Tuesday, October 8, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाहमारे इलाके में दाखिल हो गए हैं भारतीय सैनिक, उन्हें वापस बुलाया जाए: चीन

हमारे इलाके में दाखिल हो गए हैं भारतीय सैनिक, उन्हें वापस बुलाया जाए: चीन

पीएलए के पश्चिमी थिएटर कमांड (डब्ल्यूटीसी) ने आरोप लगाया कि भारतीय सैनिकों ने एलएसी का उल्लंघन किया और पैंगोंग त्सो के दक्षिण बैंक और रेकिन पास को क्रॉस कर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएलए जवाबी कार्रवाई कर रही है।

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने सोमवार (अगस्त 31, 2020) को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास पैंगोंग त्सो में गतिरोध के लिए भारतीय सेना को दोषी ठहराया है और ‘आग्रह’ कर रहा है कि भारत अपने सैनिकों को क्षेत्र से वापस जाने के आदेश दे।

सोमवार देर शाम जारी एक बयान में, पीएलए के पश्चिमी थिएटर कमांड (डब्ल्यूटीसी) ने आरोप लगाया कि भारतीय सैनिकों ने एलएसी का उल्लंघन किया और पैंगोंग त्सो के दक्षिण बैंक और रेकिन पास को क्रॉस कर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएलए जवाबी कार्रवाई कर रही है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ (Xinhua) ने डब्ल्यूटीसी के प्रवक्ता सीनियर कर्नल झांग शुइली के हवाले से कहा, “31 अगस्त को भारतीय सेना ने दोनों पक्षों के बीच पिछली बहु-स्तरीय वार्ता में हुई सहमति को तोड़ा और गैरकानूनी रूप से पैंगोंग के दक्षिणी तट के पास फिर से लाइन पार की, इन कारणों से सीमा पर तनाव पैदा हो रहा है।”

झांग ने कहा है कि चीन ने भारतीय सेना के इस कदम का कड़ा विरोध किया है और यह चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का घोर उल्लंघन है। इससे चीन-भारत सीमा क्षेत्रों में अशांति पैदा हो रही है और धोखा किया जा रहा है। झांग के अनुसार, भारत को अपने सीमावर्ती सैनिकों को रोकना चाहिए और इस क्षेत्र से हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन किसी भी सम्भावित परिस्थिति के लिए तैयारियाँ कर रहा है।

भारतीय सेना के बयान पर एक सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएलए के सैनिक कभी भी लाइन पार नहीं करते हैं। भारतीय सेना ने सोमवार सुबह ही चीनी सेना पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले ने कहा है कि 29-30 अगस्त की रात को भारतीय सेना ने संदिग्ध पीएलए गतिविधियों पर ध्यान दिया, जिसके जवाब में वे दक्षिण बैंक ऑफ पैंगोंग त्सो में एलएसी पर चले गए। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने एलएसी का उल्लंघन नहीं किया था।

बताया जा रहा है कि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चीन को सीमा से पूरी तरह से सेना को हटाना होगा और इसके लिए पीएलए को अपनी 20 अप्रैल की स्थिति में लौटना होगा। भारतीय सेना के बयान पर एक सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएलए के सैनिक कभी भी लाइन पार नहीं करते हैं।

गौरतलब है कि तनाव की यह स्थिति 29 अगस्त को पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सेना द्वारा किए गए सैन्य आक्रमण की घटना के बाद देखी गई है। चीनी सेना की 200 मजबूत दल 29 अगस्त को लगभग 11 बजे भारतीय सेना के पैंगोंग त्सो स्थानों के पास पहुँच गई थी। यहाँ पर चीनी सेना भारतीय सेना से उलझ गई और दोनों सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई।

वहीं, चीनी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने भी भारतीय सेना पर सीमा क्रॉस करने के आरोप लगाए हैं। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन ने भारत से आग्रह किया है कि वह भारतीय सेना को वापस लौटने के आदेश दे।

ग्लोबल टाइम्स के प्रधान संपादक जिजिन ने एक ट्वीट में कहा कि पैंगोंग त्सो झील का दक्षिणी तट चीन के वास्तविक नियंत्रण में है और इस मामले पर पीएलए के बयान में दावा किया गया है कि भारतीय सैनिकों ने दक्षिण तट में KAC को अवैध रूप से पार कर चीन की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन किया है। हु जिजिन ने भी अपने ट्वीट में जवाबी कार्रवाई की आशंका का जिक्र किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हरियाणा में लगातार तीसरी बार BJP सरकार के आसार से बिफरी कॉन्ग्रेस, चुनाव आयोग को लगी घेरने: जब तक रूझानों में थी आगे तब...

हरियाणा चुनाव में वोटों की शुरूआती गिनती में बाजी मारने वाली कॉन्ग्रेस भाजपा के आगे निकलने के बाद चुनाव में गड़बड़ी का रोना रोने लगी है।

पीस कमेटी की बैठक में गए मुस्लिम बुजुर्ग, पथराव के लिए आए जवान: रिपोर्ट में दावा- डासना मंदिर पर हमले की रची गई थी...

डासना मंदिर पर हमले की पूरी प्लानिंग की गई थी। इसके लिए बुजुर्गों को पीस कमेटी की बैठक में भेज, इस्लामी कट्टरपंथियों को डासना मंदिर पर हमले के लिए भेजा गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -