Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश-समाजआफताब ने पुष्पेंद्र बन की शादी, गर्भवती होने पर मुहर्रम के दिन खुला मुस्लिम...

आफताब ने पुष्पेंद्र बन की शादी, गर्भवती होने पर मुहर्रम के दिन खुला मुस्लिम होने का राज: दुधमुँही बच्ची ले पूजा सिंह माँग रहीं न्याय

अपने पति के यहाँ मृतक के मुस्लिम तौर-तरीकों से हो रहे अंतिम संस्कार पर जब पूजा ने सवाल किया, तब भी पुष्पेंद्र बने आफ़ताब ने खुद को हिन्दू ही बताया। मुहर्रम के दिन लेकिन आफ़ताब के मुस्लिम होने की पोल खुल गई।

झारखंड के गढ़वा में लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है। यहाँ पूजा सिंह नाम की लड़की ने आफताब अंसारी नाम के युवक पर खुद को पुष्पेंद्र नाम से धोखे में रख कर शादी करने और 3 साल बाद बेसहारा करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने पति और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत शनिवार (10 सितम्बर 2022) को दर्ज करवाई गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला श्री बंशीधर नगर प्रखंड का है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन थानाक्षेत्र के गुरमा गाँव की मूलनिवासी हैं पूजा। उन्होंने बताया कि उसके पड़ोस में दवा की दुकान पर आफ़ताब अंसारी रहता था। बताया जा रहा है कि वकील अंसारी का बेटा आफ़ताब पूजा सिंह से अपना नाम पुष्पेंद्र बताता था। इस दौरान दोनों की मुलाकात होने लगी और धीरे-धीरे ये मुलाक़ात प्यार में बदल गई। आफ़ताब मूल रूप से झारखंड के गढ़वा मेराल थाना क्षेत्र के सोहबरिया गाँव का रहने वाला है।

पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक आफ़ताब से मुलाकात के 6 माह बाद दोनों ने शादी कर ली थी और पड़ोस के ही जिले मिर्जापुर के लालगंज में जाकर दोनों एक साथ रहने लगे। यहाँ दोनों एक किराए के मकान में लगभग 2 साल साथ रहे। इस बीच साल 2020 में पूजा गर्भवती हुई तो आफ़ताब उससे दूरी बनाने लगा। पूजा के मुताबिक इस दौरान जुलाई 2021 में उसने एक बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि इस बीच दोनों के बीच आए दिन झगड़े भी होने लगे थे।

आफ़ताब के मुस्लिम होने की जानकारी पर पूजा ने कहा कि एक बार उसके गाँव में किसी की मौत पर दोनों साथ झारखंड गए थे। वहाँ मृतक के मुस्लिम तौर तरीकों से हो रहे अंतिम संस्कार पर उसे शक हुआ तो उसने आफ़ताब से इस बावत सवाल किया। आरोप है कि इस सवाल के जवाब में पुष्पेंद्र बने आफ़ताब ने खुद को हिन्दू ही बताया। पूजा के अनुसार आफताब उसे फिर से मुहर्रम में अपने घर लाया, तब उसे आफ़ताब के मुस्लिम होने की जानकारी हुई। बताया जा रहा है कि इसके चलते दोनों में काफी झगड़ा हुआ था।

पूजा ने बताया कि धर्म छिपा कर की गई शादी की पोल खुलने के बाद आफ़ताब के गाँव में पंचायत हुई। पंचायत में आफ़ताब ने पूजा को अपने साथ रखना स्वीकार किया। इस पंचायत के बाद आफ़ताब पूजा को फिर से लेकर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर चला आया। आरोप है कि मिर्जापुर में आफ़ताब ने लगातार पूजा को प्रताड़ित किया और सप्ताह भर में ही वो पूजा को छोड़ कर फरार हो गया।

उसी के बाद पूजा आफ़ताब को खोजते हुए शुक्रवार को उसके गाँव पहुँची। पूजा के मुताबिक आफताब के गाँव में उसके ससुराल वालों ने उनके साथ बेहद दुर्व्यवहार किया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। बताया जा रहा है कि तब से पूजा अपनी अबोध बच्ची के साथ दर-दर भटक रही है। मामले की शिकायत पुलिस में की गई है, जिस पर जाँच की जा रही है। बताया जा रहा है कि झारखंड पुलिस ने पूजा को उत्तर प्रदेश में शिकायत करने की सलाह देकर भेज दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कनाडा की सड़कों पर सनातनियों का सैलाब, लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे: हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर PM मोदी ने दिया सख्त संदेश,...

कनाडा में सैंकड़ों हिंदुओं ने सड़कों पर उतर अपना गुस्सा जाहिर किया। वहीं जोर-जोर से 'जय श्रीराम' की नारेबाजी भी हुई।

नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ सूर्य उपासना का 4 दिन का अनुष्ठान: विस्तार से जानिए क्यों होता है छठ, क्या हैं इसके तात्पर्य

5 नवंबर, 2024 से नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है। 7 नवंबर तारीख को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। 8 नवंबर को उगते सूर्य को।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -