Friday, May 3, 2024
Homeसोशल ट्रेंडमाँ और नाना की मौत की झूठी खबर फैलाने वालों पर योगी सरकार सख्त,...

माँ और नाना की मौत की झूठी खबर फैलाने वालों पर योगी सरकार सख्त, यूपी पुलिस ने दर्ज की ऐसे प्रोपगेंडाबाजों पर FIR

“हम महामारी में बहुमूल्य मानव जीवन की क्षति पर गहरा खेद व्यक्त करते हैं और सोशल मीडिया पर शोकाकुल परिवार के सदस्यों की नाराजगी को समझते हैं। लेकिन इसी समय हमें कुछ फेक हैंडल्स के बारे में भी पता चला जो एक ही मैसेज को कॉपी पेस्ट कर रहे हैं।”

कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली हर मौत हृदयविदारक है। हर राज्य प्रशासन कोशिश में लगा है कि कुछ भी करके बिगड़ती स्थिति पर काबू पा लिया जाए। लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे हैं जिनके लिए ये आपदा की घड़ी अवसर बन गई है। उन्हें कोई मतलब नहीं है कि एक-एक मौत की खबर आम जन की मनोस्थिति कितना बिगाड़ रही है। वह बस अपना प्रोपगेंडा चलाने में जुटे हैं। आज यूपी सरकार ने ऐसे ही प्रोपगेंडाबाजों को सबक सिखाने के लिए उनके विरुद्ध केस दर्ज किया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर पर बताया, “हम महामारी में बहुमूल्य मानव जीवन की क्षति पर गहरा खेद व्यक्त करते हैं और सोशल मीडिया पर शोकाकुल परिवार के सदस्यों की नाराजगी को समझते हैं। लेकिन इसी समय हमें कुछ फेक हैंडल्स के बारे में भी पता चला जो एक ही मैसेज को कॉपी पेस्ट कर रहे हैं।”

आगे यूपी पुलिस ने कहा, “ये दुर्भावनापूर्ण और सुनियोजित ढंग से उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिष्ठा खराब करने का प्रयास है। नोएडा पुलिस आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर कर चुकी है और आगे अफवाह फैलाने वालों और इस मुश्किल घड़ी में पैनिक क्रिएट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।”

गौरतलब है कि देश में एक तरफ कोरोना की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर ये प्रोपगेंडाबाज एक तरह के मैसेज शेयर करके आम जन के बीच पैनिक क्रिएट करने की कोशिश कर रहे हैं। उदाहरण के लिए कल स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके नाना को जब नोएडा के शारदा अस्पताल में आधे घंटे तक एडमिशन नहीं मिला तो उनका देहांत हो गया। बाद में इसी ट्वीट को बिना स्वाति मालीवाल का नाम मेंशन किए तमाम लोगों ने शेयर कर दिया और कइयों पर अच्छे खासे रीट्वीट भी आए।

इसी प्रकार यूपी पुलिस द्वारा शेयर किए गए एक ट्वीट में देख सकते हैं कि अमन पटेल, अंकित पांडेय, अनुराग वर्मा और शोएब नाम के अकॉउंट से ये दावा किया गया कि उन सबकी माँ तीन घंटे तक लगातार तड़पीं और फिर छोड़कर चली गईं। सबने आखिर में सीएम योगी और पीएम मोदी को कोसा है। ट्वीट में देख सकते हैं कि एक-एक शब्द और इमोजी एक जैसा है, जिससे ये साफ नहीं है कि किसकी माँ का असली में देहांत हुआ और किसने सिर्फ़ सिस्टम को कोसने के लिए ऐसा प्रोपगेंडा रचा।

मालूम हो कि इस क्रम में सिर्फ़ आम सोशल मीडिया यूजर के नाम पर ये खेल नहीं खेला जा रहा बल्कि डॉक्टरों के नाम पर भी एक ही मैसेज वायरल करके एजेंडा सेट हो रहा है। उदाहरण के लिए नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि कई आईडी से एक ही बात कही गई है कि एम्स दिल्ली में संक्रमितों का इलाज करते हुए डॉक्टर खुद संक्रमित हो गई और अब यदि कुछ हुआ तो बस उनके बच्ची की देखभाल हो।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

19 साल बाद संजय निरुपम ने की घर वापसी, शिवसेना में CM एकनाथ शिंदे ने किया स्वागत: ‘खिचड़ी चोर’ के विरोध में छोड़ दी...

संजय निरुपम फिर से शिवसेना में शामिल हो गए हैं। करीब 19 साल बाद घर वापसी करते हुए उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया।

अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कॉन्ग्रेस’ नाम से हैंडल: कार्रवाई देख बिलबिलाया मोहम्मद जुबैर

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया टीम से जुड़े अरुण रेड्डी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -