BLA ने कहा है कि पाक फ़ौज से लड़ाई में उसके 12 लड़ाके मारे गए हैं। वहीं पाकिस्तान की फ़ौज और सरकार के दावे इससे उलट हैं। DG ISPR ने दावा किया है कि 33 बलोच विद्रोही मारे गए हैं।
महरंग भी अपने प्रान्त बलूचिस्तान के लोगों के हकों के लिए एक दशक से ज्यादा समय से लड़ रही हैं। इस लड़ाई में वो अपने अब्बा को खो चुकी हैं और भाई के अचानक गायब होने के दर्द को जानती हैं।