Friday, November 22, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षा'नेपाल से अपराधी को पकड़ कर लाना Pak से लाने के बराबर': सीमा पर...

‘नेपाल से अपराधी को पकड़ कर लाना Pak से लाने के बराबर’: सीमा पर तैनात रहे DSP ने बताया – नेपाल पुलिस नहीं दिखाती हमारे जैसी सक्रियता – OpIndia Ground Report

DSP सुनील दत्त ने हमें बताया कि महराजगंज जिले की लगभग 65 किलोमीटर सीमा नेपाल से लगती है। उनके मुताबिक, सीमाओं की रक्षा के साथ पुलिस के पास लॉ एंड आर्डर से जुड़े कार्यभार भी होते हैं, अर्थात कानून-व्यवस्था सँभालने के साथ ही सीमा पर भी नजर रखनी होती है।

हाल में कई रिपोर्टें आई हैं जो बताती हैं कि नेपाल भारत बॉर्डर पर तेजी से डेमोग्राफी में बदलाव हो रहा है। मस्जिद-मदरसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए 20 से 27 अगस्त 2022 तक ऑपइंडिया की टीम ने सीमा से सटे इलाकों का दौरा किया। हमने जो कुछ देखा, वह सिलसिलेवार तरीके से आपको बता रहे हैं। इस कड़ी की 19वीं रिपोर्ट:

इस बार हमने भारत और नेपाल की सीमाओं पर पदस्थापित करते उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों से संपर्क साध कर ये समझने का प्रयास किया कि वहाँ उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसी क्रम में हमने महराजगंज जिले के तत्कालीन डिप्टी एसपी निचलौल (अब क्षेत्राधिकारी, पुलिस लाइंस) सुनील दत्त दुबे से बात की। उन्होंने हमें नेपाल सीमा पर तैनात पुलिस बल की चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया।

यह रिपोर्ट एक सीरीज के तौर पर है। इस पूरी सीरीज को एक साथ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

खुली सीमा और फ़ोर्स सीमित

ऑपइंडिया से बात करते हुए नेपाल बॉर्डर पर तैनात रहे तत्कालीन DSP सुनील दत्त ने हमें बताया कि सबसे बड़ी दिक्कत सीमाओं का खुला होना है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल और पैरामिलिट्री SSB लगातार गश्त करती है, लेकिन फिर भी कई बार असामाजिक तत्व या तस्कर गाँव के रास्तों से चल कर एक देश से दूसरे देश में दाखिल हो ही जाते हैं। सुनील दत्त ने हमें बताया कि सीमित संख्या में फ़ोर्स की उपलब्धता से पूरे बॉर्डर पर एक साथ नजर रखने में थोड़ी परेशानी जरूर होती है।

हमने चलाया ‘पगडंडी अभियान’

DSP सुनील दत्त ने हमें बताया कि महराजगंज जिले की लगभग 65 किलोमीटर सीमा नेपाल से लगती है। उनके मुताबिक, सीमाओं की रक्षा के साथ पुलिस के पास लॉ एंड आर्डर से जुड़े कार्यभार भी होते हैं, अर्थात कानून-व्यवस्था सँभालने के साथ ही सीमा पर भी नजर रखनी होती है। सुनील दत्त के मुताबिक, नेपाल सीमा से भारत में किसी असामाजिक तत्व की एंट्री रोकने के लिए उन्होंने ‘पगडंडी अभियान’ शुरू किया था, जिसके तहत हाइवे और मुख्य मार्गों के साथ-साथ गाँव के छोटे- छोटे रास्तों पर भी नजर रखी जाने लगी।

DSP ने जानकारी दी कि इस अभियान से सीमा पर अवैध आवाजाही पर काफी हद तक अंकुश लगा है।

