Thursday, May 9, 2024
Homeदेश-समाजरकुल प्रीत, राना डग्गुबती और रवि तेजा... कुल 10 सितारों को ED का बुलावा:...

रकुल प्रीत, राना डग्गुबती और रवि तेजा… कुल 10 सितारों को ED का बुलावा: ड्रग्स रैकेट से जुड़ा है मामला

2017 में संगीतकार केल्विन मैस्करेन्हस और दो अन्य लोगों को 30 लाख के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में इन सभी ने फिल्म कलाकारों, सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स और कुछ छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई करने की बात कबूल की थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद ड्रग रैकेट से सम्बंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री (टॉलीवुड) से जुड़ी 10 हस्तियों को नोटिस भेजा है। इस ड्रग रैकेट का खुलासा 4 साल पहले हुआ था। जिन हस्तियों को ED ने नोटिस भेजा है उनमें सुपरस्टार रवि तेजा, राना डग्गुबती और रकुल प्रीत सिंह शामिल हैं।

जुलाई 2017 में सामने आए ड्रग रैकेट के मामले में ED ने बुधवार (25 अगस्त 2021) को टॉलीवुड की 10 हस्तियों समेत 2 अन्य लोगों को नोटिस जारी किया। तेलंगाना एक्साइज एवं निषेध विभाग, ड्रग्स की खरीद और उसके वितरण की जाँच कर रहा है। ED इस ड्रग रैकेट से सम्बंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जाँच कर रही है। ED ने टॉलीवुड कलाकार राना डग्गुबती, रवि तेजा और रकुल प्रीत सिंह समेत चर्मे कौर, नवदीप, मुमैत खान और निर्देशक पुरी जगन्नाथ को 31 अगस्त 2021 से 22 सितंबर 2021 के बीच पेश होने के लिए कहा है। इन सब के अलावा तनिश, नंदू और रवि तेजा के ड्राइवर श्रीनिवास को भी नोटिस जारी किया गया है।

रकुल प्रीत सिंह और राना डग्गुबती से 2 साल पहले मामले की जाँच के लिए गठित की गई विशेष जाँच टीम (SIT) ने भी पूछताछ नहीं की थी, लेकिन ED भी इन दोनों से गवाह के रूप में पूछताछ करेगी। रकुल प्रीत, राना डग्गुबती और रवि तेजा को क्रमशः 06 सितंबर, 08 सितंबर और 09 सितंबर तक पेश होने के लिए कहा गया है। इस मामले में पिछले ही महीने हैदराबाद की अदालत ने तेलंगाना एक्साइज एवं निषेध विभाग की SIT द्वारा प्रस्तुत चार्जशीट को स्वीकार किया है।

क्या है मामला?

02 जुलाई 2017 को संगीतकार केल्विन मैस्करेन्हस और दो अन्य लोगों को 30 लाख के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में इन सभी ने फिल्म कलाकारों, सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स और कुछ छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई करने की बात कबूल की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ कलाकारों के मोबाइल नम्बर गिरफ्तार किए गए लोगों के पास मिले थे।

तेलंगाना एक्साइज विभाग द्वारा मामले की जाँच के लिए SIT का गठन किया गया था जिसने 12 मामले दर्ज किए थे। इन मामलों में 30 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी जिसमें NASA के साथ काम करने वाला एयरोस्पेस इंजीनियर, एक डच नागरिक और एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक भी शामिल थे। इसके अलावा 11 टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सदस्यों समेत 60 लोगों से पूछताछ की गई थी। SIT ने संभावना जताई थी कि ड्रग्स की तस्करी करने वाले गैंग के पूरे शहर में लगभग 1,000 ग्राहक हो सकते हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

साउथ में PM मोदी का जलवा: रोड शो में उमड़ी भारी भड़ी, रथ पर सवार प्रधानमंत्री का झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग;...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण भी रथ पर मौजूद रहे।

‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा असली मालिकों को सौंपा जाए’: जैन संतों उस मंदिर का किया दौरा, जिसे मुस्लिम आक्रांता कुतुबद्दीन ऐबक ने तोड़कर बना...

जैन भिक्षुओं और उनके अनुयायियों ने अपनी यात्रा के दौरान मस्जिद के केंद्रीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। मुनि सुनील सागर ने स्थल पर पत्थर के मंच पर दस मिनट तक प्रवचन किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -