भारत सरकार ने 2 वेबसाईट और 20 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 21 दिसंबर को जारी एक प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी है। प्रेस रिलीज में उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि भारत विरोधी प्रोपेगेंडा को फैलने से रोकने के लिए पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले इन वेबसाइटों और यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया गया है। इसके लिए दो आदेश जारी किए गए। पहले आदेश में 2 वेबसाइटों के ब्लॉक करने की बात कही गई और दूसरे वेबसाइट में 20 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने की।
India dismantles Pakistani coordinated disinformation operation@MIB_India blocks #Pakistan sponsored fake news
— PIB India (@PIB_India) December 21, 2021
network
20 YouTube channels, 2 websites blocked for spreading anti-India propaganda
Read more: https://t.co/fs8xhjTyEE pic.twitter.com/YpAChpCaxa
प्रेस रिलीज के अनुसार, इन चैनलों और वेबसाइटों को भारत से संबंधित संवेदनशील विषयों पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए पाकिस्तान और उसके दुष्प्रचार नेटवर्क से लिंक किया गया था। इसमें लिखा था, “चैनलों का इस्तेमाल कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, राम मंदिर, जनरल बिपिन रावत आदि विषयों पर समन्वित तरीके से विभाजनकारी सामग्री पोस्ट करने के लिए किया गया था।”
प्रेस रिलीज में विशेष रूप से द नया पाकिस्तान ग्रुप (NPG) का उल्लेख किया गया है जिसे पाकिस्तान से संचालित किया जा रहा है। नेटवर्क का YouTube चैनल है, जिनका लगभग 35 लाख सब्सक्राइबर और 55 करोड़ से अधिक व्यूज है। गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से कुछ चैनल पाकिस्तानी समाचार चैनलों के समाचार एंकरों द्वारा संचालित किए गए थे।
The modus operandi of the anti-India disinformation campaign involved The Naya #Pakistan Group (NPG), operating from Pakistan, having a network of YouTube channels, and some other standalone YouTube channels not related to NPG.
— PIB India (@PIB_India) December 21, 2021
Read more: https://t.co/fs8xhjTyEE pic.twitter.com/JJtiyDVvxg
इन चैनलों ने भारत से जुड़े कई मुद्दों पर कई कंटेंट पब्लिश की है, जैसे कि किसानों का विरोध, सीएए-एनआरसी विरोध और भी बहुत कुछ। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ये चैनल अल्पसंख्यकों को भारत सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे थे। इसमें लिखा है, “यह भी आशंका थी कि इन YouTube चैनलों का उपयोग पाँच राज्यों में आगामी चुनावों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए कंटेंट पोस्ट करने के लिए किया जाएगा।”
भारत में इनफॉर्मेशन स्पेस को सुरक्षित रखने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 16 के तहत पोर्टल और चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है। प्रेस रिलीज में कहा गया है, “मंत्रालय ने पाया कि अधिकांश कंटेंट राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील विषयों से संबंधित है और तथ्यात्मक रूप से गलत है। यह मुख्य रूप से भारत के खिलाफ एक समन्वित दुष्प्रचार नेटवर्क के रूप में पाकिस्तान से पोस्ट किया जा रहा है। इसलिए इसे इमरजेंसी केस मानकर कंटेंट को ब्लॉक करने के प्रावधानों के तहत कार्रवाई के लिए इसे उपयुक्त समझा।”
.@MIB_India has acted to secure the information space in India, and utilized emergency powers under the Rule 16 of the Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules, 2021.
— PIB India (@PIB_India) December 21, 2021
Read more: https://t.co/fs8xhjTyEE
ब्लॉक किए गए चैनलों की लिस्ट
चार YouTube चैनल विशेष रूप से कश्मीर से संबंधित सामग्री पर केंद्रित थे। ये चैनल थे- द पंच लाइन, द नेकेड ट्रुथ, 48 न्यूज और कवर स्टोरी। दो चैनलों ने खालिस्तान से संबंधित प्रोपेगेंडा पर वीडियो बनाया था। इनका नाम इंटरनेशनल वेब न्यूज और खालसा टीवी था। दो चैनल- न्यूज 24 और पंजाब वायरल, दोनों खालिस्तानी और कश्मीर से संबंधित सामग्री प्रकाशित कर रहे थे।
पाँच YouTube चैनल सामान्य भारत विरोधी सामग्री प्रकाशित कर रहे थे। इन चैनलों का नाम था- फिक्शनल, हिस्टॉरिकल फैक्ट्स, नया पाकिस्तान ग्लोबल, गो ग्लोबल और ईकॉमर्स। आठ YouTube चैनल पाकिस्तान के समाचार चैनल के पत्रकारों और एंकरों से जुड़े थे। इन चैनलों का नाम जुनैल हलीम ऑफिशियल, तैयब हनीफ, जैन अली ऑफिशियल, मोहसिन राजपूत ऑफिशियल, कनीज फातिमा, सदफ दुर्रानी, मियाँ इमरान अहमद और नजम उल हसन बाजवा था। द नेकेड ट्रुथ, हिस्टॉरिकल फैक्ट्स, नया पाकिस्तान ग्लोबल और जैल अली ऑफिशियल जैसे चैनल करोड़ों में व्यूज वाले टॉप व्यूज चैनलों में से थे। नया पाकिस्तान ग्लोबल को जहाँ नौ करोड़ से अधिक व्यूज हैं, वहीं नजम उल हसन बाजवा को 11 करोड़ से अधिक व्यूज हैं।