Wednesday, September 18, 2024
Homeसोशल ट्रेंडBJP नक्सलियों के साथ? 2015 की फेक न्यूज शेयर कर ट्रोल हुई स्वरा भास्कर,...

BJP नक्सलियों के साथ? 2015 की फेक न्यूज शेयर कर ट्रोल हुई स्वरा भास्कर, साइट से कर दी गई थी डिलीट

न्यूज 18 की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नक्सल कनेक्शन के लिए 13 गिरफ्तार किए गए लोगों में से 2 बीजेपी नेता थे। हालाँकि ये खबर झूठी निकली, जिसके बाद न्यूज 18 को ये खबर डिलीट तक करनी पड़ी थी। लेकिन स्वरा तो...

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर को एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल इस बार उन्हें नक्सलियों को लेकर फैलाए जाने वाले झूठ को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बस्तर डिवीजन के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हुए जवानों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। लापता सीआरपीएफ जवान राकेश्वर सिंह के नक्सलियों के कब्जे में होने की आशंका है। 

इस बीच स्वरा भास्कर ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधने के लिए झूठ का सहारा लिया। स्वरा ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी 2015 से ही नक्सलियों की मदद कर रही है। इसके लिए उसने दो खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें से एक भास्कर की खबर थी और दूसरा न्यूज 18 की। स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में बीजेपी समर्थक विवेक अग्निहोत्री और अशोक पंडित को भी निशाने पर लिया।

न्यूज 18 में 2015 में प्रकाशित खबर का स्क्रीनशॉट

28 अगस्त 2015 को न्यूज 18 की रिपोर्ट में दावा किया गया कि 13 गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो बीजेपी नेताओं को हथियार की आपूर्ति करने के लिए दोषी ठहराया गया। हालाँकि ये खबर झूठी निकली। जिसके बाद न्यूज 18 को ये खबर डिलीट तक करनी पड़ी थी। न्यूज 18 की साइट पर यह खबर उपलब्ध नहीं है।

न्यूज 18 ने डिलीट कर दी थी खबर

इसके बावजूद वामपंथी ट्रोल स्वरा ने बीजेपी को टारगेट करने के लिए इस इस खबर के साथ एक और खबर का कोलाज बना कर ये दिखाने की कोशिश की कि बीजेपी काफी पहले से इस काम में शामिल है। इससे पहले भी 2015 में बीजेपी को वामपंथी ट्रोल्स ने टारगेट किया था।

बता दें कि 2015 में ही न्यूज 18 की खबर के पब्लिश करने के 3 दिन बाद इंडियन एक्सप्रेस ने यह खबर पब्लिश की थी, लेकिन इसमें बीजेपी नेता का नाम नहीं था।

उल्लेखनीय है कि अगर स्वरा भास्कर का इरादा बीजेपी को बदनाम करने का न होकर सच को सामने लाना होता तो वो सिर्फ भास्कर की ही खबर शेयर करती, डिलीट हुई खबर को कोलाज बना कर सुसज्जित करके शेयर करने का क्या मतलब? इसका तो साफ मतलब निकलता है कि इनका एक मात्र मकसद बीजेपी को टारगेट करना है, वरना वो सिर्फ भास्कर की खबर को शेयर करती, जो कि सही है और अभी भी उसकी साइट पर उपलब्ध है। इसमें कहा गया कि दंतेवाड़ा पुलिस ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी सहित ओरछा के युवक रमेश को गिरफ्तार किया। ये दोनों 5 लाख के इनामी नक्सली अजय तेलाम को नए महिन्द्रा ट्रैक्टर सप्लाई करते पकड़े गए थे।

स्वरा का ट्वीट सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स उन पर निशाना साधने लगे। देखते ही देखते स्वरा ट्रोल होने लगी। लोगों ने कहा कि यही तो है मोदी सरकार। जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नक्सली गतिविधि में शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी किसी भी राजनीतिक या गैर राजनीतिक दल से जुड़ा हो।

एक यूजर ने लिखा, “अरे ओ जाहिल आंटी, आपके लॉजिक से चलूँ तो आतंक का भी मजहब होता है क्योंकि 9/10 आतंकी एक ही मजहब से थे। बीजेपी में करोड़ों मेंबर नेता हैं। किसी ने कुछ गलत किया, पकड़ा गया तो उसके बाद बीजेपी उनको सपोर्ट नहीं करती, जैसे आप लोग आतंकी, बलात्कारियों को करते हैं।”

वहीं स्वरा के फेक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कई यूजर्स ने पूछा, “पेज कहाँ है स्वरा?”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “तुम एक मामला दिखा रही हो दीदी, हम सैकड़ों दिखा देंगे तुम्हें। बस इसी कारण तुम लोगों को कोई इज्जत नहीं करता, क्योंकि तुम लोग चाटुकार गुलाम हो।”

इससे पहले स्वरा भास्कर ने गुरुवार (अप्रैल 1, 2021) को इस्लामी आतंकियों की भाषा में भाजपा का मजाक उड़ाने का प्रयास किया था। स्वरा ने अहाना पाठक नाम की एक ट्विटर यूजर के ट्वीट पर गौ मूत्र को लेकर टिप्पणी की। अहाना ने अपने ट्वीट में भाजपा के चुनाव चिह्न कमल को निशाना बनाते हुए लिखा था, “कमल उसी के दिमाग में खिलता है जिसमें गोबर भरा हो।” इसी ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए स्वरा ने बताया कि गोबर के अलावा उनके दिमाग में “या मूत्र! गौ मूत्र!” भी हो सकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिजबुल्लाह के हर पेजर में 3gm विस्फोटक, मोसाद ने सिग्नल हैक कर बैट्री किए गर्म, इजरायल ने सप्लाई चेन में किया घुसपैठ… धमाकों पर...

लेबनान के भीतर हुए धमाकों में देखा गया कि पेजर इकट्ठे गरम हो कर फट गए। हिजबुल्लाह ने इन धमाकों का आरोप इजरायल पर लगाया है।

2800+ घायल, कई मरे…. लेबनान में हिज्बुल्ला सदस्यों के पेजर में एक-एक कर हुए धमाके, ईरानी राजदूत भी लपेटे में आए

लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के साथ ईरानी राजदूत सहित 2800 लोग घायल हो गए हैं। हिजबुल्लाह ने इसे इजरायल का हमला बताया है

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -