बिहार बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी का वीडियो वायरल हो रहा है। हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक परीक्षार्थी परीक्षा में चीटिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार होकर आया था।
बिहार में आपका स्वागत है 😎 pic.twitter.com/ZqYYTSjhsp
— Faad Dunga BC (@naalaYUCK) February 22, 2021
परीक्षा से पहले अधिकारी परीक्षार्थी की चेकिंग कर रहे होते हैं, तभी एक ऐसा कैंडिडेट सामने आता है, जिसने अपने पूरे शरीर पर पर्ची छिपा रखी थी। चेकिंग के दौरान अधिकारी ने जैसे ही उसकी जींस नीचे से ऊपर की तरफ सरकाया, उसके नीचे उसने उत्तर पुस्तिका छिपा रखी थी। उसने इसे बाल में लगाने वाले रबड़ से बाँध रखा था। जिसे देख कर अधिकारी ने पूछा, “रबड़ किससे माँगा है? मम्मी से या दीदी से या पत्नी से?” तभी दूसरे अधिकारी कहते हैं, “ये तो पूरा पोथी लेकर आया है।” एक अन्य ने टिप्पणी करते हुए कहा, “सोचा कि पूरा समुद्र ही ले चलते हैं, जितना मन होगा, पानी पिएँगे और पिलाएँगे।”
जिसके बाद अधिकारियों ने जाँच करने के लिए उसे अंडरविअर खोलने के लिए कहा। और उसके अंडरविअर से भी कई चिट निकले। अंडरविअर से चिट निकलने के बाद बेशर्मी का सामना करते हुए परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि परीक्षार्थी किस परीक्षा में शामिल होने के लिए आया था, लेकिन अन्य विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए मास्क से पता चलता है कि हालिया परीक्षा का ही है।
बिहार और परीक्षा में नकल
पिछले हफ्ते, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा शुरू की। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का सहारा लेने की वजह से पहले ही दिन लगभग 82 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था।
हाल के वर्षों में बिहार बोर्ड परीक्षा की नकली टॉपरों के कारण बदनामी हुई है। लगभग चार साल पहले रूबी रॉय ने बिहार बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था। बाद में पता चला कि रूबी तो परीक्षा में शामिल नहीं हुई थी, मगर उसने कथित तौर पर ‘टॉप’ किया था।
जैसा कि देखा जा सकता है, 2016 के बिहार बोर्ड की टॉपर रूबी राय को उन विषयों के बारे में भी नहीं पता था, जिनके लिए उसने परीक्षा दिया था। इसके बाद, उसे फिर से परीक्षा में फेल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।
एक साल बाद, बिहार बोर्ड के एक अन्य परीक्षा के टॉपर ने अपने विषयों के बारे में इधर-उधर की बातें की।
#WATCH: Students caught cheating during a graduate exam in Rohtas district’s Bikramganj #Bihar pic.twitter.com/F84WgafgUA
— ANI (@ANI) May 30, 2017
बिहार में 2017 की स्नातक परीक्षा के दौरान भी ऐसा ही चीटिंग का मामला देखने को मिला था।
Family members help students cheat during Bihar Board exams in Hajipur, Bihar https://t.co/yZGcYkgejV
— ANI (@ANI) March 19, 2015
2015 में बच्चों के माता-पिता को बच्चों को चीटिंग कराते हुए देखा गया था।