Saturday, September 21, 2024
Homeदेश-समाजहाथ में तिरंगा लेकर 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे, वीडियो भी बनाया: यूपी पुलिस ने...

हाथ में तिरंगा लेकर ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे, वीडियो भी बनाया: यूपी पुलिस ने फैजान, शादाब और मोअज्जम के खिलाफ दर्ज किया मामला

बताया जा रहा है कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। थाना लोहामंडी में तीन युवकों के खिलाफ धारा 153 बी के तहत केस दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो आगरा (Agra) का बताया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार (15 अगस्त, 2022) को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आगरा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। पत्रकार रजनीश पांडे ने इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “ऐसे गधों के हरकतों से पूरा कौम बदनाम होता है। देखते है आगे योगी आदित्यनाथ की यूपी पुलिस क्या करती है। बुलडोजर से ही मामला निपट जाए तो अच्छा है। ये मामला आगरा का है।” इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी काफी आक्रोश व्यक्त किया है।

इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर आगरा पुलिस को टैग करते लिखा, “कृपया जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करें।”

इसके बाद आगरा पुलिस (Agra Police) ने ट्वीट किया, “थाना लोहामंडी पुलिस टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।” बताया जा रहा है कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। थाना लोहामंडी में तीन युवकों के खिलाफ धारा 153 बी के तहत केस दर्ज किया है। इनके नाम फैजान, शादाब और मोअज्जम है। पाकिस्तान जिंदाबाद नारे का यह वीडियो महज 3 सेकंड का है। पुलिस वीडियो की गहनता से जाँच पड़ताल कर रही है।

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि तिरंगा जुलूस के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे का एक वीडियो सामने आया है। इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जाँच के बाद सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब फैक्टचेक नहीं कर सकती केंद्र सरकार: जानिए क्या है IT संशोधन नियम 2023 जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया ‘असंवैधानिक’, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता...

सोशल मीडिया और ऑनलाइन तथ्यों की जाँच के लिए केंद्र द्वारा फैक्ट चेकिंग यूनिट बनाने को बॉम्बे हाई कोर्ट ने संविधान का उल्लंघन बताया।

बेटे की सरकार में तिरुपति की रसोई में ‘बीफ की घुसपैठ’, कॉन्ग्रेस पिता के शासन में इसी मंदिर में क्रॉस वाले स्तंभ पर हुआ...

तिरुपति लड्डू से पहले 2007 में आरोप लगाया गया था कि TTD ने मंदिर के एक उत्सव के लिए जिन स्तम्भ का ऑर्डर दिया है, वह क्रॉस जैसे दिखते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -