दिल्ली विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। फिलहाल सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। इसी बीच कर्नाटक भाजपा ने अपने सोशल मीडिया माध्यमों पर दिल्ली चुनाव से जुड़ी एक तस्वीर को साझा करते हुए मुस्लिम वोटरों पर तंज कसा है।
दरअसल, शाहीन बाग सहित पूरी दिल्ली में लोगों ने पहचान पत्र दिखाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने चुटकी ली कि जो लोग कागज दिखाने से इनकार करते हैं आज वह पहचान पत्र लेकर लाइन में लगे हैं।
“Kaagaz Nahi Dikayenge Hum” ! ! !
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) February 8, 2020
Keep the documents safe, you will need to show them again during #NPR exercise.#DelhiPolls2020 pic.twitter.com/bEojjeKlwI
कर्नाटक बीजेपी ने भी इसी पर चुटकी ली है। कर्नाटक बीजेपी ने एक विडियो ट्वीट किया है, जिसमें कई मुस्लिम महिला मतदाता हाथ में पहचान पत्र लेकर लाइन में लगी हैं। वीडियो के साथ भाजपा ने लिखा, “कागज नहीं दिखाएँगे हम”!!! भाजपा ने आगे लिखा कि इन कागजों को संभालकर रखें, आपको नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) की प्रक्रिया के दौरान इन्हें दोबारा दिखाने की जरूरत पड़ेगी।
बता दें कि इन दिनों संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) के विरोध में ‘कागज नहीं दिखाएँगे’ का नारा लगता रहा है। यही वजह है कि मौका मिलते ही भाजपा और अन्य यूजर्स ने भी फोटो को साझा कर इस पर चुटकी ली है। सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में शामिल अधिकतर लोगों का कहना है कि उनके पास कागजात नहीं हैं और केंद्र सरकार सीएए और एनआरसी के जरिए उनकी नागरिकता छीनने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने सरकार के कदम का विरोध करते हुए ‘कागज नहीं दिखाएँगे हम’ का नारा दिया था। अधिकतर पोस्टर, बैनर पर भी यह लिखा होता है। हालाँकि, ये लोग जब शनिवार (फरवरी 8, 2020) को वोटर कार्ड लेकर वोटिंग के लिए पहुँचे तो लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि अब इनके पास कागज कहाँ से आ गए और क्यों दिखा रहे हैं?
वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रामलाल ने शनिवार को कहा कि ‘कागज नहीं दिखाएँगे’ का नारा लगाने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में पराजित होंगे। रामलाल ने कहा, ‘‘मतदाताओं को मेरा संदेश है कि आज अपना कागज जरूर लेकर जाएँ। कागज जरूर दिखाएँ।’’ भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री ने कहा, ‘‘कागज नहीं दिखाने वाली मानसिकता की हार होगी और कागज दिखाने के लिए तैयार रहने वालों की जीत होगी।’’
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू ने दावा किया कि मतदाता उन लोगों को सबक सिखाएँगे जिन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन को धन मुहैया कराया और इसका समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने शाहीन बाग प्रदर्शन को धन मुहैया कराया और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका समर्थन किया। उन्होंने रास्ता खुलवाने के लिए कुछ नहीं किया।’’