Sunday, September 8, 2024
Homeराजनीतिहाथ-पाँव काम नहीं करते.. बोल भी नहीं सकते... लेकिन जज्बा ऐसा कि PM मोदी...

हाथ-पाँव काम नहीं करते.. बोल भी नहीं सकते… लेकिन जज्बा ऐसा कि PM मोदी भी हो गए मुरीद, पाँव की उँगलियों से पेंटिंग बनाने वाले आयुष कुंडल

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार (24 मार्च 2022) को ट्विटर पर एक ऐसे शख्स को फॉलो किया, जिसे पेंटिंग में महारत हासिल है। वह कोई और नहीं, बल्कि 25 साल का दिव्यांग आयुष कुंडल है। पीएम ने आज उससे मुलाकात कर उसे भरपूर प्यार और आर्शीवाद दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने उसके साथ ट्विटर हैंडल दो तस्वीरें साझा कीं। इसमें वह प्रधानमंत्री के साथ स्वामी विवेकानंद की एक पेंटिंग के साथ नजर आ रहे हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूँ।”

इस ट्वीट के बाद पीएम मोदी ने एक और ट्​वीट किया, “आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप आयुष कुंडल की पेंटिंग को जरूर देखें। आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिसमें उनकी जिंदगी के अलग-अलग रंग समाहित हैं।” पीएम ने आयुष के यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया है।

जानकारी के मुताबिक, आयुष कुंडल (Aayush Kundal) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खरगोन (khargone) जिले के बड़वाह के निवासी हैं। आयुष जन्मजात विकारों के चलते अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते हैं। उनके हाथ भी काम नहीं करते हैं। वह बोल भी नहीं सकते हैं, लेकिन आयुष अपने पैरों की उँगलियों से बेहतरीन पेंटिंग बनाते हैं। यही कारण है कि इतनी शारीरिक कमियों के बावजूद उनके हुनर ने सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी।

आयुष के यूट्यूब चैनल पर उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग के कई वीडियो हैं। इन वीडियो को हजारों लोगों ने पसंद किया और उनकी सराहना भी की है। पीएम मोदी से पहले वह बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से भी मिल चुके हैं। यही नहीं, उन्होंने उनकी पेंटिंग भी बनाई है, जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।

बता दें कि वर्ष 2022 में आयुष ने अपने परिजनों के साथ मुंबई जाकर अमिताभ बच्चन को उनके बंगले पर यह पेंटिंग उन्हें भेंट की थी। बिग बी भी इस बच्चे की कला को देखकर अभिभूत हो गए थे. अमिताभ ने आयुष की पेंटिंग को ट्विटर पर शेयर कर उनकी कला की सराहना की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -