Monday, October 7, 2024
Homeदेश-समाजछत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, कॉन्ग्रेस नेता के भाई समेत 5 आरोपित...

छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, कॉन्ग्रेस नेता के भाई समेत 5 आरोपित गिरफ्तार: पीएम मोदी करने वाले थे वर्चुअल उद्घाटन, ट्रायल रन के दौरान तोड़फोड़

ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को वर्चुअल हरी झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन इस घटना ने ट्रायल रन को प्रभावित किया।

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की एक गंभीर घटना सामने आई है। इस पथराव में ट्रेन के तीन कोचों के शीशे टूट गए। यह ट्रेन ट्रायल रन पर थी, और इस घटना ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को बढ़ा दिया है। इस मामले में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें प्रमुख आरोपित शिवकुमार बघेल भी शामिल है, जो कॉन्ग्रेस नेता ताम्रध्वज बघेल का भाई है। ताम्रध्वज बघेल खल्लारी विधानसभा क्षेत्र का यूथ कॉन्ग्रेस अध्यक्ष है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन चल रहा था। महासमुंद के बागबाहरा रेलवे स्टेशन के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया। इस हमले में ट्रेन के तीन कोच C2-10, C4-1, और C9-78 के शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को वर्चुअल हरी झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन इस घटना ने ट्रायल रन को प्रभावित किया।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपितों में शिवकुमार बघेल, जो कॉन्ग्रेस नेता ताम्रध्वज बघेल का भाई है, प्रमुख आरोपित के रूप में सामने आया है। अन्य आरोपितों के नाम देवेंद्र कुमार, जीतू पांडे, सोनवानी और अर्जुन यादव हैं। सभी आरोपित बागबाहरा के निवासी हैं और उन पर रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

RPF (रेलवे सुरक्षा बल) के अधिकारी परवीन सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन चल रहा था, जब यह हमला हुआ। सुबह करीब 9 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने बागबाहरा के पास चलती ट्रेन पर पथराव किया। सुरक्षा बलों ने तुरंत सूचना दी और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पीएम मोदी दिखाने वाले थे हरी झंडी

वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे भारत की सबसे उन्नत ट्रेनों में से एक माना जाता है, हाई-स्पीड ट्रेन है। यह ट्रेन यात्रियों को तेज गति, आधुनिक सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करती है। यह ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है और देश के विभिन्न हिस्सों में इसका परिचालन तेजी से बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को इस ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन इस घटना से ट्रायल रन में बाधा आ गई। वंदे भारत ट्रेन से देश के रेल नेटवर्क को और अधिक मजबूत और आधुनिक बनाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsVande Bharat train stone pelting, Chhattisgarh stone pelting incident, Vande Bharat train attack, Congress leader's brother arrested, Tamradhwaj Baghel's brother stone pelting, Vande Bharat Chhattisgarh attack, Train trial run disrupted, Baghbahara station stone pelting, Vande Bharat coach windows broken, RPF arrests five accused, Chhattisgarh railway incident, Train vandalism Chhattisgarh, Vande Bharat train trial run attack, Stone pelting on Indian trains, Congress leader involvement train attack, वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, छत्तीसगढ़ में ट्रेन पर हमला, वंदे भारत ट्रेन की खिड़कियाँ तोड़ी गईं, कांग्रेस नेता के भाई की गिरफ्तारी, ताम्रध्वज बघेल का भाई गिरफ्तार, बागबाहरा रेलवे स्टेशन पथराव, वंदे भारत ट्रायल रन बाधित, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में पथराव घटना, ट्रेन पर हमला छत्तीसगढ़, वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, असमाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पर हमला, वंदे भारत ट्रायल रन पर हमला, भारतीय ट्रेनों पर पथराव, कांग्रेस नेता परिवार पथराव विवाद
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माता-पिता के सामने हिंदू बच्चों के कटवाए अंग, धर्मांतरण से इनकार तो सूली पर लटका जिंदा जलवाया… जिस फ्रांसिस जेवियर को ‘संत’ कहते हैं...

जिस फ्रांसिस जेवियर को 'संत' कह प्रचारित किया जाता है, उसका गोवा की डेमोग्राफी बदलने में बड़ा योगदान है। जानिए कैसे हिंदुओं को धर्मांतरण नहीं करने पर यातना दी गई, कैसे मंदिरों की पहचान मिटाई गई?

RG Kar अस्पताल के 10 डॉक्टर-59 स्टाफ सस्पेंड, रेप-मर्डर के बाद बनी जाँच कमेटी का आदेश: यौन शोषण-धमकी-वसूली के आरोपों पर शुरू हुई कार्रवाई

आरोपितों पर जूनियर स्टाफ को देर रात नशा और शराब खरीदने के लिए मजबूर करने और लड़कों के कॉमन रूम में अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर करने का भी आरोप है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -