विश्व के महानतम क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर ने केरल ब्लास्ट पर पीड़ितों के साथ सहानुभूति रखते हुए ट्वीट क्या कर दिया, लिबरल गैंग को मानो उनका नया शिकार मिल गया। लिबरल गैंग ने उन्हें एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जमकर ट्रोल किया और बार-बार ये बताने की कोशिश की कि उनका अप्रोच सेलेक्टिव होता है। लिबरल गैंग ने उन्हें भाजपा का मोहरा तक करार दे दिया।
सचिन तेंदुलकर ने केरल ब्लाट पर जताया दुख
आज केरल में बम धमाकों की खबर आई, तो सभी स्तब्ध रह गए। ईसाइयों की प्रार्थना सभा पर हमले की जानकारी मिलने के बाद सचिन ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “केरल में हुए धमाकों से बेहद दुखी हूं। प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूँ।”
Deeply saddened by the blasts in Kerala. Condolences to the affected families, and praying for the recovery of those injured.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 29, 2023
सचिन तेंदुलकर पर टूट पड़ा लिबरल गैंग
संदीप नाम के लिबरल ने लिखा, “भारत रत्न ने फिर से स्ट्राइक किया। मणिपुर पर 6 महीने तक चुप, केरल के लिए रो रहे हैं। हमेशा की तरह।”
Bharat Ratna strikes again. Silent on Manipur for 6 months. Crying for Kerala. As always. https://t.co/i9Ms0yHU3M
— Sandeep Manudhane (@sandeep_PT) October 29, 2023
जू बियर नाम से ट्वीट करने वाला और फेक न्यूज फैलाने का मास्टरमाइंड जुबैर भी इसमें कूद पड़ा, उसने एक स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताने की कोशिश की है कि सचिन तेंदुलकर ने मणिपुर मुद्दे पर कुछ नहीं बोला।
… https://t.co/ELH5w0XZzs pic.twitter.com/spmTJwQlw5
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) October 29, 2023
स्वाति चतुर्वेदी ने लिखा, “प्रिय सचिन, केरल विस्फोटों से हर भारतीय बहुत दुखी है, लेकिन मणिपुर की आग ने आपको पोस्ट करने के लिए पर्याप्त ‘दुखी’ नहीं किया? केवल विपक्ष शासित राज्य ही आपको परेशान करते हैं? आप भारत रत्न हैं, भाजपा रत्न नहीं।”
Dear Sachin, every Indian is deeply saddened by the Kerala blasts but, Manipur burning didn’t “sadden” you enough to post? Only opposition ruled states upset you? You are a Bharat Ratna not a BJP Ratna https://t.co/8gybG112Ko
— Swati Chaturvedi (@bainjal) October 29, 2023
श्याम मीरा सिंह नाम का न्यू लिबरल लिखता है, “अरे जाग गए क्या?”
अरे जाग गए क्या? https://t.co/uQfiPOoItx
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) October 29, 2023
मीडास साहू नाम के व्यक्ति ने तेंदुलकर के ट्वीट के जवाब में लिखा, “केरल ब्लास्ट को लेकर सचिन को अचानक चिंता क्यों? मणिपुर 5 महीने से अशांति में है और आप चुप रहे। आपको मणिपुर के लिए बोलने से कौन रोक रहा है? क्या यह डर है? आपकी सेलेक्टिव चुप्पी आपके पाखंड और दोहरे मानदंडों को उजागर करती है!”
Why the sudden concern about Kerala Blast, Sachin?
— Meedas Sahoo (@MeedasSahoo) October 29, 2023
Manipur has been in turmoil for 5 months, and you remained silent. What's stopping you from speaking up for Manipur?
Is it fear?
Your selective silence exposes your hypocrisy and double standards!
एर्नाकुलम में ब्लास्ट, महिला कई मौत; कई घायल
केरल में आज (29 अक्टूबर 2023) को ब्लास्ट हुआ है, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई है और 23 से अधिक घायल हो गए हैं। इस विस्फोट को आतंकी वारदात के तौर पर देखा जा रहा है। यह ब्लास्ट एर्नाकुलम के कलामासेरी स्थित जामरा कन्वेंशन सेंटर में हुआ है। यहाँ आयोजित तीन दिवसीय यहोवा विटनेस सम्मेलन के तीसरे दिन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान सुबह 9:40 बजे धमका हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ मिनटों के अंतराल पर यहाँ तीन विस्फोट हुए हैं।
विस्फोट के वजह के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि, न्यूज 18 ने एक सोर्स के हवाले से कहा है कि विस्फोट का पैटर्न बताता है कि यह आतंकी हमला है।