प्रोपेगंडा पोर्टल न्यूज़लॉन्ड्री के संपादक और ट्विटर ट्रोल अभिनन्दन सेखरी ने एक पुरानी घटना को लेकर ‘डर का माहौल’ वाला नैरेटिव आगे बढ़ाने की कोशिश की है। दरअसल, स्वराज नामक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो डाला, जिसमें कुछ लोग एक वृद्ध मुस्लिम दम्पति को ‘जय श्री राम’ बोलने को कह रहे हैं। यूजर ने लिखा कि उसके पास इसके लिए कोई शब्द नहीं है, वह मौन है। ट्रोल सह संपादक अभिनन्दन सेखरी ने इस वीडियो को कमेंट के साथ रीट्वीट किया। सेखरी के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं।
This is the weaponisation of a slogan that was otherwise benign… happening with Vande Matram too, bigots feigning stupidity will ask, whats wrong in chanting the lords name… https://t.co/g5hnthScFh
— Abhinandan Sekhri (@AbhinandanSekhr) June 24, 2019
अभिनन्दन सेखरी ने इस वीडियो को लेकर आज के माहौल को ‘डर वाला’ साबित करने की कोशिश की। अभिनन्दन ने इस घटना के हवाले से लिखा कि एक सौम्य स्लोगन को हथियार बनाया जा रहा है। अभिनन्दन ने एक वर्ष से भी ज्यादा पुरानी इस घटना को लेकर यह भी साफ़ नहीं किया कि ये वीडियो कब का है। अगर ऐसा लिख दिया जाता तो शायद भ्रम फैलाने में कठिनाई होती।
जब ऑपइंडिया ने इस वीडियो की पड़ताल की तो हमें पता चला कि ये ख़बर अप्रैल 2018 की है। नीचे ‘मिरर नाउ’ का वो स्क्रीनशॉट आप देख सकते हैं, जिसे अप्रैल 2, 2018 को अपडेट किया गया था। अभिनन्दन ने इसी वीडियो के हवाले से लिखा कि ‘वन्दे मातरम्’ के साथ भी यही हो रहा है।
अभिनन्दन सेखरी इससे पहले न्यूज़लॉन्ड्री के एक वीडियो में मेजर जनरल जीडी बख्शी का भी मज़ाक बना चुके हैं। शेखर ने कुत्ते-बिल्लियों की तरह आवाज़ें निकालते हुए दावा किया था कि मेजर जनरल गगनदीप बख्शी इसी तरह न्यूज़ डिबेटों में हिस्सा लेते हैं। सोशल मीडिया पर अभिनन्दन के ताज़ा ट्वीट के बाद लोगों ने भी उन्हें चेताया कि पुरानी ख़बर को बिना तारीख बताए शेयर कर के भरम फैलाने की कोशिश न करें।