Friday, September 13, 2024
Homeरिपोर्टमीडियाNewsLaundry के कुटिल संपादक ने पुराने वीडियो के ज़रिये बनाया 'डर का माहौल'

NewsLaundry के कुटिल संपादक ने पुराने वीडियो के ज़रिये बनाया ‘डर का माहौल’

अभिनन्दन सेखरी इससे पहले न्यूज़लॉन्ड्री के एक वीडियो में मेजर जनरल जीडी बख्शी का भी मज़ाक बना चुके हैं। सेखरी ने कुत्ते-बिल्लियों की तरह आवाज़ें निकालते हुए दावा किया था कि मेजर जनरल गगनदीप बख्शी इसी तरह न्यूज़ डिबेटों में हिस्सा लेते हैं।

प्रोपेगंडा पोर्टल न्यूज़लॉन्ड्री के संपादक और ट्विटर ट्रोल अभिनन्दन सेखरी ने एक पुरानी घटना को लेकर ‘डर का माहौल’ वाला नैरेटिव आगे बढ़ाने की कोशिश की है। दरअसल, स्वराज नामक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो डाला, जिसमें कुछ लोग एक वृद्ध मुस्लिम दम्पति को ‘जय श्री राम’ बोलने को कह रहे हैं। यूजर ने लिखा कि उसके पास इसके लिए कोई शब्द नहीं है, वह मौन है। ट्रोल सह संपादक अभिनन्दन सेखरी ने इस वीडियो को कमेंट के साथ रीट्वीट किया। सेखरी के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं।

अभिनन्दन सेखरी ने इस वीडियो को लेकर आज के माहौल को ‘डर वाला’ साबित करने की कोशिश की। अभिनन्दन ने इस घटना के हवाले से लिखा कि एक सौम्य स्लोगन को हथियार बनाया जा रहा है। अभिनन्दन ने एक वर्ष से भी ज्यादा पुरानी इस घटना को लेकर यह भी साफ़ नहीं किया कि ये वीडियो कब का है। अगर ऐसा लिख दिया जाता तो शायद भ्रम फैलाने में कठिनाई होती।

जब ऑपइंडिया ने इस वीडियो की पड़ताल की तो हमें पता चला कि ये ख़बर अप्रैल 2018 की है। नीचे ‘मिरर नाउ’ का वो स्क्रीनशॉट आप देख सकते हैं, जिसे अप्रैल 2, 2018 को अपडेट किया गया था। अभिनन्दन ने इसी वीडियो के हवाले से लिखा कि ‘वन्दे मातरम्’ के साथ भी यही हो रहा है।

अप्रैल 2018 में कई मीडिया संस्थानों ने इस ख़बर को प्रकाशित किया था

अभिनन्दन सेखरी इससे पहले न्यूज़लॉन्ड्री के एक वीडियो में मेजर जनरल जीडी बख्शी का भी मज़ाक बना चुके हैं। शेखर ने कुत्ते-बिल्लियों की तरह आवाज़ें निकालते हुए दावा किया था कि मेजर जनरल गगनदीप बख्शी इसी तरह न्यूज़ डिबेटों में हिस्सा लेते हैं। सोशल मीडिया पर अभिनन्दन के ताज़ा ट्वीट के बाद लोगों ने भी उन्हें चेताया कि पुरानी ख़बर को बिना तारीख बताए शेयर कर के भरम फैलाने की कोशिश न करें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -