Saturday, July 27, 2024
Homeरिपोर्टमीडियाबंगाल: ममता सरकार की खामियाँ उजागर करने पर पत्रकार शफीकुल इस्लाम को धमकी, चैनल...

बंगाल: ममता सरकार की खामियाँ उजागर करने पर पत्रकार शफीकुल इस्लाम को धमकी, चैनल बंद करने का फैसला

पत्रकार की पत्नी का कहना है कि उनके पति की रिपोर्टिंग की वजह से परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। वो कहती हैं कि इस तरह से जान के खतरे को देखते हुए वो न्यूज रिपोर्टिंग को छोड़ देंगे। पिछले सप्ताह ही उनके न्यूज चैनल पर कई FIR दर्ज होने की वजह से वह पहले से ही पुलिस कार्रवाई का सामना कर रही हैं।

पश्चिम बंगाल के पत्रकार शेख शफीकुल इस्लाम को प्रशासन की तरफ से धमकी दी गई है। बता दें कि शफीकुल इस्लाम को इसलिए धमकी दी गई है, क्योंकि वे अपने वेब न्यूज चैनल आरामबाग टीवी से लगातार प्रशासन की कमियों को उजागर कर रहे थे। उनकी पत्रकार की पत्नी ने दावा किया है कि 5-6 मई कर दरम्यानी रात लगभग 30 से 40 लोग उनके घर के पास जमा हो गए और उनके परिवार को धमकी दी गई।

पत्रकार की पत्नी का कहना है कि वो इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, कि जो लोग आए थे, वो पुलिस के थे या नहीं। वो आगे कहती हैं कि उनके परिवार को उनके पति की रिपोर्टिंग की वजह से निशाना बनाया जा रहा है। वो कहती हैं कि इस तरह से जान के खतरे को देखते हुए वो न्यूज रिपोर्टिंग को छोड़ देंगे। पिछले सप्ताह ही उनके न्यूज चैनल पर कई FIR दर्ज होने की वजह से वह पहले से ही पुलिस कार्रवाई का सामना कर रही हैं।

शफीकुल इस्लाम की पत्नी ने कहा कि उन्हें अपने पति के जीवन का डर नहीं है, बल्कि वो अपने बच्चों को लेकर डरती हैं, इसलिए उन्होंने न्यूज चैनल बंद करने का फैसला किया। उन्होंने दावा किया कि गुंडों ने उसके दरवाजे पर धमाका किया और उनके परिवार को डराया-धमकाया, जिसकी वजह से वो पूरी रात सो नहीं सके। वह कहती हैं कि शफीकुल इस्लाम ने हमेशा सच्चाई के लिए बात की है और कभी झूठी खबर नहीं फैलाई है। उन्होंने राजनीति की निंदा करते हुए कहा कि ये सब सिर्फ यहीं पर होता है।

शफीकुल इस्लाम ने भी देर रात एक यूट्यूब अपलोड करते हुए इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि हो सकता है कि कल को उनकी जबरन गिरफ्तारी हो जाए, उनकी बेरहमी से पिटाई की जाए। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनके दर्शक उनका समर्थन करेंगे।

आरामबाग टीवी ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान राज्य में विभिन्न क्लबों को दान देने पर ममता बनर्जी सरकार से सवाल किया था। शफीकुल इस्लाम और उनके चैनल के एक रिपोर्टर सूरज अली के खिलाफ यह कहते हुए नोटिस भेजे गए कि उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 469, 471, 500, 505, 120B के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन नोटिस में FIR के सही कारण का उल्लेख नहीं किया गया है। शफीकुल ने कहा कि ये उनके वेब चैनल को बंद कराने की साजिश है, लेकिन वो इसके आगे नहीं झुकेंगे। वो अदालत में इसका डटकर मुकाबला करेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -