देश में राष्ट्रपति पद के चुनाव का ऐलान होने के साथ ही ट्विटर पर अगला राष्ट्रपति कौन होगा, इसको लेकर कयासों का दौरा शुरू हो गया है। इस बीच एक नाम जो सबसे अधिक चर्चा में है, वह है केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) का। आरिफ मोहम्मद खान को ट्रेंड करा रहे नेटिजन्स का कहना है कि वे ही देश के अगले राष्ट्रपति के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं।
साई किरन गुप्ता नाम के एक यूजर ने केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को अगले राष्ट्रपति बनते देखने कि इच्छा जताते हुए कहा, “भारत के राष्ट्रपति पद के योग्य उम्मीदवार आरिफ मोहम्मद खान हैं। बुद्धिमान, अच्छा वक्ता, अति राष्ट्रवादी, अन्य धर्मों का सम्मान करने वाला होने के साथ ही वो अनुभवी भी हैं।”
Candidate for the Post of President of India 🇮🇳 Arif Mohammad Khan. Intelligent, Good Orator, Ultra Nationalist, Respect Other Dharma , Experienced #PresidentialElection #PresidentialElection2022 #President https://t.co/mKXqe01sgb
— Saikiran Gupta 🇮🇳 (@gupta_saikiran) June 9, 2022
सुतार्पण बनर्जी ने भी आरिफ मोहम्मद खान को देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में अपनी पसंद बताया। यूजर ने कहा कि केरल के गवर्नर राजनीति और धर्म को अच्छे से समझते हैं और देश को धर्म से उपर रखते हैं।
My choice for the next #PresidentOfIndia is
— Sutarpan Banerjee (@sutarpanbanerji) June 9, 2022
Mr.Arif Mohammad Khan…He has a clear understanding of politics and religion & keeps the Nation above everything…@KeralaGovernor
राहुल झा ने आरिफ मोहम्मद खान के बहाने हिजाब के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा, “एक बार केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा था कि कुरान में 7 बार हिजाब का उल्लेख किया गया है, लेकिन ड्रेस कोड के संदर्भ में नहीं।”
Once Kerala Governor Arif Mohammad Khan said : Hijab has been mentioned 7 times in the Quran, but not in the context of the dress code . pic.twitter.com/GANpIsLpfI
— Rahul Jha (@JhaRahul_Bihar) June 9, 2022
गौतम गाड़ा नाम के यूजर ने कहा कि वो देश के राष्ट्रपति के तौर पर आरएसएस पृष्ठभूमि वाली पूर्वोत्तर या बंगाल की एक आदिवासी महिला या आरिफ मोहम्मद खान को देखना चाहते हैं।
हालाँकि, इस्लामिक कट्टरपंथियों को आरिफ मोहम्मद खान का नाम आगे किया जाना बिल्कुल भी नहीं सुहाया। पैगंबर मुहम्मद के फैन्स नाम के यूजर ने कहा, “ये वो नाम है, जिसने चंद सिक्कों की खातिर अपने दीन व ईमान को बेच दिया है। इस शख्स का मजहब-ए-इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं है। ये काफिर और मुर्तद है और इस्लाम में इन जैसे गद्दार और मुनाफीको की कोई जगह नहीं।”
Arif Mohammad Khan ये वो नाम है जिसने चंद सिक्कों के खातिर अपने दिन वा ईमान को बेच दिया है इस शख्स का मजहब ए इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं ये काफिर और मुर्तद है और इस्लाम मे ईन जेसे ग़द्दार और मुनाफीको की कोई जगह नहीं #राष्ट्रपति_चुनाव #ArrestNupurSharma pic.twitter.com/IoxeaGKJzI
— Fans of Prophet Mohammad INDIA (@FPMIndia) June 9, 2022
इसी तरह से आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने भी सूत्रों के हवाले से दावा किया कि केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान देश के अगले राष्ट्रपति बनाए जाएँगे। आप नेता ने दावा किया कि पीएम मोदी ये कदम दुनिया भर में भारत विरोधी बयानों को जवाब देने के लिए उठा रहे हैं।
Learnt from a credible source that Janab Arif Mohammad Khan, present Governor of Kerala, is a strong contender for president of India. It’s believable in view of steps .@narendramodi Ji is taking to counter anti-India narrative, getting built across the world because of fringies.
— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) June 9, 2022
गौरतलब है कि गुरुवार को देश में अगले राष्ट्रपति के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। इसके लिए 18 जुलाई को वोटिंग होगी और 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिलेगा। गौरतलब है कि 24 जुलाई 2022 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।