Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाजरेप के बाद दलित छात्रा का गला रेतने वाले दिलशाद पर NSA के तहत...

रेप के बाद दलित छात्रा का गला रेतने वाले दिलशाद पर NSA के तहत कार्रवाई, पीड़ित परिवार को ₹5 लाख की मदद

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़‍ित परिवार को 5 लाख रुपये की आ​र्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में छात्रा की रेप के बाद हत्या की घटना में गुरुवार (अगस्त, 27, 2020) को आरोपित के खिलाफ एनएसए (NSA) लगाने सहित कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही पीड़‍ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़‍ित परिवार को 5 लाख रुपये की आ​र्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

लखीमपुर खीरी की घटना को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सख्ती बरतने के साथ इस प्रकरण की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने का निर्देश दिया था। ताकि अपराधियों को यथाशीघ्र सख्त से सख्त सजा दी जा सके।

बता दें कि लखीमपुर खीरी के नीम का थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक दलित युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में दिलशाद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार मृत लड़की की शादी उसके परिवार द्वारा कहीं और तय कर दी गई थी। प्रेमी दिलशाद को यह फैसला पसंद नहीं आया। मृत लड़की ने अपने परिवार के फैसले के खिलाफ नहीं जाने की बात दिलशाद को बताई। इस बात को लेकर दिलशाद गुस्से में आ गया। उसने पहले अपनी प्रेमिका का रेप किया और बाद में चाकू से गला काट कर हत्या कर दी।

गौरतलब है, जिले के एसपी कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार मृतका के शव के पास से उसका मोबाइल व हत्या में उपयोग किया गया चाकू पुलिस ने बरामद किया है। सभी पहलुओं की जाँच में जब मोबाइल कॉल की जाँच की गई तो पाया गया कि मृतका और संदिग्ध दिलशाद के बीच पिछले कई महीने से मोबाइल पर बात हो रही थी। घटना से एक दिन पहले भी दोनों के बीच 13 बार बात हुई थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब दिलशाद से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

मृतका के परिजनों के मुताबिक वह सोमवार को घर से निकली थीं। उन्हें पास के शहर में स्कॉलरशिप का ऑनलाइन फार्म भरने के लिए जाना था। लेकिन वो लौट कर घर नहीं आईं तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मृतका और हत्या आरोपित दिलशाद के बीच संबंध शायद चोरी-छिपे थे, क्योंकि लड़की के चाचा शुरुआत में कहा था, ”मैं वास्तव में कुछ नहीं जानता, किस पर संदेह है, कुछ नहीं कह सकता।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

चंदन कुमार
चंदन कुमारhttps://hindi.opindia.com/
परफेक्शन को कैसे इम्प्रूव करें :)

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शेख हसीना के तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश का इस्लामीकरण: सरकार बनाएगी मदीना की तरह मस्जिद, इस्लाम और पैगंबर मुहम्मद की निंदा पर सजा-ए-मौत...

बांग्लादेश में इस्लामीकरण में अब युनुस सरकार के अलावा न्यायपालिका भी शामिल हो गई है। हाई कोर्ट ने ईशनिंदा पर मौत की सजा की सिफारिश की है।

संभल में मस्जिद का हुआ सर्वे तो जुमे पर उमड़ आई मुस्लिम भीड़, 4 गुना पहुँचे नमाजी: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन निगरानी

संभल में विवादित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पर सामान्य दिनों के मुकाबले 4 गुना मुस्लिम आए। यह बदलाव मंदिर के दावे के बाद हुआ।
- विज्ञापन -