शुक्रवार को दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के सरकारी अस्पताल डीडीयू हॉस्पिटल का वीडियो जारी किया और आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के अधिकारी ऑक्सीजन बर्बाद कर रहे हैं जिससे दिल्ली में ऑक्सीजन संकट पैदा हो। बग्गा के आरोप के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और तजिंदर पाल सिंह बग्गा के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई।
ये दिल्ली सरकार का DDU अस्पताल है।यहां सुबह से आक्स्जिन को खोल के रख दिया जाता है ताकि आक्स्जिन को बर्बाद किया जाए और दिल्ली में आक्स्जिन की कमी को दिखाया जा सके, जैसे ही हमारे मण्डल अध्य्क्ष चेतन जी को इसकी जानकारी मिली उन्होंने वहां जाके इसका वीडियो बनाया, समय 6.40 PM pic.twitter.com/REZLa91pYS
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 7, 2021
अमानतुल्लाह खान ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए बग्गा पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि बग्गा को पढ़-लिख लेना चाहिए जिससे उन्हें कोई रोजगार मिल सके।
थोड़ा पढ़ लिख लेते छोटू @TajinderBagga तो कम से कम झूठी खबरें ना फैलाते।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) May 8, 2021
अभी भी वक़्त है पढ़ लिख लो, कम से कम अच्छा काम तो मिल जाएगा। https://t.co/RgHWAahCyT
इस पर तजिंदर बग्गा ने कहा कि बाटला हाउस इनकाउंटर को फर्जी बताने वाला और मोहनचंद शर्मा के बलिदान का अपमान करने वाला आज फेक न्यूज की बात कर रहा है। बग्गा ने अमानतुल्लाह खान को ‘मदरसा छाप दंगाई विधायक’ भी कहा जिस पर अमानतुल्लाह खान ने कहा कि बग्गा ‘व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी’ से ज्ञान लेते हैं और खान ने बग्गा को यह भी कहा कि ‘छोटू’ बड़ा हो गया।
फर्ज़ी राष्ट्रवाद का दिखावा कर के, WhatsApp University का ज्ञान बाँट के अपने निक्मेपन पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हो, बड़े चालाक हो गए हो छोटू @TajinderBagga
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) May 8, 2021
पुलवामा,Oxygen Crisis, आत्मनिर्भर भारत और आर्थिक मंदी..इन पर भी बोलने की हिम्मत कर लेते।
फर्ज़ी थे, फर्ज़ी ही रह गए। https://t.co/8tAbx8o0cS
तजिंदर बग्गा ने अमानतुल्लाह खान को ‘मिर्जापुर का ललित’ बुलाते हुए कहा कि अमानतुल्लाह खान और उसके ऑक्सीजन चोर आप विधायक इमरान हुसैन पर दिल्ली की जनता सर्जिकल स्ट्राइक करेगी।
सुन बे मिर्जापुर के ललित,
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 8, 2021
बाटला हाउस में सर्जिकल स्ट्राइक किया दिल्ली पुलिस ने,
पुलवामा के बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया भारतीय सेना ने,
और तेरे और ऑक्सीजन चोर इमरान पे जब दिल्ली की जनता सर्जिकल स्ट्राइक करेगी दिल्ली की जनता । https://t.co/PfRfdFh39F
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण पर असफल रहने वाली दिल्ली की आप सरकार की खासी आलोचना हो रही है। दिल्ली की सरकार ने दिल्ली में ऑक्सीजन ऑडिट को भी नकार दिया। दिल्ली सरकार के द्वारा ऑक्सीजन के ऑडिट के लिए मना करने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन आँकड़े कहते हैं कि दिल्ली सरकार मुंबई से चार गुना अधिक ऑक्सीजन की माँग कर रही है जबकि मुंबई में कोरोना वायरस के सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या (54,162) दिल्ली (87,907) के आधे से थोड़ा ही अधिक है।