उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली से अजीबोगरीब खबर सामने आई है। यहाँ एक बंदर शराबियों के लिए मुसीबत बन गया है। उसे शराब की इतनी बुरी लत है कि ठेका खुलते ही उसके बाहर खड़ा हो जाता है और लोगों के हाथों से शराब छीनकर उसे पी जाता है। उसकी वजह से ठेके पर शराब खरीदने वालों में काफी दहशत है। सोशल मीडिया पर बंदर का वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। आबकारी अधिकारियों ने ठेके के पास से बंदर को हटाने के लिए वन विभाग से मदद माँगी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला दीनशाह गौरा ब्लाक के अचलगंज का है। यहाँ बियर का एक ठेका है, जहाँ पिछले करीब एक माह से बंदर ने शराब पीने वालों को परेशान कर रखा है। बताया जाता है कि उसे बियर की इतनी बुरी लत है कि वह ठेका खुलते ही दुकान के बाहर बैठ जाता है और वहाँ पर आने-जाने वालों पर अपनी पैनी नजर रखता है। इसके बाद मौका मिलते ही वह उनकी बियर छीनकर उन्हें अपने पीछे दौड़ाता है और फिर कुछ दूरी पर जाकर बियर पी जाता है।
वायरल वीडियो सोमवार (31 अक्टूबर, 2022) का बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर कैसे बियर पी रहा है और स्थानीय लोग उसका वीडियो बना रहे हैं।
#उत्तरप्रदेश के रायबरेली के एक अनोखे बंदर का #वीडियोवायरल हो रहा है जो कि बियर का शौक़ीन और दिलचस्प बात यह है कि लत इतनी बुरी लगी है बंदर को कि लोगों से छीन कर पी जाता है बियर.. देखें पूरा वीडियो pic.twitter.com/OfS3ABOwkT
— Journalist Prashant Tripathi (@prashant8009) October 31, 2022
दुकान में काम करने वाले सेल्समैन श्याम सुंदर भी इस बंदर से काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया, “हम इस बंदर से बहुत परेशान हैं। वह न केवल ग्राहकों से शराब छीन लेता है, बल्कि कई बार दुकान के अंदर रखी बोतलों को भी नुकसान पहुँचता है। हम उसे भगाने की कोशिश करते हैं तो वह हमें काटने के लिए दौड़ता है।”
वहीं, इस मामले को लेकर आबकारी अधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बंदर ठेके के आसपास रहता है, जिसकी वजह से ठेकेदारों की बिक्री पर भी असर पड़ रहा है। उन्हें इसकी शिकायत मिली है। वन विभाग से मदद माँगी गई है, ताकि बंदर को ठेके के पास से हटाया जा सके।