Wednesday, September 18, 2024
Homeराजनीतिमजहबी अत्याचार के शिकार 188 पाकिस्तानी हिन्दुओं को मिली भारतीय नागरिकता, बोले अमित शाह...

मजहबी अत्याचार के शिकार 188 पाकिस्तानी हिन्दुओं को मिली भारतीय नागरिकता, बोले अमित शाह – पड़ोसी मुल्कों में किसी भी अल्पसंख्यक नहीं होने देंगे प्रताड़ित

पाकिस्तान में मज़हबी अत्याचार के शिकार 188 शरणार्थी हिन्दुओं को नागरिकता देने के इस कार्यक्रम में अमित शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित राज्य के कई अन्य मंत्री मौजूद थे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रविवार (18 अगस्त, 2024) को गुजरात के अहमदाबाद में 188 पाकिस्तानी हिन्दुओं को भारत की नागरिकता दी गई। इस अवसर पर उन्होंने कॉन्ग्रेस को आड़े हाथों लिया और CAA (नागरिकता संशोधन कानून) के खिलाफ मुस्लिमों को भड़काने का आरोप लगाया। कॉन्ग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म के आधार पर हुए विभाजन से उठे मुद्दे भुलाए नहीं जा सकते है। इस अवसर पर शरणार्थी हिन्दुओं ने ‘वन्दे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ का उद्घोष किया।

पाकिस्तान में मज़हबी अत्याचार के शिकार 188 शरणार्थी हिन्दुओं को नागरिकता देने के इस कार्यक्रम में अमित शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित राज्य के कई अन्य मंत्री मौजूद थे। उस अवसर को अपने लिए बेहद भावुक पल बताते हुए अमित शाह ने CAA कानून की उपलब्धियाँ गिनाईं। उन्होंने CAA को न्याय और अधिकार देने वाला कानून बताया। अमित शाह ने कहा कि कॉन्ग्रेस के शासन काल में पाकिस्तान में प्रताड़ित हिन्दू, सिख, जैन और बौद्ध जब जैसे-तैसे जब भारत में आते थे तो यहाँ भी उनको परेशान किया जाता था।

केंद्रीय गृहमंत्री ने भारत को एकलौता देश बताया जिसे धर्म के आधार पर बाँटा गया है। उन्होंने बताया कि भारत आए शरणार्थी पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अपने साथ हुए अत्याचार को कभी भूल नहीं सकते क्योंकि उनके परिवार तक उजड़ गए। अमित शाह के अनुसार तब दंगों में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिन्दुओं ने जो झेला उतनी पीड़ादायक दुनिया में कोई और घटना नहीं है। उनका आरोप है कि शरणार्थी हिन्दुओं को कॉन्ग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने वोट बैंक न खोने के डर से नागरिकता नहीं दी थी। इस राजनीति को अमित शाह ने ‘सबसे बड़ा पाप’ की संज्ञा दी।

अमित शाह ने कॉन्ग्रेस के तमाम नेताओं से पूछा कि शरणार्थी हिन्दुओं का क्या दोष था। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस की उन्हीं सरकारों ने करोड़ों घुसपैठियों को देश में घुसने दिया। CAA को कॉन्ग्रेस की गलतियों का सुधार बताते हुए अमित शाह ने इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति का प्रमाण बताया। CAA के खिलाफ कॉन्ग्रेस पार्टी द्वारा भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि मुस्लिमों को भड़काया गया। अंत में उन्होंने कहा कि CAA किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं बल्कि शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला कानून है।

इस अवसर पर अमित शाह ने CAA को ले कर फैलाई जा रहीं तमाम अफवाहों का भी खंडन किया। नागरिकता पाने वाले सभी शरणार्थी हिन्दुओं को उन्होंने ‘माँ भारती का परिवार’ बताया। उन्होंने कहा कि कभी बांग्लादेश में रहने वाले 27% हिन्दुओं की आबादी अब न के बराबर इसलिए हो गई क्योंकि वहाँ जबरन धर्म-परिवर्तन करवाया गया। बकौल अमित शाह, पड़ोस के किसी भी देश में रहने वाले अल्पसंख्यक को प्रताड़ित नहीं होने देगी और साथ ही भारत में आने के बाद उनके सम्मान की रक्षा भी करेगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी EdTech यूनिकॉर्न था लेकिन अब हो गया कंगाल: कहानी BYJU’S के दिग्गज बनने से लेकर नीचे गिरने तक की, जानिए कैसे होता रहा...

कई खुलासों के बावजूद, Byju's के बिक्री प्रतिनिधियों द्वारा शोषण जारी रहा। इस बीच, Byju's ने छोटे एड-टेक कंपनियों का अधिग्रहण करना जारी रखा।

बांग्लादेश की सेना को मिली पुलिस-जज वाली ताकत, बिना वारंट किसी को भी तत्काल कर सकेगी गिरफ्तार: अंतरिम सरकार ने दिया पावर, सजा भी...

बांग्लादेश की फौज अब देश में पुलिस और जज का काम कर सकेगी। इसकी मंजूरी उसे मोहम्मद युनुस वाली अंतरिम सरकार ने दी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -