सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ लेक क्लब के नाम पर एक नोटिस शेयर किया जा रहा है। इस नोटिस में दावा है कि क्लब के नए नियमों के मुताबिक वहाँ मंजूरी प्राप्त अंडरवियर और कुछ चुनिंदा गलत शब्द बोलने होंगे। इसके अलावा मोजे रोज धोने की बात, दुर्गंध आने पर जुर्माना देने की शर्त और शॉर्ट्स पहनने वालों को पैर शेव कराने की भी बात भी इस नोटिस में हैं।
लेक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम से वायरल हो रहे नोटिस पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों की हँसी नहीं रुक रही। इंडिया टुडे से जुड़े पत्रकार शिव अरूर ने इसे शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि चंडीगढ़ के लेक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रबंधन प्रभारी वेतन वृद्धि का पात्र है। उन्होंने अपने फॉलोवर्स से नोटिस की हर पंक्ति को पढ़ने को कहा है। उनका कहना है कि अगर ये प्रैंक नहीं है तो हर नोटिस ऐसा ही लिखा जाना चाहिए।
The Management at Chandigarh’s Lake Sports Complex deserve a massive pay hike. Read every line please.👏🏽🤣 pic.twitter.com/GvYRquMORU
— Shiv Aroor (@ShivAroor) August 3, 2021
इसे देखने के बाद कुछ यूजर कह रहे हैं, ‘अमृतसर में आपका स्वागत है।’ कुछ पूछ रहे हैं कि आखिर दूसरों के मोजे सूँघने के लिए क्लब किसे अपॉइंट करेगा। एक यूजर कहते हैं, “मैं इसे अप्रूव करता हूँ। इसे प्रिंट करवाकर हर जगह हर ऑफिस में पेस्ट किया जाना चाहिए। बस मैं इस बात को लेकर श्योर नहीं हूँ कि कौन की गंध को अप्रूव किया जाएगा और क्या होगा अगर कोई अंडरवियर ही न पहनता हो।”
I approve. This should be printed and posted in every office notice board too. Except I m not sure what approved “odour” is. And what if some one does not wear underwear at all?
— Lavnasur Kejriwal aka GWTW (@lavnasura) August 3, 2021
“Approved clothing for intended activities” is self explanatory
महिला यूजर कहती हैं कि क्या ये सच है, अगर हाँ तो फिर जो इन नियमों को मानकर आए उसे सम्मान दिया जाना चाहिए। एक यूजर लिखता है कि उसने ये लेटर जिम के मालिक को भेजा है और चुनौती दी है कि वो ऐसा नोटिस अपने सदस्यों के लिए निकाल कर दिखाए।
WTH is permitted bad words in Punjabi ?? 🤣🤣
— Abhishek Sethi (@ABHISHEKSETHI__) August 3, 2021
I have sent this to the owner of the gym I go to, have dared him to issue a similar circular to the members 😂
लेटर में क्या हैं शर्तें
वायरल नोटिस में लिखे बिंदुओं के मुताबिक क्लब की गतिविधियों में शामिल सदस्यों को सही कपड़े पहनना जरूरी होगा। जिम करने वालों को जिम सूट पहनना होगा। इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान अंडरगार्मेंट्स का रखा जाएगा। सदस्य केवल मंजूरी प्राप्त अंडरगार्मेंट्स ही पहन सकेंगे। नोटिस के मुताबिक सदस्य ऑफिस से अंडरगारमेंट्स के सैंपल प्राप्त कर सकते हैं और अपने गारमेंट्स लाकर मंजूरी के लिए स्टांप करवा सकते हैं।
लेटर के दूसरे बिंदु में सदस्यों को साफ-सफाई का ध्यान रखने को कहा गया है। इसमें अपील की गई है कि सदस्यों को जुराबें रोज धोने होंगे। अगर कोई सदस्य गंदे या बदबूदार मोजे पहनता है और स्मेल टेस्ट में फेल होता है, तो उसे जुर्माना देना होगा। शरीर की स्मेल पर भी यही शर्त लागू होगी।
तीसरे बिंदु में भारी वजन उठा रहे लोगों को तेज आवाज निकालने की परमिशन नहीं दी गई है। इसके साथ ही गलत भाषा के इस्तेमाल के लिए पंजाबी शब्दों की सूची दी गई है और कहा गया है कि इसी सूची में से शब्द इस्तेमाल करने हैं। चौथे प्वाइंट में शॉर्ट्स पहनकर आए सदस्यों को पैर शेव कराने को कहा गया है।
नोटिस पर क्लब ट्रेनर की प्रतिक्रिया
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, क्लब के ट्रेनर अनमोल दीप का कहना है कि ये नोटिस उनके क्लब से जारी नहीं किया गया। किसी ने शरारत की है। सोमवार को क्लब बंद होता है। सीसीटीवी फुटेज चेक करके पता लगाया जा रहा है। उनके मुताबिक, उन्हें इस बारे में सुबह मालूम हुआ था लेकिन जनरल मैनेजर के साइन नहीं थे। उन्होंने सीनियर्स को बताया जिन्होंने ऐसे किसी नोटिस को जारी करने की बात मना की। इसके बाद नोटिस हटा दिया गया।
I noticed it when I came in the morning. It didn’t have signature of general manager as carried by all notices in the past. I informed my seniors, they denied putting up any such notice. We took it off notice board: Anmol Deep, a trainer at Lake Sports Complex, Sec 1, Chandigarh
— ANI (@ANI) August 3, 2021
उल्लेखनीय है कि अभी इस नोटिस को लेकर केवल क्लब के ट्रेनर का बयान आया है। इसलिए ऑपइंडिया ये पुष्टि नहीं करता कि ये किसी ने कोई मजाक किया था या फिर हकीकत में ये नोटिस जारी हुआ था।