Saturday, July 27, 2024
Homeसोशल ट्रेंडनेहरू पर ट्वीट करने पर रणवीर शौरी को मिली अंजाम भुगतने की धमकी, शेयर...

नेहरू पर ट्वीट करने पर रणवीर शौरी को मिली अंजाम भुगतने की धमकी, शेयर किया ‘कॉन्ग्रेस MLC भाई जगताप’ के गुर्गे का ट्वीट

"सूरज ठाकुर ने कहा था कि उसे भाई जगताप ने ऑर्डर दिया था कि वह अभिनेता से उनके द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट पर चर्चा करे, जिसमें उन्होंने गाँधी/नेहरू परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।"

बॉलीवड अभिनेता रणवीर शौरी को जवाहरलाल नेहरू पर ट्वीट करने पर धमकी दी जा रही है। उन्होंने मंगलवार (28 सितंबर 2021) को सूरज ठाकुर नाम के एक शख्स से मिले धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किया। अभिनेता का कहना है कि सूरज ठाकुर कॉन्ग्रेस एमएलसी भाई जगताप के इशारे पर काम करता है। उसने ही मुझे धमकी भरे मैसेज भेजे हैं।

रणवीर शौरी ने बताया, “सूरज ठाकुर ने कहा था कि उसे भाई जगताप ने ऑर्डर दिया था कि वह अभिनेता से उनके द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट पर चर्चा करे, जिसमें उन्होंने गाँधी/नेहरू परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।” उन्होंने आगे बताया कि ठाकुर ने मैसेज में कहा था कि आपके ट्वीट ने करोड़ों लोगों और कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत किया है। उसने पूर्व पीएम के लिए अभद्र टिप्पणी करने के लिए मुझे परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

भाई जगताप के कथित गुर्गे ने रणवीर शौरी को तुरंत माफी माँगने और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उस पोस्ट को हटाने की धमकी दी थी। उसने अभिनेता से कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

शौरी को जिस तस्वीर के लिए धमकी दी जा रही है, उसे उन्होंने मोदी मीम पर सोशल मीडिया ट्रोल्स के ट्वीट के जवाब में पोस्ट किया था। इसमें कहा गया था कि भाजपा एक फटे कंडोम से पैदा हुई राजनीतिक पार्टी थी। तब शौरी ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा था कि उन्हें कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए था।

शौरी ने आगे कहा कि वह अपने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को बरकरार रखेंगे और धमकियों से नहीं डरेंगे। शौरी ने कहा था, “कृपया आपको बता दूँ कि मैं कॉन्ग्रेस पार्टी का समर्थक नहीं हूँ। मैं भारतीय संविधान के तहत मुझे दिए गए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने अधिकार को बरकरार रखूँगा और किसी से नहीं डरूँगा।”

रणवीर शौरी ने शेयर किया मजेदार मीम

अभिनेता रणवीर शौरी ने उन ट्रोल्स को ‘करारा जवाब’ दिया है, जो पीएम मोदी पर एक मीम को लेकर उन्हें गालियाँ दे रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात को सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बन रही नई संसद की कंस्ट्रक्शन साइट पर अचानक पहुँचकर वहाँ चल रहे कामकाज का जायजा लिया था।

पीएम ने साइट पर तकरीबन एक घंटे का समय बिताया और निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया। यह बात उनके विरोधियों को रास नहीं आई थी। रणवीर शौरी ने नई संसद के निर्माण स्थल पर पीएम मोदी के कामकाज का जायजा लेते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें उनके पैरों के नीचे विपक्षी नेताओं के झुंड को दिखाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -