Tuesday, September 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयचीन में जिस पुल को कहते थे इंजीनियरिंग का मिसाल, वो ढह गया: बारिश...

चीन में जिस पुल को कहते थे इंजीनियरिंग का मिसाल, वो ढह गया: बारिश में बही गाड़ियाँ, 30+ लापता

शिन्हुआ के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लापता लोगों को ढूँढने के लिए "सम्पूर्ण प्रयास" करने का आग्रह किया है। इस हादसे में अभूतपूर्व जनहानि हुई है और गाड़ियाँ नदी में बह गई हैं।

उत्तरी चीन में मूसलाधार बारिश के कारण एक पुल ढहने से 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग लापता हो गए। चीन की सरकारी मीडिया ने शनिवार (20 जुलाई) को यह जानकारी दी। हाल के दिनों में उत्तरी और मध्य चीन के बड़े हिस्से में भारी बारिश हुई है, जिससे बाढ़ आ गई है और काफी नुकसान हुआ है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी शानक्सी प्रांत में स्थित यह पुल शुक्रवार रात “अचानक भारी बारिश और बाढ़ के कारण” टूट गया। शिन्हुआ ने बताया कि शांग्लुओ शहर में सभी 12 पीड़ित पाँच वाहनों के अंदर पाए गए, जिन्हें पुल के नीचे नदी से बरामद किया गया। इसमें कहा गया है कि कम से कम 31 लोग लापता हैं और शुरुआती जाँच से पता चला है कि 17 कारें और आठ ट्रक नदी में गिर गए हैं। राज्य टेलीविजन पर दिखाई गई तस्वीरों में पुल का हिस्सा डूबा हुआ दिखाया गया है, जिसके ऊपर से नदी बह रही है।

शिन्हुआ के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लापता लोगों को ढूँढने के लिए “सम्पूर्ण प्रयास” करने का आग्रह किया है। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन के याआन कस्बे में शनिवार (20 जुलाई 2024) को भयंकर तूफान के कारण अचानक बाढ़ आने के बाद 30 से अधिक लोग लापता बताए गए हैं।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी जिनपिंग ने यह निर्देश तब दिया जब भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण शुक्रवार रात करीब 8:40 बजे शांग्लुओ शहर के झाशुई काउंटी में स्थित पुल ढह गया। शनिवार दोपहर 12 बजे तक 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 31 अन्य लापता थे। शी ने कहा कि तत्काल प्राथमिकता बचाव कार्य चलाना, लापता लोगों की तलाश करने के लिए हर संभव प्रयास करना और हताहतों की संख्या को न्यूनतम करना है। उन्होंने प्रभावित लोगों के परिवारों की सहायता के लिए भी प्रयास करने का आग्रह किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -