Tuesday, September 17, 2024
Homeदेश-समाजविवादित ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने दर्ज कराई FIR, सेलेक्शन रद्द...

विवादित ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने दर्ज कराई FIR, सेलेक्शन रद्द करने को लेकर माँगा जवाब: पिस्टल लहराने में माँ हो चुकी है गिरफ्तार, पिता की तलाश जारी

पूजा खेडकर ने ना केवल अपना नाम बदला बल्कि अपने पिता और माता का भी नाम बदला। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी तस्वीर, अपना हस्ताक्षर, अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर अपनी पूरी पहचान बदलकर यूपीएससी की परीक्षा दी।

विवादित ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई कार्रवाई शुरू की है। यूपीएससी ने पूजा से जुड़े मामले की जाँच करने के बाद कई अहम कदम उठाने की घोषणा की है, जिसमें पूजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, उनकी यूपीएसी क्वॉलिफिकेशन रद्द करने और भविष्य में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने से डिबार करने की कार्रवाई तक शामिल है। इस बारे में यूपीएससी की तरफ से पीआईबी ने प्रेस रिलीज भी जारी कर पूरी जानकारी को सार्वजनिक किया है।

यूपीएससी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सिविल सेवा में चयनित होने के लिए पूजा ने बड़ी पैमाने पर फर्जीवाड़ा और जालसाजी की है। जाँच रिपोर्ट में बताया गया है कि पूजा खेडकर ने न केवल अपना नाम बदला बल्कि अपने पिता और माता का भी नाम बदला। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी तस्वीर, अपना हस्ताक्षर, अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर अपनी पूरी पहचान बदलकर यूपीएससी की परीक्षा दी। यही नहीं, पूजा खेडकर ने यूपीएससी परीक्षा में चयन के लिए आयोग के नियमों के तहत मान्य अधिकतम सीमा से भी अधिक बार परीक्षा दी है और उसका लाभ उठाया है।

आयोग ने बताया है कि सिविल सेवा परीक्षा-2022 की अनंतिम रूप से अनुशंसित उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के दुर्व्यवहार की विस्तृत और गहन जाँच की गई है। इस जाँच में पता चला है कि उन्होंने अपना नाम, अपने पिता और माता का नाम, अपनी तस्वीर/हस्ताक्षर, अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर अपनी पहचान बदलकर परीक्षा नियमों के तहत अनुमेय सीमा से अधिक प्रयासों का लाभ उठाया है। वैसे, इसकी जानकारी ऑपइंडिया पहले ही दे चुका है।

इस जाँच के बाद यूपीएससी ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग ने अब पूजा खेडकर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने का फैसला किया है। इस बावत उनके खिलाफ पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 के नियमों के अनुसार उनकी उम्मीदवारी रद्द करने और भविष्य की परीक्षाओं में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

माँ गिरफ्तार, पिता की तलाश जारी

महाराष्ट्र की महिला ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर का चिट्ठा खुलने के बाद अब उनके माता-पिता के खिलाफ जाँच जारी है। पुलिस ने उनकी माँ मनोरमा खेडकर को महाड के होटल से हिरासत में ले लिया है, तो पिता दिलीप खेडकर की तलाश चल रही है। उनके खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो अपनी जाँच कर रहा है। उन पर उनकी सर्विस में रहते हुए दो बार घूस लेने के आरोप हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -