@Frustrated_Baba) September 18, 2020इसके बाद साक्षात्कार में एक और दफा पत्रकार की फजीहत होती। जैन ने झुनझुनवाला से पूछा कि लॉकडाउन के दौरान उनके निवेश में गिरावट आई, लेकिन बाद में वापस से उतना ही हो गया। इस पर झुनझुनवाला ने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से अपने व्यक्तिगत धन पर चर्चा करना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन जैन इसे गिन सकते हैं मगर कभी पा नहीं सकेंगे। इसके बाद झुनझुनवाला ने मीडिया हाउस को इकोनॉमी पर केवल नेगेटिव चीजें दिखाने के लिए लताड़ा। उन्होंने कहा कि उनकी राय उनके धन पर निर्भर नहीं है। वह सिर्फ वास्तविकता पर आधारित है।
श्रीनिवासन जैन और उनकी पक्षपाती रिपोर्टिंग
गौरतलब है कि श्रीनिवासन को अन्य लिबरल गिरोह के सदस्यों की तरह मोदी से घृणा करने के लिए पहचाना जाता है। इससे पहले एनडीटीवी पत्रकार ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर निशाना साधने के लिए एक मिसलीडिंग वीडियो पब्लिश की थी।
वीडियो में एनडीटीवी एक संजय गुप्ता नाम के व्यक्ति से बात कर रहा था और उसे उन्होंने कपिल मिश्रा का मकान मालिक बताया था। गुप्ता को वीडियो में कहते सुना गया था कि दिल्ली में दंगे सिर्फ़़ कपिल मिश्रा के भाषण के बाद ही भड़के।
हालाँकि, बाद में पता चला कि कपिल मिश्रा की छवि धूमिल करने के लिए उन्होंने एक फर्जी मकान मालिक वीडियो में दिखाया था। जिसके लिए उन्होंने खुद स्वीकारा था कि जिस संजय गुप्ता को उन्होंने मिश्रा का मकान मालिक बताया। वह वास्तविकता में एक ब्रोकर है और वह सिर्फ कपिल मिश्रा के कुछ जमीनी सौदों का गवाह रहा है।