पाकिस्तानी अभिनेत्री जैनब जमील ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस्लाम की शिक्षाओं के बारे में अधिक जानने के लिए इंडस्ट्री को अलविदा कहा।
31 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक घोषणा की, “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि मैंने अभिनय और मॉडलिंग छोड़ दी है। अल्हमदोलिल्लाह अल्लाह ने मुझे कुरान और हदीस का छात्र बनने और हमारे मजहब इस्लाम के बारे में अधिक जानने के लिए चुना है।”
आगे जैनब ने इंस्टाग्राम स्टोरी में विस्तार से बताया कि उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला क्यों किया। जैनब ने लिखा, “वो लोग जो वास्तव में चिंतित हैं और मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने यह निर्णय क्यों लिया, उनकी चिंता का मैं सम्मान करती हूँ। मुझे देर हो गई है। मुझे यह घोषणा बहुत पहले करनी चाहिए थी लेकिन शायद मैं तैयार नहीं थी या मैं कुछ जवाबों की तलाश में थी। वास्तव में अब मुझे तफसीर के साथ कुरान पढ़ते हुए 3 साल हो गए हैं और मैं सरल छात्र नहीं हूँ।”
जैनब ने अपने पोस्ट में इस बात भी जोर डाला कि वह अपने करियर के चुनाव से संतुष्ट नहीं थीं। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरे सभी मूर्खतापूर्ण सवालों और शंकाओं का समाधान करने के लिए मेरे शिक्षकों का धन्यवाद। उनकी वजह से आज मैं इस मुकाम पर पहुँच पाई कि मैं इतना बड़ा कदम उठाने के लिए तैयार हूँ। मैं उस कैरियर को छोड़ रही हूँ, जिसके बारे में मैंने सोचा था कि मैं पसंद करुँगी। लेकिन किया नहीं, क्योंकि जब भी मैं सेट पर काम कर रही होती थी तो उससे पूरी तरह संतुष्ट नहीं थी।”
उन्होंने यह भी लिखा कि वो इस क्षेत्र में काम करने वाले किसी भी एक्टर की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती। लेकिन सभी लोग अलग-अलग होते हैं। जैनब ने उस प्रोडक्ट और प्रोड्यूसर का धन्यवाद अदा किया, जिनके साथ उन्होंने काम किया था। अंत में उन्होंने उन प्रोड्यूसर का शुक्रिया अदा किया, जिनके साथ उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उन्होंने गुजारिश की कि उनका नाम इन कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया जाए।
जैनब जमील ने ‘सदा सुखी रहो’, ‘ससुराल मेरी बहन का’, ‘मनचली’, ‘मिल के हम ना मिले’ और ‘आपके कनीज’ जैसे जियो एंटरटेनमेंट के कई ड्रामे में काम किया है। पिछले महीने ही एक और मॉडल अनम मलिक ने मजहब की खातिर मॉडलिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था। मलिक ने कहा था कि उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ने और इस्लाम की शिक्षाओं के अनुसार जीने का फैसला किया है।