Tuesday, September 17, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'अस्सलाम वालेकुम मोदी साहब': 6 साल की कश्मीरी बच्ची ने PM से की गुजारिश,...

‘अस्सलाम वालेकुम मोदी साहब’: 6 साल की कश्मीरी बच्ची ने PM से की गुजारिश, एक्शन में LG, 48 घंटे में माँगी नई पॉलिसी

"मैं सुबह उठती हूँ 10 बजे से लेकर 2 बजे तक क्लास होती है। पहले अंग्रेजी, गणित, उर्दू, ईवीएस और उसके बाद कंप्यूटर की क्लास होती है। इतना काम तो बड़े बच्चों का होता है, जो सिक्स, सेवन क्लास में होते हैं। छोटे बच्चों को इतना काम क्यों देते हैं मोदी साहब। अब क्या करें।"

सोशल मीडिया में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल होने के बाद उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्कूली शिक्षा विभाग को 48 घंटों के भीतर नई नीति बनाने का निर्देश दिया है। उप राज्यपाल कार्यालय के ट्विटर अकाउंट से इस बच्ची का वीडियो शेयर कर इसे बेहद प्यारी शिकायत कहा गया है।

ट्वीट में कहा गया है, “बहुत ही प्यारी शिकायत है। स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। बचपने की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद और सुख से भरे होने चाहिए।”

बता दें कि जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने 29 मई को शेयर की गई वीडियो को रीट्वीट करके ये ऐलान किया। अपनी शिकायत में बच्ची बताती दिख रही है कि ऑनलाइन क्लास में छोटे बच्चों की हालत क्या हो जाती है और कैसे उन पर काम का बोझ बढ़ जाता है। ये वीडियो 1 मिनट 11 सेकंड का है। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं सैंकड़ों की तादाद में लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। वीडियो में बच्ची कहती है,

“अस्सलाम वालेकुम मोदी साहब, मैं एक लड़की बोल रही हूँ। मैं 6 साल की हूँ। मैं जूम क्लास की बातें बोल सकती हूँ। छोटे बच्चे जो होते हैं, जो 6 साल के होते हैं, उन्हें मैडम और सर ज्यादा काम क्यों देते हैं। इतना काम तो बड़े बच्चों का होता है। मैं सुबह उठती हूँ 10 बजे से लेकर 2 बजे तक क्लास होती है। पहले अंग्रेजी, गणित, उर्दू, ईवीएस और उसके बाद कंप्यूटर की क्लास होती है। इतना काम तो बड़े बच्चों का होता है, जो सिक्स, सेवन क्लास में होते हैं। छोटे बच्चों को इतना काम क्यों देते हैं मोदी साहब। अब क्या करें। अस्सलाम वालेकुम मोदी सर।”

गौरतलब है कि इससे पहले स्कूल में छोटे बच्चों की हालत बयान करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर साल 2019 में वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक लड़की कह रही थी कि अगर उसे स्कूल शुरू करने वाला व्यक्ति मिल गया तो वह उसे धोकर, पूरे पानी में डालकर इस्त्री कर डालेगी। बड़ी मासूमियत के साथ बच्ची को कहते सुना गया था “भगवान ने दुनिया इतनी अच्छी बनाई, बस पढ़ना क्यों गंदा बनाया? पढ़ना थोड़ा अच्छा ही बना देता। हमको भी तो थोड़ा मजा आता।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शराब घोटाले में जिसका ED के सामने लिया नाम, उसे ही बना दिया दिल्ली का CM: वामपंथन आतिशी के माता-पिता रहे हैं आतंकी अफजल...

दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अप्रैल, 2024 में कोर्ट को बताया था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आतिशी का नाम लिया है।

‘राहुल गाँधी के स्टाफ पास पत्रकार का फोन छीनने का अधिकार नहीं’: इंडिया टुडे के रोहित शर्मा से बदसलूकी पर अमेरिकी प्रेस क्लब सख्त,...

अमेरिका में राहुल गाँधी के कार्यक्रम से पहले इंडिया टुडे के पत्रकार रोहित शर्मा के साथ हुई मारपीट पर NPC ने पर एक बयान जारी किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -