पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Ex Cricketer Mohammad Kaif) भले ही अब मैदान से दूर हों, लेकिन वो सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर काफी सक्रिय हैं। फिलहाल वो इस वक्त अपनी एक रोमांटिक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, यूपी के इस जांबाज खिलाड़ी ने अपनी पत्नी पूजा यादव के जन्मदिन पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर किया है। इसमें उन्होंने फिल्मी अंदाज में अपनी पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी है।
Tum jeeyo hazaro saal , hai meri ye arzoo ! Happy birthday to my favourite human ♥️ pic.twitter.com/vUy2A7mVG4
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 21, 2022
अपनी पोस्ट किए तस्वीर में कैफ पत्नी का माथा चूमते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है “तुम जियो हजारों साल, है मेरी ये आरजू। हैप्पी बर्थडे टू माय फेवरेट ह्यूमन।” कैफ की ये प्यारी सी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पर लोग मिसेज कैफ को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, लेकिन कुछ इस्लामी कट्टरपंथी पोस्ट पर कैफ को ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें गालियाँ दे रहे हैं।
मोहम्मद तबरेज नाम के एक यूजर ने लिखा, “सर, पत्नी की फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है। इसे शेयर करने से पहले सोचना चाहिए। इसे जनता देख लेगी।”
Sir No need to upload photos of wife think before sharing it will seen by public it’s our manners
— Mohammed Tabraiz (@MohammedTabra11) April 21, 2022
अमान सईद नाम के यूजर ने लिखा, “बुरा MMS ही अपलोड कर देते बेगैरत।”
Bura MMS hi upload karde na begairat
— Amaan Syed 🇵🇸 (@AmaanAreeb) April 21, 2022
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “बुर्का कहाँ है? आपको पता होना चाहिए कि आप मुस्लिम हैं। अपने मजहबी रीति-रिवाजों का पालन करें!”
Where is burkha ? You must have to know that your are a muslim , follow your religious rituals !
— ً (@Utt_pataaang) April 22, 2022
मोहम्मद अब्बास ने लिखा, “भइया इनकी मुर्गी है, चाहे जिधर काटें हमें क्या।”
भइया इनकी मुर्गी है चाहे जिधर से काटें हमें क्या.
— Mohammad Abbash (@Mohammad1Abbash) April 21, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाईजान रमजान में बेगम पर पर्दा रखने की जगह ऐसी फोटो डालते हो। कुछ तो हया शर्म रखो। ऐसे ओहदे पर रह के ये सब काफिरों वाली हरकत मत किया करो।”
bhaijaan ramzaan me begum pe parda rakhne ki jagah aisi photo daalte ho kuch toh haya sharam rakho. aise ohdey pe reh k ye sab kafiro wali harkat mat kia kro .
— सुधीर यादव (भूतपूर्व आर एक्स 100 वाला बैटमैन) (@sudhir_bow) April 22, 2022
मोहम्मद कैफ ने पूजा यादव के साथ 26 मार्च 2011 को शादी की थी। दोनों ने करीब 4 साल तक डेट करने के बाद शादी का फैसला किया था। कैफ ने पूजा के साथ जल्दबाजी में शादी की थी, जिसमें सिर्फ फैमिली के करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। पूजा दिल्ली में बतौर जर्नलिस्ट काम करती थीं। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। कैफ से शादी के बाद भी पूजा लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। इस कपल के एक बेटा कबीर और एक बेटी है।
बता दें कि मोहम्मद कैफ को इससे पहले भी कट्टरपंथियों से गाली पड़ चुकी है। चाहे वो योगा डे पर पोस्ट करना हो, राम मंदिर का समर्थन करना हो या फिर कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर मोमबत्ती जलाना हो, थाली-ताली बजाना हो, हर मौके पर कट्टरपंथियों ने कैफ को निशाने पर लिया।