Monday, October 7, 2024
Homeदेश-समाजचाकू, मोबाइल, कैश, स्टोव, सिगरेट-बीड़ी... छापेमारी के बाद दूसरी जेल में शिफ्ट हुआ कन्नड़...

चाकू, मोबाइल, कैश, स्टोव, सिगरेट-बीड़ी… छापेमारी के बाद दूसरी जेल में शिफ्ट हुआ कन्नड़ अभिनेता दर्शन: मिल रही थी VIP सुविधाएँ, फैन को तड़पा-तड़पा कर मार डाला था

कुल मिला कर जेल से 15 मोबाइल फोन, चाकू, आमलेट बनाने का स्टोव, मोबाइल चार्जिंग के लिए पॉवर बोर्ड, इलेक्ट्रिटक स्टोव, 36 हजार रुपए कैश, सिगरेट और बीड़ी के पैकेट के साथ माचिस भी बरामद हुआ।

रेणुकास्वामी हत्याकांड में जेल में बंद फिल्म अभिनेता दर्शन को कर्नाटक की जेल में VVIP ट्रीटमेंट दिए जाने का मामला सामने आया है। एक फोटो में दर्शन बेंगलुरु सेन्ट्रल जेल में कुर्सियाँ लगा कर साथियों सहित ऐशो-आराम की मुद्रा में नजर आया है। फोटो वायरल होने के बाद शनिवार (14 सितंबर, 2024) को पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जेल में छापा मारा। छापे में मोबाइल फोन, चाकू और आमलेट स्टोव जैसी वस्तुएँ बरामद हुईं हैं। दर्शन और उनके साथियों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है।

TOI के मुताबिक, शुक्रवार (13 सितंबर, 2024) को बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद अभिनेता दर्शन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस फोटो में दर्शन जेल कैम्पस में मजमा लगाए हुए हैं। वह प्लास्टिक की कुर्सियों पर सामने टेबल रख कर अपने कुछ साथियों सहित बैठा दिखा। इनके हाथों में चाय के कप है। साथ ही चारों लोग किसी बात पर ठहाके भी लगा रहे हैं। दर्शन के साथ मौजूद अन्य लोगों में 2 के नाम नागराज और श्रीनिवास हैं। ये दोनों भी रेणुकास्वामी हत्याकांड में नामजद हैं।

इस फोटो के वायरल होते ही कर्नाटक में जेलों की अंदर कैदियों को VVIP ट्रीटमेंट देने के आरोप लगने लगे। वायरल तस्वीर पुलिस के भी पास पहुँची जिसका संज्ञान लिया गया। जेल पर छापेमारी के लिए बेंगलुरु दक्षिण डिवीजन पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाई गई। 40 सदस्यों की एक टीम को एक महिला IPS अधिकारी ने लीड किया। शाम लगभग 4:30 पर यह टीम सीधे नागराज की बैरक में पहुँची और तलाशी लेना शुरू किया। इसके बाद कई अन्य बैरकों को भी खँगाला गया।

कुल मिला कर जेल से 15 मोबाइल फोन, चाकू, आमलेट बनाने का स्टोव, मोबाइल चार्जिंग के लिए पॉवर बोर्ड, इलेक्ट्रिटक स्टोव, 36 हजार रुपए कैश, सिगरेट और बीड़ी के पैकेट के साथ माचिस भी बरामद हुआ। इसमें सैमसंग कम्पनी के एक मोबाइल फोन की कीमत 1 लाख 30 हजार के आसपास बताई जा रही है। बरामदगी के बाद जेल के 12 स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है। इन सभी के खिलाफ जाँच शुरू कर दी गई है। दर्शन और उसके साथियों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।

दर्शन को बेल्लारी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद एक अन्य FIR दर्ज की गई है। यह FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 323 के साथ कर्नाटक जेल अधिनियम (संशोधित) के तहत दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि न सिर्फ कैदियों बल्कि उनको सुविधाएँ पहुँचाने वाले जेलकर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले की जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि इसी केस में दर्शन की प्रेमिका पवित्रा गौड़ा भी जेल में बंद हैं। उन पर भी अपने प्रेमी सहित रेणुकास्वामी की हत्या में सक्रिय भूमिका निभाने का आरोप है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माता-पिता के सामने हिंदू बच्चों के कटवाए अंग, धर्मांतरण से इनकार तो सूली पर लटका जिंदा जलवाया… जिस फ्रांसिस जेवियर को ‘संत’ कहते हैं...

जिस फ्रांसिस जेवियर को 'संत' कह प्रचारित किया जाता है, उसका गोवा की डेमोग्राफी बदलने में बड़ा योगदान है। जानिए कैसे हिंदुओं को धर्मांतरण नहीं करने पर यातना दी गई, कैसे मंदिरों की पहचान मिटाई गई?

RG Kar अस्पताल के 10 डॉक्टर-59 स्टाफ सस्पेंड, रेप-मर्डर के बाद बनी जाँच कमेटी का आदेश: यौन शोषण-धमकी-वसूली के आरोपों पर शुरू हुई कार्रवाई

आरोपितों पर जूनियर स्टाफ को देर रात नशा और शराब खरीदने के लिए मजबूर करने और लड़कों के कॉमन रूम में अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर करने का भी आरोप है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -