राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से प्रभावित कॉन्ग्रेस की समर्थक और सोशल मीडिया यूजर अनम अली ने ट्विटर पर एक रैप गाना (Rap song) जारी किया। रैप गाने में राहुल गाँधी और उनके नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा की प्रशंसा की गई है। अनम ने इस वीडियो को जारी करते हुए इसे अधिक से अधिक शेयर करने और राहुल गाँधी तक पहुँचाने की अपील की है। हालाँकि इस रैप ने नेटिजन्स को ढिंचैक पूजा की याद दिला दी।
अनम अली नाम की कन्ग्रेस समर्थक ने अपने ट्विटर हैंडल से मंगलवार (17 जनवरी, 2023) सुबह 7 बजे इस वीडियो को अपलोड किया। भारत जोड़ो यात्रा पर तैयार इस रैप को बिना किसी लय के बस पढ़ रहीं थीं। नेटिजन्स को उनका यह रैप पसंद नहीं आया और अनम अली ट्रोल होने लगीं। देखते-देखते उनके कमेंट बॉक्स में मीम्स और मजाकिया कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। कुछ नेटिजन्स को उनका यह गाना इतना बुरा लगा कि उन्होंने ढिंचैक पूजा को अनम से बेहतर रैपर बता दिया।
Bharat Jodo Yatra Rap 🙌#BharatJodoYatra#RahulGandhi#BharatJodoYatraRap#AnamAliPrayer#Congress@RahulGandhi @bharatjodo @INCIndia pic.twitter.com/kgrzj4k0yO
— Anam Ali (@AnamAliPrayer) January 17, 2023
वायरल वीडियो पर कई लोगों ने अपनी मज़ेदार प्रतिक्रियाएँ साझा कीं। आशुतोष दुबे नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “यह जुल्म मत करो।” यूजर ने एक मीम भी शेयर किया जिसमें एक पुरुष पास खड़ी महिला को पानी की पेशकश करते हुए देखा जा सकता है।
Mat karo julm!!🥹🙏 pic.twitter.com/u2CrVKFebF
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) January 17, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा कि आज बहरे लोगों से ईर्ष्या होने लगी है।
बहरे लोगों से आज ईर्ष्या होने लगी है।
— IAS Smoking Skills (@Smokingskills07) January 17, 2023
तृप्ती गर्ग नाम की यूजर ने लिखा कि यदि क्रेडिट कार्ड या बैंक वाले फोन कर के परेशान करें तो इस गाने को अपना कॉलक ट्यून बनाएँ।
Credit card..bank wale phone karke pareshan kar rahe ho to iss gane ko apni caller tune banaye 🙏🏻
— Trupti Garg (@garg_trupti) January 17, 2023
सत्य चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि इसी को सुन के राहुल गाँधी जी ने राहुल गाँधी जी को मार दिया था शायद।
इसी को सुन के राहुल गांधी जी ने राहुल गांधी जी को मार दिया था शायद 😂
— Satya Chaudhary (@satyagodara) January 17, 2023
अंकित भाटी नाम के यूजर ने बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी का दृश्य साझा करते हुए ढिंचैक पूजा को याद किया।
everyone to dhinchak pooja 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/hHN9bDA02d
— Ankit Bhati Gurjar (@ankitbhati009) January 17, 2023
वैभव मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा, “लोग हँसे चाहे मज़ाक उड़ाएँ लेकिन बिना पूरा सुने कोई जाएगा नहीं।”
लोग चाहें हँसें या मज़ाक़ उड़ाये लेकिन बिना पूरा सुने कोई जाएगा नहीं।
— Vaibhav Mishra (@baibhawmishra) January 17, 2023
आपको बता दें कि अनम अली ने अपने प्रोफाइल में खुद को कॉन्ग्रेस समर्थक बताया है। वे खुद को अंबेडकर वादी भी बताती हैं। छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली अनम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और लगातार अपने वीडियो अपलोड करती रहती हैं। 6 दिसंबर 2022 को भी अनम ने बाबा साहेब अंबेडकर पर रैप गाना अपलोड किया था।
बाबा साहब के #महापरिनिर्वाण_दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर-जी को मेरा respect, सम्मान🙏
— Anam Ali (@AnamAliPrayer) December 6, 2022
जय भीम🙏
ये मेरा लिखा/present किया हुआ,
“AMBEDKAR THEME 2022”
इसे ज़रूर देखें
अमर रहें अंबेडकर..
अमर हैं अंबेडकर..#JayBhim#bhimraoambedkar#भारत_रत्न#MahaparinirvanDin#mahaparinirvandivas pic.twitter.com/UEqUKjimPI
बता दें पूजा जैन जो ढिंचैक पूजा के नाम से मशहूर हैं। वह 2015 में सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने अपना पहला गाना स्वैग वाली टोपी रिलीज की थी। साल 2017 में ढिंचैक पूजा का गाना “सेल्फी मैंने ले ली यार” काफी ज्यादा वायरल हुआ था। पूजा का ये गाना इतना वायरल हुआ था कि उन्हें यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिले थे। इस गाने को लेकर पूजा बहुत ट्रोल भी हुई थीं। YouTube ने गोपनीयता उल्लंघन की एक व्यक्तिगत शिकायत के बाद 11 जून, 2017 को उनके गानों के सभी वीडियो पर प्रतिबंध लगा दिया था।
अनम अली का रैप नेटिजन्स को इतना बुरा लगा रहा है कि अब वे ढिंचैक पूजा के गानों को सहना ज्यादा उचित समझ रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि नई ढिंचैक पूजा आ गई है। कुछ का मानना है कि ढिंचैक पूजा अनम अली से बहुत बेहतर हैं। कुछ यूजर्स ऐसे मीम भी शेयर कर रहे हैं जिनमें दिखाने की कोशिश हो रही है कि अनम का गाना सुनकर कानों से खून आ रहा है। इसी तरह कई यूजर्स ने उल्टी आने वाले इमोजी को शेयर करके अपनी प्रतिक्रिया दी है।
— Sathish (@SathishSarod) January 17, 2023
🤮🤮🤮
— Sonu Nigam (@SonuNigamSingh) January 17, 2023