तस्करी का कोई भी ख़ास पैटर्न नहीं

सुनील दत्त दुबे ने सीमा पार तस्करी का कोई खास रूप होने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती देशों में जो भी चीज एक तरफ महंगी हो जाती है, उसे बॉर्डर पार से अवैध तौर पर खरीद कर दूसरे देश में बेचना ही तस्करी है। DSP सुनील दत्त के मुताबिक यह तस्करी चीनी से ले कर यूरिया खाद तक की होती है। उन्होंने कहा कि इन चीजों को सीमा पार करवाने के लिए तस्करों को वाहनों की जरूरत भी नहीं पड़ती, बल्कि वो कई इलाकों से बाइक, पैदल और साइकिल से इसे अंजाम देते रहते हैं। सुनील दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि चीनी जैसी वस्तुएँ केवल कस्टम चोरी के ही अंतर्गत आती हैं।

सीमा पार खड़े अपने ही मुल्जिम को हम केवल देख सकते हैं, पकड़ नहीं

DSP सुनील दत्त्त के अनुसार, भारत-नेपाल के बीच प्रत्यर्पण संधि न होने से पुलिस बल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अपने ही निचलौल सर्किल क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि वाहनों की चोरी में शामिल अपराधी मूल रूप से नेपाल के हैं, लेकिन भारत का पुलिस बल उनकी लोकेशन जानते हुए भी उन्हें पकड़ नहीं पाता। उन्होंने कहा कि न तो हम नेपाल में वर्दी में जा सकते हैं और न ही अपने हथियार ले कर।

उनके मुताबिक, अगर हमारा बड़ा से बड़ा अपराधी भी सीमा के उस पार खड़ा हो कर हमें ललकारे तो भी हमें उसे पकड़ने के लिए माफ़ी मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन करते हुए कोर्ट से उसका इंटरपोल वॉरंट आदि जारी करवाना पड़ता है, जिसके बाद नेपाल के प्रशासन से निवेदन कर के उस पर कार्रवाई का अधिकार मिलता है। उन्होंने बताया कि नेपाल से अपराधी लाना ठीक उतना ही कठिन है, जितना पाकिस्तान या अरब देशों से।

भारत का प्रशासन सहयोगी पर नेपाल का नहीं

निचलौल बॉर्डर पर तैनात तत्कालीन DSP सुनील दत्त ने हमें बताया कि भारत से अपराध कर के नेपाल और नेपाल से अपराध कर के भारत में घुसने वाले अपराधियों की अच्छी-खासी संख्या है। उन्होंने ये भी बताया कि भारत का पुलिस बल नेपाल से आए अपराधियों पर काफी सख्त रहता है और सीमा पार से सहयोग माँगे जाने पर तत्काल कार्रवाई करता है। हालाँकि, DSP दुबे के अनुसार, यह सक्रियता और सहयोग नेपाल के प्रशासन द्वारा भारत से वहाँ गए अपराधियों के मामले में नहीं दिखता।

सुनील दत्त के मुताबिक, नेपाल पुलिस की SAF बटालियन की सशस्त्र होती है, जबकि बाकी पुलिस बल डंडे और खुकरी ले कर चलता है।

मानव तस्करी में लड़कियों का बड़ा हिस्सा

डिप्टी एसपी रहे सुनील दत्त ने नेपाल बॉर्डर से मानव तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में भी बताया। उन्होंने जानकारी दी कि मानव तस्करी का ज्यादातर शिकार नेपाली लड़कियाँ होतीं हैं। उनके मुताबिक, उन लड़कियों को बॉर्डर पार करवा कर कभी शादी, कभी डांस बार, तो कभी पार्लर में प्रयोग किया जाता है।

सीमा पर CCTV आदि का आभाव

एक माँग और सलाह के तौर पर DSP सुनील ने बॉर्डर इलाकों को CCTV से कवर करवाते हुए सीमावर्ती पुलिस थानों को सर्विलान्स सिस्टम से लैस करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि दोनों देशों की बॉर्डर रखवाली करने वाली फ़ोर्स का संयुक्त गश्ती दल बनाया जाए तो संभवतः और बेहतर परिणाम सामने आएँगे।

कोरेक्स जैसी दवाओं के जरिए नशे का कारोबार

डिप्टी एस पी सुनील दत्त दुबे के मुताबिक, भारत और नेपाल के बीच नशे के कारोबार में खाँसी की दवा कोरेक्स भी शामिल है। उनके मुताबिक, दवा आदि मामलों में पुलिस के अधिकार सीमित होते हैं, लेकिन ड्रग्स इंस्पेक्टर को हम इस बात की हिदायत जरूर देते रहते हैं कि सीमावर्ती इलाकों में दवा के दुकानदारों को उनकी खपत के हिसाब से स्टॉक रखने के लिए कहा जाए। हालाँकि, उन्होंने बताया कि अभी तक इस मात्रा का कोई नियत पैमाना सामने नहीं आया है।

कई लोग उठा रहे दोहरी नागरिकता का लाभ

DSP सुनील दत्त दुबे ने हमें ये भी बताया कि कई लोग ऐसे भी हैं जो भारत और नेपाल दोनों देशों में वोट डालते हैं। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम से प्रशासन को नागरिकता निर्धारित में दिक्कत आती है।

पढ़ें पहली रिपोर्ट : कभी था हिंदू बहुल गाँव, अब स्वस्तिक चिह्न वाले घर पर 786 का निशान: भारत के उस पार भी डेमोग्राफी चेंज, नेपाल में घुसते ही मस्जिद, मदरसा और इस्लाम – OpIndia Ground Report

पढ़ें दूसरी रिपोर्ट : घरों पर चाँद-तारे वाले हरे झंडे, मस्जिद-मदरसे, कारोबार में भी दखल: मुस्लिम आबादी बढ़ने के साथ ही नेपाल में कपिलवस्तु के ‘कृष्णा नगर’ पर गाढ़ा हुआ इस्लामी रंग – OpIndia Ground Report

पढ़ें तीसरी रिपोर्ट : नेपाल में लव जिहाद: बढ़ती मुस्लिम आबादी और नेपाली लड़कियों से निकाह के खेल में ‘दिल्ली कनेक्शन’, तस्कर-गिरोह भारतीय सीमा पर खतरा – OpIndia Ground Report

पढ़ें चौथी रिपोर्ट : बौद्ध आस्था के केंद्र हों या तालाब… हर जगह मजार: श्रावस्ती में घरों की छत पर लहरा रहे इस्लामी झंडे, OpIndia Ground Report

पढ़ें पाँचवीं रिपोर्ट : महाराणा प्रताप के साथ लड़ी थारू जनजाति बहुल गाँव में 3 मस्जिद, 1 मदरसा: भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी का ये है ‘पैटर्न’ – OpIndia Ground Report

पढ़ें छठी रिपोर्ट : बौद्ध-जैन मंदिरों के बीच दरगाह बनाई, जिस मजार को पुलिस ने किया ध्वस्त… वो फिर चकमकाई: नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी – OpIndia Ground Report

पढ़ें सातवीं रिपोर्ट : हनुमान गढ़ी की जमीन पर कब्जा, झारखंडी मंदिर सरोवर में ताजिया: नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी, असर UP के बलरामपुर में – OpIndia Ground Report

पढ़ें आठवीं रिपोर्ट : पुरातत्व विभाग से संरक्षित जो जगह, वहाँ वक्फ की दरगाह-मजार: नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी, मुसीबत में बौद्ध धर्मस्थल – OpIndia Ground Report

पढ़ें नौवीं रिपोर्ट : 2 मीनारों वाली मस्जिदें लोकल, 1 मीनार वाली अरबी पैसे से… लगभग हर गाँव में मदरसे: नेपाल बॉर्डर के मौलाना ने बताया इसमें कमीशन का खेल – OpIndia Ground Report

पढ़ें दसवीं रिपोर्ट : SSB बेस कैंप हो या सड़क, गाँव हो या खेत-सुनसान… हर जगह मस्जिद-मदरसे-मजार: UP के बलरामपुर से नेपाल के जरवा बॉर्डर तक OpIndia Ground Report

पढ़ें 11वीं रिपोर्ट : हिंदू बच्चों का खतना, मंदिर में शादी के बाद लव जिहाद और आबादी असंतुलन के साथ बढ़ते पॉक्सो मामले: नेपाल बॉर्डर पर बलरामपुर जिले में OpIndia Ground Report

पढ़ें 12वीं रिपोर्ट : गाँवों में अरबी-उर्दू लिखे हुए नल, UAE के नाम की मुहर: ज्यादा दाम देकर जमीनें खरीद रहे नेपाली मुस्लिम – OpIndia Ground Report

पढ़ें 13वीं रिपोर्ट : नए बने ओवरब्रिज के नीचे मज़ार-कर्बला, सड़क किनारे मस्जिद-मदरसे-दरगाह: नेपाल के बढ़नी बॉर्डर हाइवे पर ‘हरा रंग’ हावी – OpIndia Ground Report

पढ़ें 14वीं रिपोर्ट : 4 और 14 वाली नीति से एकतरफा बढ़ रही आबादी… उस गाँव में मस्जिद बनाने की कोशिश, जहाँ नहीं एक भी मुस्लिम’ : UP-नेपाल बॉर्डर से OpIndia Ground Report

पढ़ें 15वीं रिपोर्ट: फ़ारसी में ‘गरीब नवाज स्कूल’ का बोर्ड, उस पर बने चाँद-तारे… घरों-दुकानों में लहरा रहे इस्लामी झंडे, सड़क से सटी हुई मजारें: UP-नेपाल बॉर्डर से OpIndia Ground Report

पढ़ें 16वीं रिपोर्ट: ’10 km में 20 गाँव मुस्लिम बहुल, हिन्दू दब कर मनाते हैं अपने त्योहार’: नेपाल सीमा के ग्राम प्रधान ने बताया – गरीब दिखने वाले मुस्लिमों के पास भी बहुत पैसे: UP-नेपाल बॉर्डर से OpIndia Ground Report

पढ़ें 17वीं रिपोर्ट: 150 मदरसे, 200 मस्जिदें… नेपाल सीमा से 15 km के दायरे का हाल, जानिए बॉर्डर के उन गाँवों की स्थिति जो बन गए हैं मुस्लिम बहुल: UP-नेपाल बॉर्डर से OpIndia Ground Report

पढ़ें 18वीं रिपोर्ट: ‘संयुक्त अरब अमीरात एसोसिएशन’ के नल से UP-नेपाल बॉर्डर पर पानी, सिद्धार्थनगर का मुस्लिम बहुल बाजार डुमरियागंज है सप्लायर: OpIndia Ground Report

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा में शामिल हुए दिग्विजय सिंह के कॉन्ग्रेसी MLA बेटे जयवर्धन सिंह, बोले- ‘हिंदुओं में एकता जरूरी, भारत है...

जयवर्धन ने हिंदू धर्म को भारत की आत्मा बताते हुए कहा, "हर धर्म की शुरुआत किसी न किसी स्थान से हुई है, और हिंदू धर्म की शुरुआत भारत से हुई है। इसलिए भारत स्वाभाविक रूप से हिंदू राष्ट्र है।"

दलित लेखराज की बच्ची का नाम सकीना… राजस्थान के मदरसों में 3000+ गैर मुस्लिम बच्चे, RTI में खुलासा: बजरंग दल का आरोप- इस्लामी शिक्षा...

RTI में सामने आया है कि राजस्थान के मदरसों में 3000+ गैर मुस्लिम बच्चे तालीम ले रहे हैं। इन में अधिकांश संख्या हिन्दू बच्चों की बताई गई है।
- विज्ञापन -