देश के करोड़ों किसानों के खाते में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की सातवीं क़िस्त आने वाली है लेकिन देश का एक राज्य ऐसा है जहाँ इस मुद्दे पर अब पहल हुई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संबंध में अब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने माँग उठाई है कि पीएम किसान योजना की धनराशि प्रदान की जाए। उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने इस योजना को प्रदेश में लागू करने के लिए शर्त रखी थी जिसे केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया था।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee writes to Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar requesting a transfer of funds under the PM Kisan Samman Nidhi scheme. pic.twitter.com/IIrm74nG5C
— ANI (@ANI) December 21, 2020
केंद्र सरकार ने भी इस मुद्दे पर ममता बनर्जी को दो टूक जवाब देने का फैसला लिया है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि योजना के तहत राशि सीधे किसानों के खाते में जमा कराई जाती है, इसे किसी राज्य सरकार को नहीं दिया जा सकता है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सरकार को अलग से जवाब भेजा जाएगा, जिसमें योजना के मानदंडों को शामिल किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश सरकार को सिर्फ किसानों की सूची की पुष्टि और और संबंधित दस्तावेज़ों की जाँच करनी होगी।
पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए पश्चिम बंगाल के लगभग 22 लाख किसानों ने कृषि मंत्रालय की वेबसाइट पर अपना पंजीयन कराया है। इसके बावजूद उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि पश्चिम बंगाल की सरकार को किसानों के दस्तावेज़ों की पुष्टि करनी होगी। किसानों के खातों का उनके आधार से जुड़ा होना भी अहम मानक है, इस तरह की तमाम जानकारी, नियम और शर्तों की सूची केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को भेजी जा रही है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के द्वारा दिनाँक 25 दिसम्बर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान)’ योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त का हस्तांतरण किया जाएगा। #PMKisan #AatmaNirbharKrishi pic.twitter.com/ErZsjYdg6L
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) December 24, 2020
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में शामिल होने से साफ़ मना कर दिया था, जिसकी वजह से प्रदेश के किसान इस योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं। कोरोना काल में संकट के दौर से गुज़र रहे किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी, इसके तहत सरकार किसानों के खाते में हर साल लगभग 6 हज़ार रुपए जमा करती है। जिन राज्यों में यह योजना लागू है वहाँ के किसानों को 6 किस्तों में रुपए भेजे जा चुके हैं।
25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन भारत सरकार सुशासन दिवस के रूप में पूरे देश में मनाती है। इस बार सुशासन दिवस के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर pic.twitter.com/IzYusnQhNM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2020
योजना पश्चिम बंगाल में लागू होने के बाद यहाँ के किसानों के खाते में हर 4 महीने पर 2000 रुपए भेजे जाएँगे। पीएम किसान निधि की 7वीं क़िस्त अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन (25 दिसंबर 2020) पर प्रदान की जाएगी।