पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में बुधवार (अक्टूबर 30, 2019) को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। इस बार कुपवाड़ा के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में एक आम नागरिक की मौत हो गई जबकि 7 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
Ceasefire Violation In Kupwara Machil Sector By Pakistan, One Dead Several Injured – पाकिस्तान ने कश्मीर के कुपवाड़ा में बरसाई आसमानी आग, एक की मौत, सात से ज्यादा घायल https://t.co/f2QKgvP3mM pic.twitter.com/SMPKrGH3x5
— vishal chaskar (@vishal210487) October 30, 2019
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के करीब हुए सीजफायर उल्लंघन में मारे गए शख्स की पहचान मोहम्मद यूसुफ खान के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 65 थी। कहा जा रहा है कि घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।
#BREAKING: 65 years old Kashmiri civilian identified as Mohammed Yusuf Khan killed in fresh Ceasefire Violation as Pakistan Army fires at Kashmiri civilians from across the Line of Control (LoC) in Machhil Sector of Kupwara in North Kashmir. Seven including children injured.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 30, 2019
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में बहुत बढ़ोतरी हुई है। कल राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे इलाकों में राउंड फायरिंग हुई थी। जिसमें पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए थे।
J-K: Civilian killed, 7 others injured in ceasefire violation by Pak army https://t.co/tOiaeICZOI pic.twitter.com/X2k5NCv5v6
— Andy Vermaut (@AndyVermaut) October 30, 2019
हालाँकि इस उल्लंघन के जवाब में भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। इससे पहले दिवाली के अवसर पर भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। इस दौरान एलओसी के पास राजौरी जिले के सुंदरबन सेक्टर में फायरिंग हुई थी। जिसमें भारतीय सेना का एक जवान घायल भी हुआ था।
इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए सोपोर में एक आतंकी हमला भी हुआ था। इसमें कम से कम 19 आम नागरिक घायल हुए थे। इनमें 6 की हालत गंभीर बेहद गंभीर थी। जिसके चलते उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में ले जाया गया था।