Wednesday, July 3, 2024
Homeराजनीति'पिछली सरकारें आतंकियों के मुकदमे लेती थीं वापस, हम उन्हें उनके लोक पहुँचाते हैं':...

‘पिछली सरकारें आतंकियों के मुकदमे लेती थीं वापस, हम उन्हें उनके लोक पहुँचाते हैं’: CM योगी की सपा के गढ़ में ललकार

''पिछली सरकारें आतंकवादियों का मुकदमा वापस लेती थीं, दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था, लेकिन हमारी सरकार में आतंकवादियों को उनके लोक में पहुँचाने का कार्य होता है।''

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (9 नवंबर 2021) को बदायूँ जिले में 1328 करोड़ की 359 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। यहाँ उन्होंने समाजवादी पार्टी का गढ़ रही बदायूँ की सहसवान सीट के क्षेत्र में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड, PM आवास योजना में चाबी एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक/स्वीकृति-पत्र वितरित किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए उन पर जमकर हमले किए।

गौरतलब है कि CM योगी उत्‍तर प्रदेश की उन सभी सीटों पर जनसभा कर रहे हैं, जहाँ बीजेपी थोड़ी कमजोर है। बदायूँ की 6 विधान सभा सीटों में से 5 इस समय बीजेपी के खाते में है, लेकिन सहसवान पर सपा का कब्‍जा रहा। यही वजह है कि सीएम योगी उन सभी जगह अपनी रैलियाँ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले करके उनके लिए अलग से विकास योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा, ”पिछली सरकारें आतंकवादियों का मुकदमा वापस लेती थीं, दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था, लेकिन हमारी सरकार में आतंकवादियों को उनके लोक में पहुँचाने का कार्य होता है।”

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री इन दिनों पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दौरा कर रहे हैं। उसी कड़ी में आज उन्होंने बदायूं का दौरा किया। उन्होंने आगे कहा, “पहले नौकरी निकलती थी, तभी एक परिवार वसूली के लिए निकल जाता था। नियुक्ति के नाम पर पैसा वसूला जाता था, लेकिन नियुक्ति नहीं होती थी क्योंकि धाँधली के बाद कोर्ट स्टे लगा देता था। साढ़े चार साल में 4.5 लाख लोगों को नौकरी मिली है जिन पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता है।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुफ़्त राशन योजना को लेकर भी बोला। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने कोरोना के समय मुफ़्त राशन दिया था। राज्य सरकार ने तय किया है कि इसे होली तक दिया जाए। इसके तहत अंत्योदय परिवार कार्ड धारकों को 35 किलो गेहूँ या चावल दिया जाएगा साथ ही 1-1 किलो दाल, खाद्य तेल, चीनी और नमक हर परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा।”

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (8 नवंबर 2021) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने ‘गुंडों’ को चेताया और कहा, ”जो हमारी बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करेगा, उसकी पीढ़ियाँ भूल जाएँगी कैसे दंगा होता है।” उन्होंने बिना नाम लिए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर हमले किए और मुजफ्फरनगर दंगे की याद दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास में दंगाइयों को सम्मानित किया जाता था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ईसाई बनाने के लिए लोगों को गाँव से दिल्ली की ‘कल्याण सभा’ में ले गया था कैलाश, यूँ ही नहीं हाई कोर्ट को कहना...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि यदि धर्मांतरण वाले धार्मिक आयोजनों को नहीं रोका गया तो देश की बहुसंख्यक आबादी एक दिन अल्पसंख्यक बन जाएगी।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नहीं लगी है कुलविंदर कौर की ड्यूटी, जारी है विभागीय जाँच: सस्पेंशन खत्म होने के दावों का CISF ने किया खंडन,...

सुरक्षा एजेंसी ने मीडिया के दावों को नकारते हुए कहा था कि कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित हैं और उनके खिलाफ विभागीय जाँच भी चल रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -