लाल सिंह चड्ढा फिल्म के फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपने एक बयान के चलते चर्चा में आई हैं। उन्होंने अपने ‘जब वी मेट’ वाले किरदार को याद दिलाते हुए कहा है कि उनके गीत कैरेक्टर के कारण ‘हरेम पैंट्स’ और ‘भारतीय रेलवे’ को बहुत फायदा हुआ था।
उन्होंने ‘केस तो बनता है’ के एपिसोड में मजाकिया लहजे में कहा, “वैसे मेरे गीत का रोल प्ले करने के बाद हरेम पैंट की बिक्री और भारतीय रेलवे का राजस्व, दोनों बढ़ गए थे।”
एपिसोड में वकील के किरदार में नजर आने वाले वरुण शर्मा ने जब करीना से कहा कि वो अपनी कोर्ट अप्वाइंटमेंट्स को गंभीरता से लें, तो इस पर करीना ने कहा, “अब तू सिखाएगा मुझे, सिखड़ी हूँ मैं भटिंडा की, सब आता है मुझे, ट्रेन पकड़ने से लेकर केस जीतने तक।”
जब वी मेट में करीना और ट्रेन का रोल
बता दें कि करीना कपूर ने जिस फिल्म को लेकर अपनी तारीफें की हैं, वो जब वी मेट साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था। इसमें करीना कपूर ने एक सिख लड़की ‘गीत’ का किरदार निभाया था।
गीत फिल्म में बेहद बातूनी लड़की दिखाई गई थी। जो चलती ट्रेन में किसी अंजान आदित्य कश्यप (शाहिद कपूर) से जी भर के बात कर लेती है और आधी रात में जब उठती है तो उसको वहाँ न देख ट्रेन छोड़ देती है। इस तरह फिल्म की कहानी ट्रेन से शुरू होती है।
साल 2007 में शाहिद-करीना की यह फिल्म वाकई सुपरहिट गई थी। मगर, इसकी वजह से भारतीय रेलवे को राजस्व में कोई फायदा नहीं मिला था, ये बात आँकड़ों के ग्राफ से स्पष्ट होती है। देख सकते हैं कि 2007-2008 के बीच ग्राफ में कोई अलग बढ़त नहीं है।
अब नहीं रहा करीना कपूर का जादू, लाल सिंह चड्ढा सुपर फ्लॉप
गौरतलब है कि एक समय में करीना कपूर को दर्शक उनके रोल्स के कारण काफी पसंद करते थे। लेकिन, लोगों में अब उनके लिए वैसा क्रेज नहीं है। हाल में रिलीज ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने ये बात साफ कर दी। करीना कपूर के पुराने बयानों को देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें ‘बॉयकॉट’ किया और लाल सिंह चड्ढा एक बिग फ्लॉप साबित हुई। करीना ने इस बीच लोगों से कहा भी कि वो चाहती है कि लोग उनकी फिल्म को देखें, हालाँकि उनकी अपील का कोई असर सिनेमाघरों में नहीं दिखा। नतीजन 180 करोड़ रुपए में बनी फिल्म को लेकर अंदाजा है कि ये मात्र 60-70 करोड़ रुपए की कमाई के बाद सिमट जाएगी।