जम्मू के डोडा जिले के भद्रवाह में नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी देने वाले इस्लामी प्रचारक आदिल गफूर गनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह एलान गनी ने एक मस्जिद से किया था। इस बयान के बाद इलाके में तनाव फ़ैल गया था। गिरफ्तारी रविवार (12 जून, 2022) को हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भद्रवाह में कर्फ्यू लगा दिया गया है। एक हिन्दू युवक पर भी मुस्लिमों के पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगा है। इसी के चलते दोनों पक्षों में तनाव है। खुद पर FIR दर्ज होने के बाद आदिल गफूर गनी ने अपने बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था।
गफूर ने माफ़ी माँगते हुए कहा था, “हमारे नबी का मामला था और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था। हम कानून में विश्वास रखते हैं। मेरा भाषण आधा-अधूरा दिखाया गया है। हालाँकि हमें बोलना नहीं था लेकिन मैं जज्बाती हो गया था। मैंने किसी खास समुदाय को टारगेट नहीं किया लेकिन अगर किसी की भावनाएँ आहत हुई हों तो मैं उनसे माफ़ी माँगता हूँ।”
जम्मू में मस्जिद से मौलाना आदिल गफूर गनई ने हिजाब का विरोध करने वालों को दी सिर काटने की धमकी@deepduttajourno ने #AdilGafoorGanai से की बातचीत@PreetiNegi_ @AnchorAnurag pic.twitter.com/MgEq9tXgO1
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) June 10, 2022
आदिल गफूर का भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस दौरान एक भीड़ ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगा रही थी। इस दौरान हिन्दुओं को गौ मूत्र पीने वाला कहा गया था।
भद्रवाह की जामिया मस्जिद से जिहा_दियों ने जमकर हिन्दुओं को गाली दी,
— Ritam | ऋतम् (@TheRitamApp) June 9, 2022
गौ-माता का अपमान किया साथ ही नूपुर शर्मा और आशीष कोहली को गालियां तक दे दीं। #NupurSharma pic.twitter.com/858wa8pele
इसी वीडियो में आदिल ने कहा था, “गाय का पेशाब पीने वालों का, गोबर के अंदर नहाने वालों की हैसियत ही क्या है दुनिया में ? इनको जो रिज़्क़ मिलता है हमारी दहशत से मिलता है। इनको जो हवा मिलती है हमारी बरकत से मिलती है। इनको जो दरिया से पानी मिलता है, हमारी बरकत से मिलता है। वरना इनका वजूद क्या है ? भाइयों, वक्त हमें सर कलम करना भी सिखाती है। इसलिए बातों को जेहन में बिठा दो कि हम खामोश तब तक हैं, जब तक कि हमारा बर्दाश्त कायम है। बर्दाश्त के बाहर निकल गए तो फिर नूपुर शर्मा क्या, वो आशीष कोहली कुत्ता क्या, वो नूपुर शर्मा ‘गंदी’ क्या, उनके सर कहीं और धड़ कहीं और मिलेंगे।”
इस वीडियो के वायरल होने के बाद भद्रवाह में हालत काबू करने के लिए सेना उतारनी पड़ी थी। घटना की जाँच के लिए SIT गठित की गई थी और कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई थी।