पश्चिम बंगाल के जयनगर लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान टीएमसी के गुंडों की पत्थरबाजी के चपेट में आने से एएनआई के पत्रकार बंटी मुखर्जी को गंभीर चोटें आई हैं
स्थानीय बीजेपी नेता विकास सरदार ने कहा, 'बीजेपी ने सरकार की अनुमति से जिबंतला-माथेर दिघी इलाके में एक पार्टी बैठक आयोजित की थी। लेकिन टीएमसी के गुंडों ने बैठक में घुसकर अशांति फैला दी।