Saturday, May 11, 2024
Homeव्हाट दी फ*झारखंड के रोजगार मंत्री के बेटे को मिली कोर्ट में चपरासी की नौकरी, भतीजा...

झारखंड के रोजगार मंत्री के बेटे को मिली कोर्ट में चपरासी की नौकरी, भतीजा का नाम भी है लिस्ट में

झारखंड सरकार में श्रम और रोजगार मंत्री सत्यानन्द भोक्ता के बेटे मुकेश भोक्ता को एक कोर्ट में चपरासी की नौकरी मिली है। उनके भतीजे रामदेव भोक्ता का नाम इसी नौकरी के लिए वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। अब कई लोग इसको लेकर प्रश्न भी उठा रहे।

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में श्रम और रोजगार मंत्री सत्यानन्द भोक्ता के बेटे मुकेश भोक्ता को एक कोर्ट में चपरासी की नौकरी मिली है। उनके भतीजे रामदेव भोक्ता का नाम अभी इसी नौकरी के लिए वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

जानकारी के अनुसार, झारखंड के चतरा सिविल कोर्ट में चपरासी, कोषागार प्रबन्धक, दफ्तरी और चौकीदार जैसे पदों के लिए अगस्त 2023 में भर्ती निकाली गई थी। झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानन्द भोक्ता के पुत्र मुकेश भोक्ता और भतीजे रामदेव भोक्ता ने भी इसमें आवेदन किया था

इन पदों के लिए आवदेन ऑफलाइन तरीके से किए गए थे और अभ्यर्थियों को अपना आवेदन प्रभारी न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय को भेजना था। इसके पश्चात इसमें से अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया और सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार की गई। यह साक्षात्कार जिला चयन समिति के माध्यम से किए गए थे।

अब इसकी अंतिम सूची में हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे मुकेश भोक्ता और प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की सूची में उनके भतीजे रामदेव भोक्ता का नाम है। मुकेश भोक्ता का नाम इस सूची में 13वें स्थान पर है। भतीजे रामदेव भोक्ता का नाम प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की सूची में 11वें स्थान पर है।

चयनित अभ्यर्थियों की सूची में मुकेश भोक्ता का नाम
चयनित अभ्यर्थियों की सूची में मुकेश भोक्ता का नाम

मुकेश भोक्ता के चपरासी की नौकरी लेने पर अब कई लोग प्रश्न भी उठा रहे हैं। हालाँकि, मुकेश का कहना है कि उनके पिता भले ही राजनीति करते हैं लेकिन वह यह नौकरी करेंगे और उनके पिता भी उन्हें यह करने से रोक नहीं सकेंगे।

मुकेश का कहना है कि उनके पिता मंत्री हैं क्योंकि उन्हें जनता ने चुना है और वह चपरासी की नौकरी इसलिए करेंगे क्योंकि उन्हें यह मिली है। मुकेश के पिता सत्यानन्द भोक्ता चतरा सीट से ही राजद के विधायक हैं और हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार में मंत्री हैं। सत्यानंद पहले भाजपा में थे लेकिन बाद में वह दल-बदल कर राजद में आ गए थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘आजकल सेट पर होता है खूब सेक्स’: नसीरुद्दीन शाह की बीवी को सतीश शाह को ज़्यादा पैसे मिलने से थी दिक्कत, बोलीं – घरेलू...

'साराभाई vs साराभाई' के संबंध में उन्होंने कहा कि सतीश शाह को उनसे ज़्यादा पैसे मिलते थे, वो उस स्थिति में नहीं थीं कि इसे लेकर आवाज़ उठा सकें।

योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के नाम पर केजरीवाल ने की राजनीति, गृहमंत्री ने ‘PM मोदी के नेतृत्व’ से दी पटखनी

केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा की सरकार बनने के दो महीने बाद योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा और अगले साल अमित शाह को पीएम बनाया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -