अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गाँधी गुरुवार (सितंबर 9, 2021) से जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर पहुँच चुके हैं। वह जम्मू पहुँच कर सबसे पहले माँ वैष्णो के दर्शन के लिए रवाना हुए। उनके यात्रा मार्ग पर जाने का एक वीडियो वायरल है, जहाँ माता वैष्णो देवी के जयकारों की गूँज है।
राहुल गाँधी के इस दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मन्दिर नहीं बनाएँगे लेकिन हिन्दू लोग को उल्लू बनाने के लिए चुनाव के नजदीक आने पर मन्दिर जाकर नाटक बाजी करेंगे। कौवा दूध से नहाएगा तो भी सफेद नहीं बनने वाला।”
मन्दिर नहीं बनाएंगे लेकिन हिन्दू लोग को उलु बनाने के लिए election के नजदीक आने पर मन्दिर जाके नाटक बाजी करेंगे।
— RABi baba (@Rabindr12643731) September 9, 2021
काउवे दूध से नाहेगा तो भी सफेद नहीं बनने वाला।
— RABi baba (@Rabindr12643731) September 9, 2021
विनय कुमार त्रिपाठी लिखते हैं, “कहीं किसी हिंदू प्रदेश में चुनाव आने वाले है, सावधान ये नक़ली लोग मंदिर नहीं बनाने वाले हैं।”
कहीं किसी हिंदू प्रदेश में चुनाव आने वाले है,
— Vinay Kumar Tripathi (@vinaytripathi08) September 9, 2021
सावधान ये नक़ली लोग मंदिर नहीं बनाने वाले है ।
लेहरीलाल नाम के यूजर ने लिखा, “मोदी और योगी जी ने सब कुछ बदलकर रख दिया है। राहुल गाँधी माता वैष्णव देवी के दर्शन को गए हैं, प्रियंका गाँधी अयोध्या जा रही हैं, मायावती अपने मंच से हर हर महादेव का नारा लगा रही हैं और टीपू सुल्तान के चहक अखिलेश यादव मथुरा में मंदिर बनाने की घोषणा कर रहे हैं। हमारा वोट सार्थक हुआ।”
मोदी और योगी जी ने सबकुछ बदलकर रख दिया है..
— लेहरीलाल (@M_lahrilal) September 9, 2021
राहुल गांधी माता वैष्णव देवी के दर्शन को गए हैं, प्रियंका गांधी अयोध्या जा रही हैं, मायावती अपने मंच से हर हर महादेव का नारा लगा रही हैं और टीपू सुल्तान के चहक अखिलेश यादव मथुरा में मंदिर बनाने की घोषणा कर रहे हैं
हमारा वोट सार्थक हुआ
एक यूजर ने लिखा, “पहले जो सिर्फ मस्जिद-मजारों पर ही नजर आते थे उन्हें अब हर चुनाव से पहले हिंदूओं को रिझाने के लिए मंदिर-मंदिर घूमना पड़ रहा है। मोदी है तो मुमकिन है।”
पहले जो सिर्फ मशीद – मजारों पर ही नजर आते थे उन्हें अब हर चुनाव से पहले हिंदूओं को रिझाने के लिए मंदीर मंदीर घूमना पड़ रहा है। #मोदी_है_तो_मुमकिन_है #BJP4UP
— Beena Gogri (@GogriBeena) September 9, 2021
जीतू पाल ने लिखा, “राहुल जी कहते थे मंदिरों में तो लोग लड़की छेड़ने जाते हैं। अब क्या राहुल जी आपने भी लड़की छेड़ी या नहीं।”
मंदिर में लोग लड़किया छेड़ने जाते है यह बयान देने वाला जनेहू धारी फर्जी ब्राह्मण आज मंदिर घूम रहा है।।
— Amol Singh (@_Asrp91) September 9, 2021
यह आदमी स्वार्थ के लिए कोई भी रोल कर लेता है।
एक अन्य ने लिखा, “मंदिर में लोग लड़कियाँ छेड़ने जाते है यह बयान देने वाला जनेऊ धारी फर्जी ब्राह्मण आज मंदिर घूम रहा है। यह आदमी स्वार्थ के लिए कोई भी रोल कर लेता है।” गौतलब है कि कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गॉंधी भी कह चुके हैं कि मंदिर जाने वाले लोग ही छेड़खानी करते हैं।
राहुल जी कहते थे मंदिरों मैं तो लोग लड़की छेड़ने जाते है अब क्या राहुल जी आप ने भी लड़की छेड़ी या नहीं
— Jeetu Pal (@JeetuPa28105997) September 9, 2021
Mandir jaane wale ladke toh ladkiyan chhedte the na uncle??
— Fascist Sharma🇮🇳 (@SharmaShrijit) September 9, 2021
चंद्रभूषण श्रीवास्तव लिखते हैं, “दर्शन नहीं ड्रामा है, इनका मकसद सिर्फ कैमरे में आना है।”
दर्शन नहीं डरामा है इनका मकसद सिर्फ कैमरे में आना है
— Chandra Bhushan Srivastava (@Chulbul1978) September 9, 2021
अरुण सिंह ने लिखा, “आखिर राहुल जी के किसी भी कदम को कोई भी सीरियसली क्यो नहीं लेता, इतना तो बढिया नाटक कर रहे है मंदिर जाने का लेकिन फिर जनता इनको एक समझदार नेता नहीं मानती। बंगाल के पंडाल पर, यूपी के काँवड़ पर, जगन्ननाथ पुरी की यात्रा पर भी अगर बोलते तो शायद सच लगता।”
आखिर राहुलजी के किसी भी कदम को कोई भी सीरियसली क्यो नहीं लेता, इतना तो बढिया नाटक कर रहे है मंदिर जाने का लेकिन फिर जनता इनको एक समझदार नेता नहीं मानती। बंगाल के पंडाल पर, उपी के कांवड़ पर, जगन्ननाथ पुरी की यात्रा पर भी अगर बोलते तो शायद सच लगता।
— Arun Singh (@upwala_bhaiya) September 9, 2021
उल्लेखनीय है कि चुनाव के समय में कॉन्ग्रेस पार्टी का हिंदू धर्म के प्रति आस्था उमड़-उमड़ कर सामने आती रहती है। वे विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर मत्था टेकते नजर आते हैं। पिछले कई वर्षों में इस तरह के शॉर्टकट ही कॉन्ग्रेस की वर्तमान राजनीतिक सोच को परिभाषित करते रहे हैं।
पिछले दिनों केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शैलजा टीचर ने कॉन्ग्रेस पार्टी पर ‘सॉफ्ट हिन्दुत्व’ के जरिए देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया। केके शैलजा ने इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी के समय को याद किया और उसी के आधार पर राहुल गाँधी पर भी आरोप लगाया।
सीपीआईएम नेता शैलजा टीचर ने कहा कि गाँधी मंदिर-मंदिर घूमते हैं, यहाँ तक कि शिव मंदिर भी। जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि भारत एक ‘सेक्युलर’ देश है। शैलजा ने इसे नौटंकी बताया और केरल की प्रदेश कॉन्ग्रेस से यह अपेक्षा की कि वह सेक्युलर केरल बनाए रखने के लिए यह सब नौटंकी नहीं करेगी।