Thursday, September 19, 2024
Homeदेश-समाज'हम अलग-अलग समुदाय से, तुम्हारे साथ नहीं बना सकती संबंध': कॉन्ग्रेस नेता ने बताया...

‘हम अलग-अलग समुदाय से, तुम्हारे साथ नहीं बना सकती संबंध’: कॉन्ग्रेस नेता ने बताया फयाज ने उनकी बेटी को क्यों मारा, कर्नाटक में हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

मृतका के पिता निरंजन हिरेमठ ने बताया कि उनकी बेटी ने उक्त युवक को कड़े शब्दों में स्पष्ट कह दिया था कि हम अलग-अलग समुदाय के हैं, तुम्हारे साथ संबंध नहीं बढ़ा सकते।

कर्नाटक के हुबली में कॉन्ग्रेस के कार्पोरेटर निरंजन हिरेमठ की 23 वर्षीय बेटी नेहा की फयाज नाम के युवक ने हत्या कर दी। CCTV फुटेज में देखा गया कि फयाज ने नेहा पर कई बार चाकू से वार किया। वो कॉलेज में उसके साथ ही पढ़ता था। गुरुवार (18 अप्रैल, 2024) को हुए इस हत्याकांड में फयाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। नेहा ‘मास्टर्स इन कम्प्यूटर एप्लीकेशंस (MCA)’ की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। मृतका और आरोपित, दोनों ही स्थानीय BVB कॉलेज में पढ़ते थे। हत्या से 5 मिनट पहले ही नेहा की माँ गीता ने उससे बात की थी, वो उसे लेने कॉलेज भी आई थी।

नेहा के पिता ने इस हत्याकांड के संबंध में जानकारी देते हुए बताया, “सुबह के 8 बजे से मेरी बेटी का क्लास था। शाम को साढ़े 4 बजे जैसे ही क्लास खत्म कर के जैसे ही बाहर आई, किसी अनजान व्यक्ति ने आकर 30 सेकेण्ड में 7-8 बार चाकू घोंपा, जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वो नेहा का सीनियर था, उसने प्रोपोज किया था लेकिन मेरी बेटी ने उसका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया। उसे ऐसी चीजें पसंद नहीं थीं, वो दूर रहती है, इसीलिए उसने इनकार कर दिया।”

मृतका के पिता निरंजन हिरेमठ ने बताया कि उनकी बेटी ने उक्त युवक को कड़े शब्दों में स्पष्ट कह दिया था कि हम अलग-अलग समुदाय के हैं, तुम्हारे साथ संबंध नहीं बढ़ा सकते। विद्यानगर पुलिस का कहना है कि उसने 1 घंटे के भीतर हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस का कहना है कि फयाज ने नेहा की हत्या की, क्योंकि वो उसे नज़रअंदाज़ कर रही थी। पीठ और गर्दन पर चाकू घोंपा गया। KIMS अस्पताल में उसे ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कर्नाटक के धारवाड़ से सांसद और केंद्रीय संसदीय मामलों, कोयला एवं खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि कॉन्ग्रेस सरकार में राज्य की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने हत्यारे के लिए कड़ी सज़ा की माँग की। वहीं छात्र संगठन ABVP ने हुबली और धारवाड़ में बंद का आह्वान किया है। मटर रोड्स स्थित श्मशान में नेहा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। फयाज बेलागावी के सवदत्ती का रहने वाला है। KLE टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से BCA करने के दौरान नेहा हिरेमठ और फयाज की जान-पहचान हुई थी।

पुलिस का कहना है कि फयाज ने नेहा के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप बनाने की कोशिश कई बार की। नेहा के परिजनों ने फयाज को चेताया भी था और उसे दूर रहने को कहा था। उसकी हरकतों के कारण नेहा कई दिनों तक कॉलेज भी नहीं जा पाई थी। फिर वो MCA की परीक्षाएँ देने के लिए कॉलेज आ रही थी। हिन्दू संगठनों ने जिले के वकीलों से निवेदन किया है कि वो फयाज का केस न लड़ें। विद्यानगर पुलिस थाने के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पेजर वालों को दफनाने गए, दूसरे ब्लास्ट में उड़ गए… लेबनान में अब वॉकी-टॉकी में धड़ाधड़ विस्फोट, इजरायल के हमले में फिर कई हिज़्बुल्लाह...

विस्फोट छोटे पैमाने पर थे, लेकिन पिछले दिन हुए हमलों से मेल खाते हैं। लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी NNA ने दावा किया कि बेका क्षेत्र में 3 की मौत हुई है।

जब आई मुश्किल परिस्थिति तो हनुमान चालीसा और ‘ॐ नमः शिवाय’ ने दिया साथ: साथ बैठे गौतम गंभीर और विराट कोहली, याद किए मैदान...

गौतम गंभीर ने याद किया कि विराट कोहली ने बताया था कि वो हर गेंद से पहले 'ॐ नमः शिवाय' जपते थे और इसके बाद उन्हें खेलने में सुविधा होती थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -