देश इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से लड़ रहा है। पिछले कई हफ्तों से लगातार साढ़े तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं जो पिछले कुछ दिनों से बढ़कर 4 लाख से भी अधिक हो रहे हैं। राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र की स्थिति सबसे गंभीर हैं जहाँ कई हफ्तों से लगातार 50,000 से अधिक संक्रमित मरीज रोज मिल रहे हैं।
महाराष्ट्र की ऐसी स्थिति के बाद गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट करके महाराष्ट्र की तारीफ की और कहा कि दूसरों को महाराष्ट्र और बीएमसी से सीखना चाहिए कि Covid-19 से कैसे लड़ा जाए। हालाँकि, उनकी यह बात कई सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई जिन्होंने महाराष्ट्र की गंभीर स्थिति पर जावेद अख्तर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दी।
जावेद अख्तर ने लिखा, “मैं मानता हूँ कि दूसरों को महाराष्ट्र सरकार और बॉम्बे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से एक या दो सबक सीखने चाहिए जो कोविड के खतरे से पूरी क्षमता के साथ लड़ रहे हैं।“
I believe others need to learn a lesson or two from the government of Maharashtra and Bombay Municipal corporation that are fighting with the menace of COVID with with tremendous competence .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) May 8, 2021
उनके इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने महाराष्ट्र में संक्रमण की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए अपनी असहमति दर्ज कराई और जावेद अख्तर से पूछा कि जबकि महाराष्ट्र में संक्रमण और उससे हुई मौतें सबसे ज्यादा हैं, ऐसे में कोई महाराष्ट्र से क्या सीखे?
एक यूजर ने इसे ‘जोक ऑफ द डे’ कहा और जावेद अख्तर को अपने काम पर ध्यान देने की सलाह दी।
Haha, joke of the day! Focus on your work instead of stupid comedy.
— Brijesh Singh (@BrijeshOfficial) May 8, 2021
पंकज नाम के एक अन्य यूजर ने कहा, “सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं फिर भी आप लोग ऑसम हैं, कैसे कर लेते हो सर?”
Sir, highest death recorded in Maharashtra only…. Still in number one in death list but you guys are so awesome 😅😅😅
— Pankaj (@pkp971867) May 8, 2021
Kaise kar lete ho sir😊😊😊
कमलेश बंसल नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा कि सबसे फेल CM की तारीफ आप जैसे बॉलीवुड के लोग ही कर सकते हैं।
सबसे फेल CM की तारीफ़ आप जैसे बॉलीवुड के लोग ही कर सकते हैं।
— Kamlesh Bansal (@KamleshBansal6) May 8, 2021
एक दूसरे यूजर ने लिखा, “पता नहीं आपको महाराष्ट्र सरकार की कौन सी क्षमता दिखाई दी क्योंकि कई जगह पर लॉकडाउन लगा होने के कारण भी राज्य में रोजाना 50,000 से अधिक नए संक्रमित मिल रहे हैं साथ ही संक्रमण दर भी लगभग 15% बनी हुई है।“
I do not understand what competence you see in MH government. 50k+ cases are reported in the state on a daily basis in spite of a lockdown in place.
— Nikhil Anand (@nikkhilanand) May 8, 2021
The positivity rate stands at 15%. Let’s replace usage of adjectives with data!
एक दूसरे यूजर ने पूछा, “क्या यह एक पेड ट्वीट है?”
Paid tweet?
— Aayush (@aayush_138) May 8, 2021
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 56,578 नए संक्रमित मिले जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल सँख्या 50 लाख से अधिक हो गई। महाराष्ट्र में अब कुल मरीजों की संख्या रूस, इटली और यूके जैसे देशों से भी अधिक हो गई है। इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 864 मौतें भी दर्ज की गईं जिससे मरने वालों की सँख्या भी 75,000 से अधिक हो चुकी है।