बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बॉलीवुड के बाद अब मीडिया के लोगों की दिलचस्पी भी देखी जा रही है। इसमें जो एक नया नाम जुड़ा है वो है प्रोपेगेंडा पत्रकार राजदीप सरदेसाई! राजदीप सरदेसाई का दावा है कि सुशांत सिंह राजपूत के CA ने सुशांत सिंह के परिवार द्वारा लगाए गए पैसों के हेरफेर और पैसे ऐंठने के दावे गलत और झूठे हैं।
राजदीप सरदेसाई ने बृहस्पतिवार (जुलाई 30, 2020) को देर रात एक ट्वीट में लिखा – “सुशांत सिंह राजपूत के CA ने उनके परिवार द्वारा कथित रूप से किसी वित्तीय दुर्व्यवहार के आरोपों का खंडन किया है। उसने सभी अकाउंट डिटेल्स जारी किए हैं। यह सिलसिला कब तक चलता रहेगा! बिहार पुलिस के पास निश्चित रूप से करने के लिए बेहतर चीजें हैं! एक त्रासदी को सर्कस में मत बदलो!”
Breaking now: on @IndiaToday . Sushant Singh Rajput CA rubbishes allegations of any financial mishandling as alleged by family. Provides all accounts in detail. How long will this charade continue! Bihar police surely has better things to do! Don’t turn a tragedy into a circus!
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) July 30, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि सुशांत के अकाउंट से करीब 15 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है। जबकि, सुशांत के सीए का कहना है कि ज्यादा ट्रांजैक्शन नहीं हुआ बल्कि सुशांत के खाते में ज्यादा पैसे थे ही नहीं।
राजदीप सरदेसाई के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि यही राजदीप जस्टिस लोया की मौत पर लगातार भ्रामक दावे और झूठ परोसता रहा, वो भी तब जबकि जस्टिस लोया का परिवार तक उनकी मृत्यु को स्वाभाविक मृत्यु बताता रहा, लेकिन जब सुशांत सिंह राजपूत का परिवार उनकी मौत की जाँच चाह रहा है तो यही राजदीप सरदेसाई इसे सर्कस बता रहा है। एक ट्विटर यूजर ने उन्हें अपशब्द कहते हुए राजदीप को ‘दोगला’ तक कह दिया।
हद दोगला आदमी है भई
— Dalip Pancholi🇮🇳 (@DalipPancholi) July 30, 2020
जस्टिस लोया का परिवार कहता है कि उनकी स्वाभाविक मृत्यु हुई है उसकी तो इसे जांच चाहिए थी और यहां सुशांत सिंह राजपूत का परिवार जांच के लिए कह रहा है तो यह इसे सर्कस लग रहा है। pic.twitter.com/e15PCklWAn
ज्ञात हो कि जस्टिस लोया की मौत को लेकर सिर्फ राजदीप सरदेसाई ही नहीं बल्कि उन्हीं की जमात के अन्य पत्रकार भी हमेशा जाँच कर रही संस्था और यहाँ तक कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी संदेह जताते रहे हैं।
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है – “जज लोया की प्राकृतिक मौत को तो खुद उनके परिवार वालों तक ने स्वीकार कर लिया था पर तुम और तुम्हारी बीबी खुद जज बनकर इस मौत को हत्या साबित करने में जुटे हुए थे। रही बात सर्कस की तो गौरी लंकेश की हत्या को, जिसमें एक कॉन्ग्रेसी ही दोषी पाया गया तुम दोनों ने ही खूब सर्कस किया था। याद है न?”
जज लोया की प्राकृतिक मौत को तो खुद उनके परिवार वालों तक ने स्वीकार कर लिया था
— The Beretta (@Beretta_bullet) July 31, 2020
पर तुम और तुम्हारी बीबी खुद जज बनकर इस मौत को हत्या साबित करने में जुटे हुए थे
रही बात सर्कस की तो गौरी लंकेश की हत्या को जिसमें एक काग्रेंसी ही दोषी पाया गया तुम दोनों ने ही खूब सर्कस किया था
याद है न? pic.twitter.com/TtzfjsYcUA
मौत की पहली रात बंद थे CCTV
सुशांत राजपूत की मौत के बाद हर दिन कई बड़े रहस्यों से पर्दा उठ रहा है। इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद बिहार पुलिस ने मामले की जाँच तेज कर दी हैं।
सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत से पूछताछ करने के बाद जल्द ही बिहार पुलिस सुशांत के नजदीकी दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर सकती है। माना जा रहा है इसके बाद ही रिया चक्रवर्ती और उनके भाई से पूछताछ की जाएगी। दरअसल, सुशांत का कोई करीबी उनकी मौत से पहले पार्टी में उनके साथ मौजूद था और उस पार्टी में CCTV कैमरा भी काम नहीं कर रहे थे।
#Exclusive | Sources to TIMES NOW on sequence of events night before Sushant Singh’s death:
— TIMES NOW (@TimesNow) July 30, 2020
•’Big name at Sushant’s party night before death’
•’Cops claim CCTVs at Sushant apartment were not working’
Details: Siddhant. | #SushantMysteryDeepens pic.twitter.com/xntVCKMW0O
रिया करती थी काला जादू
न्यूज़ चैनल ‘टाइम्स नाउ’ की रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत की बहन मीतू सिंह ने बुधवार (जुलाई 29, 2020) को पूछताछ के दौरान बताया कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उन पर किसी तरह का ‘ब्लैक मैजिक’ करती थी। यह बात उन्हें सुशांत के हाउस हेल्प ने बताई थी।
#Breaking | ‘Domestic help revealed that Rhea Chakraborty did black magic’, alleges Sushant’s sister Meetu Singh in her statement to police. | #SushantMysteryDeepens pic.twitter.com/ku0fvDdRen
— TIMES NOW (@TimesNow) July 30, 2020
बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती अब पूछताछ व गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रही है। बिहार पुलिस रिया के खिलाफ ठोस सबूत इकट्ठा कर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेने के मूड में है। रिपोर्ट के अनुसार, रिया पूछताछ के भय से अपने परिवार के साथ भूमिगत हो गई हैं।