Thursday, October 10, 2024
Homeरिपोर्टमीडियाअंग्रेजी बोलती हैं महुआ मोइत्रा, इसलिए किया टारगेट: कुतर्क के नए पहाड़ पर चढ़े...

अंग्रेजी बोलती हैं महुआ मोइत्रा, इसलिए किया टारगेट: कुतर्क के नए पहाड़ पर चढ़े राजदीप सरदेसाई, चमचई में भूल गए TMC सांसद का आचार

"पहले राहुल गाँधी की सदस्यता का खत्म किया जाना और अब महुआ मोइत्रा के ऊपर कार्रवाई। क्या कोई मैसेज भेजा जा रहा है? अगर ऐसा है तो कौन ऐसे मैसेज भेज रहा है?"

अपने उलटे-सीधे बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने दावा किया है कि तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि वह अंग्रेजी बोलती हैं। उन्होंने यह दावा अपने यूट्यूब चैनल पर ‘महुआगेट’ नाम के वीडियो में 11 नवम्बर 2023 को किया।

सरदेसाई ने इस वीडियो में कहा, “पहले राहुल गाँधी की सदस्यता का खत्म किया जाना और अब महुआ मोइत्रा के ऊपर कार्रवाई। क्या कोई मैसेज भेजा जा रहा है? अगर ऐसा है तो कौन ऐसे मैसेज भेज रहा है?” राजदीप ने इस तरीके से सीधे सपाट मामले को सनसनीखेज बनाने का प्रयास किया।

सरदेसाई यहीं नहीं रुके, उन्होंने महुआ के पैसे लेकर सवाल पूछने के पूरे कांड को दरकिनार करते हुए कह दिया, “क्या महुआ मोइत्रा सिर्फ इसलिए निशाने पर आई क्योंकि वह अंग्रेजी बोलती हैं और बहुत जल्दी ही उन्होंने अपने बहुत सारे दुश्मन बना लिए? इसके बारे में एक बार सोचिए।”

राजदीप सरदेसाई ने इस बीच यह सिद्ध करना चाहा कि महुआ मोइत्रा पर हो रही कार्रवाई उनके आचार को लेकर नहीं, बल्कि उनके अंग्रेजी बोलने, विपक्ष से होने के कारण हो रहा है। वह एक पीड़ित हैं। राजदीप ने यह सब काम इस पूरे मामले की कहानी की परतें खोलने के आड़ में किया।

महुआ मोइत्रा के लिए सहानुभूति बटोरने के क्रम में राजदीप यहाँ तक बढ़ गए कि उन्होंने उनके अमेरिका से लौट कर राजनीति में उतरने को एकदम विशिष्ट काम बता डाला। उन्होंने यह भी दावा किया कि राहुल गाँधी के अलावा महुआ मोइत्रा अकेली ऐसी नेता हैं, जिन्होंने ‘तथ्यों’ के साथ अडानी समूह पर प्रश्न उठाए।

महुआ को पैसे और महँगे गिफ्ट देने वाले कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को भी राजदीप ने महुआ को बचाने के लिए लपेटे में लिया। उन्होंने कहा कि हीरानंदानी को आचार समिति ने क्यों नहीं बुलाया? उन्होंने महुआ को पैसे देने की बात क्यों स्वीकारी?

गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे और महँगे गिफ्ट लेकर लेकर लोकसभा में अडानी समूह के विरुद्ध सवाल पूछने का आरोप है। उनको पैसे और गिफ्ट देने की पुष्टि खुद हीरानंदानी ने की है।

इस सम्बन्ध में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ के पूर्व पार्टनर जय अनंत देहाद्राई द्वारा दिए गए साक्ष्यों के आधार पर लोकसभा स्पीकर को शिकायत की थी। लोकसभा की आचार समिति ने इस मामले की जाँच कर महुआ की लोकसभा से सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्पसंख्यक हैं मिजोरम में हिंदू, फिर भी हरि मंदिर को बचाने में जुटे: असम राइफल्स के जाने के बाद राज्य सरकार के कब्जे में...

पूर्वोत्तर भारत के राज्य मिजोरम में हिन्दू असम राइफल्स की कैंटोनमेंट में स्थित अपना एक मंदिर सरकारी नियंत्रण में जाने से बचाने को लड़ रहे हैं।

बिहार में ईसाई धर्मांतरण की ग्राउंड रिपोर्ट, YouTube ने डिलीट किया वीडियो: क्या फेसबुक भी उड़ा देगा, बिग टेक कंपनियों की वामपंथी पॉलिसी कब...

पहली बार नहीं है कि किसी मामले को लेकर बड़ी टेक कंपनियों के वामपंथी रवैये पर सवाल खड़ा किया जा रहा हो। इनका प्रभाव फेसबुक पोस्ट से लेकर इंस्टा की रीच तक पर आप देख सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -