Sunday, July 6, 2025
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षामारा गया जैश आतंकी जाहिद वानी, पुलवामा CRPF हमले में था शामिल: 12 घंटे...

मारा गया जैश आतंकी जाहिद वानी, पुलवामा CRPF हमले में था शामिल: 12 घंटे में कुल 5 आतंकी ढेर, एक पाकिस्तानी भी

जाहिद वानी सुरक्षा बलों की वांटेड लिस्ट में था। वह जैश ए मोहम्मद के टॉप कमांडरों में था। वह 14 फरवरी 2019 में लेटपुरा की उस घटना में भी शामिल था, जिसमें CRPF के 40 से अधिक जवान बलिदान हुए थे।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 2 अलग-अलग मुठभेड़ में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकी जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैय्यबा से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनमें जैश का कमांडर जाहिद वानी भी शामिल है। IGP कश्मीर के मुताबिक 1 पाकिस्तानी आतंकी भी ढेर हुआ है।

पहला मुठभेड़ बड़गाम जिले में हुआ। यहाँ चरार-ए-शरीफ इलाके में आतंकियों की मौजूदगी होने पर सेना ने सर्च अभियान चलाया। आतंकियों की तरफ से गोलीबारी होने के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में 1 आतंकी मारा गया। वहीं दूसरी मुठभेड़ पुलवामा जिले में हुई, जो दक्षिण कश्मीर में आता है। यहाँ नाइरा इलाके में 4 आतंकी मारे गए। इन चारों में एक जाहिद वानी और दूसरा पाकिस्तानी आतंकी था।

जाहिद वानी का पूरा नाम ज़ाहिद मंजूर वानी था। वह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की वांटेड लिस्ट में शामिल था। वह जैश ए मोहम्मद के टॉप कमांडरों में गिना जाता था। उसने सुरक्षा बलों पर कई हमले किए थे। वह 14 फरवरी 2019 में लेटपुरा की उस घटना में भी शामिल था, जिसमें CRPF के 40 से अधिक जवान बलिदान हुए थे। कश्मीर पुलिस ने इसे बड़ी सफलता बताया है।

गौरतलब है कि शनिवार (29 जनवरी) को आतंकियों ने कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस हेड कॉन्स्टेबल अली मोहम्मद गनी की हत्या कर दी। उन्हें हसनपोरा में गोली मारी गई थी। उसके बाद दशहत फैलाने के मकसद से आतंकियों ने पुलवामा के नायरा इलाके में सुरक्षा बलों पर गोलियाँ चलाईं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आगरा में नाबालिग बच्ची के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़, आरोपित अस्लान गिरफ्तार: पीड़िता के परिवार को आरोपित के परिजनों ने धमकाया, पुलिस ने...

आगरा में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश मामले में आरोपित पर BNS और POCSO एक्ट की 6 गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज, अन्य दो आरोपित फरार।

महाराष्ट्र में वोटबैंक के लिए मराठी vs हिंदी विवाद भड़काने की सियासत: ‘नॉर्थ इंडियन’ हिंदी का विरोध, लेकिन ‘फॉरेन मिक्स्ड नॉर्थ इंडियन’ से प्यार,...

उर्दू और हिंदी दोनों उत्तर भारतीय भाषाएँ हैं। उर्दू मुगलों के समय प्रशासनिक भाषा थी। उर्दू की लिपि नस्तालिक विदेशी, लेकिन व्याकरण हिंदी का है।
- विज्ञापन -